संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की पुण्यतिथि (शहीद दिवस)पर कांग्रेस भवन पाली में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष जीवराज बोराणा के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की तश्वीर पर कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर ब्लॉक मुख्यालय पर गांधी जी की तश्वीर के साथ ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।  ईस दौरान विधानसभा चुनाव प्रत्याशी महावीरसिंह सुकरलाई, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष  मोहन हटेला, पूर्व जिलाध्यक्ष अज़ीज़ दर्द, प्रदेश कांग्रेस सचिव भूराराम सिरवी, पूर्व शहर अध्यक्ष  प्रकाश सांखला, सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी,पूर्व सभापति मांगीलाल गांधी, पार्षद एवं स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भँवर राव, पार्षद एवं कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव आमीन अली रंगरेज़, राजू सोलंकी, प्रवीण कोठारी, मंडल अध्यक्ष हाजी बाबू भाई गोरी, रघुनाथ सिंह मंडली, अशोक गौड़, चेलाराम मेघवाल, रमेश सीरवी...
चित्र
 भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।  ल

भामाशाह परिवार द्वारा करवाया जाएगा खुडाला फालना स्कूल का रंगरोगन

चित्र
 भामाशाह परिवार द्वारा करवाया जाएगा खुडाला फालना स्कूल का रंगरोगन  29 जनवरी फालना। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, खुडाला फालना के संपूर्ण विद्यालय भवन परिसर का रंग रोगन का कार्य करवाने का मातृश्री बदामी बाई दलीचंद जी लोढ़ा परिवार ने हाथ में लिया । फालना बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एसएमसी सदस्य अमित मेहता ने बताया कि पूर्व में भी इस स्कूल में भामाशाह लोढा परिवार ने बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए दो कक्षा कक्ष का निर्माण करवाकर स्कूल को भेंट किए गए थे । भामाशाह रमेश लोढ़ा ने विद्यालय में कलर कार्य हेतु कलर अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान मुंबई से भेजने की स्वीकृति दी । इस अवसर पर संस्था प्रधान एवं एसएमसी सदस्यों ने उनका एवं उनकी धर्मपत्नी का साफा माला एवं शाल के साथ बहूमान किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान कविता गहलोत ने नगर पालिका अध्यक्षा ललिता रमेश शाह ,नगरपालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल पार्षद देवेंद्र सिदावत, अंशुमान गोयल,राकेश अग्रवाल, साहिल जैन,रोहित राज तिवारी, लीलाधर त्रिवेदी,शिवलाल चंदेल ने भामाशाह परिवार का विद्यालय के विकास में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त ...

पाली अरबन को ऑपरेटिंव बैंक में जिनेन्द्र जैन की पूरी टीम को निर्विरोध घोषित हुई

चित्र
 पाली अरबन को ऑपरेटिंव बैंक में जिनेन्द्र जैन की पूरी टीम को निर्विरोध घोषित हुई
चित्र
 पाली, 28 जनवरी।  पाली महिला टीम प्रथम बार राज्य स्तरीय  हॉकी प्रतियोगिता के लिए जयपुर जाएगी।                    संघ सचिव सत्यनारामण सिंह राजपुरोहित पुनाडिया ने बताया कि  पाली जिला हाॅकी संघ के अध्यक्ष महिपाल सिंह निम्बाडा के अथक प्रयास से प्रथम बार पाली महिला टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी  जो एक ऐतिहासिक  है जिसमें  हनवन्त सिहं, मनीष शर्मा  व जोधाराम  उनकी पुरी टीम के सदस्यों ने महिला खिलाडियों के अभिभावकों से बात कर खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजने का निर्माणय लिया।जयपुर में 13वीं राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता 29/1/2023 से 31 /1/ 2023 तक आयोजित होने जा रही है उक्त प्रतियोगिता में पाली जिले की 18सदस्य दल (टीम) अपना प्रतिनिधित्व करेगी टीम मैनेजर राज्जो बाई  शारीरिक शिक्षीका रा. मां. वि.  सियाट पाली,  टीम कोच निहारिका शक्तावत शारीरिक शिक्षीका रा. मां. वि.धाकड़ी पाली।

भामाशाह ने स्कूली बच्चो को बेग किए वितरित

चित्र
 भामाशाह ने स्कूली बच्चो को बेग किए वितरित रानी उपखंड क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व नव जीवन विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह बाबूलाल व राजेश सीरवी पुत्र मगाराम सीरवी की तरफ से उनकी माता जी सुखी देवी  ने स्कूली बच्चो के लिए बेग वितरित किए ।जिसको लेकर स्कूली स्टाफ द्वारा भामाशाहओ का माला पहनाकर बहुमान किया गया।जिसको लेकर स्कूल व बच्चो ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भामाशाह को प्रेरित करने वाले राजपाल सिंह राजपुरोहित व राजेश वैष्णव का भी स्कूल की ओर से आभार व्यक्त किया । इस मौके पर कार्यवाहक प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार अग्रवाल।दिलीपसिंह राव। महावीरसिंह कुम्पावत । रूपाराम बोस। कृष्ण कुमार ।  हंसाराम मेघवाल । सुगनसिंह ।प्रवीण रांगी,प्रवीण बावल। हीरालाल वर्मा।मनीष बावल। राजेश वैष्णव । आदि मौजूद।
चित्र
 देवली पाबूजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह हर्ष उल्लास के साथ हुआ एव समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच नारायण लाल विशिष्ट अतिथि उपसरपंच नाथूलाल एवं समारोह की अध्यक्षता - तुलसाराम जी मकवाना ने कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने एवं भामाशाह ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों का नाटकीय प्रस्तुतियां देकर सभी को मन मोहित किया समारोह में सभी भामाशाह को माला पहना कर के समान किया एवं बच्चों को पुरस्कार वितरण किया एव  विद्यालय के संस्था प्रधान विद्यालय की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी धन्यवाद ज्ञापित किया मंच संचालन जगाराम परिहार ने किया इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के स्टाफ पूनम शर्मा जगाराम परिहार सुरेंद्र ज्योति भामाशाह मुन्नालाल महेंद्र माली जबर सिंह तुलसाराम चौधरी ओमाराम चौधरी केवल चंद परमार ओम प्रकाश वार्ड पंच पी ई ई ओ मांगीलाल पुच्छल विद्यालय के बच्चों को पेन कॉपी एव फार्स्ट सेकंड तृतीय आने वाले बच्चों को मोमेंटो द...

जयपुर: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान

चित्र
 जयपुर: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान हमें मिशन 156 लेकर चलना चाहिए, कहा हमने मिशन 156 शुरू कर दिया है, पहले भी 1998 में हम 156 सीट लेकर आए थे, गहलोत बीजेपी के पोस्टर पर वसुंधरा राजे को जगह पर बोले, बीजेपी किसे तरजीह देती है यह हमारा सरोकार नहीं, यह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है - गहलोत, सीएम गहलोत ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धिया।

लूट के लिए वृद्वा की हत्या से जुडा़ मामला

चित्र
 लूट के लिए वृद्वा की हत्या से जुडा़ मामला राजसमंद- 24 घंटे बाद प्रशासनिक समझाइश लाई रंग,,पोस्टमार्टम के लिए माने ग्रामीण कल दिनदहाडे़ लूट के लिए की थी वृद्धा की हत्या, जल्द खुलासा करने के आश्वासन पर माने ग्रामीण सूरज बाई की कल हत्या कर ले गए थे जेवरात,आमेट के काजीगुड़ा कलां में हुई थी घटना

पीएम मोदी का कल राजस्थान दौरा,

चित्र
पीएम मोदी का कल राजस्थान दौरा,   भीलवाड़ा के आसींद जाएंगे पीएम मोदी, मालासेरी में पीएम मोदी करेंगे मंदिर में दर्शन, मंदिर में 48 सीढ़ियां चढ़कर दर्शन को लेकर विवाद, अब सीढ़ियों को हटाकर बनाया जाएगा रैंप, 48 सीढ़ियों में से हटाई जाएगी 20 सीढ़ियां मौके पर सीढ़ियां तोड़ने का काम शुरू
चित्र
 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2023 को उपखंड स्तर पर प्रेरणा सिंह डोडिया पुत्र श्री भिक सिंह डोडिया निवासी नारलाई एवम स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देसूरी की छात्रा द्वारा लगातार खेल में 17 वर्षीय हॉकी टीम एवं 19 वर्षीय खो खो टीम में राज्य स्तर पर चयन होने पर श्रीमती देवयानी, उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट महोदया द्वारा प्रशस्ति पत्र और ईनाम देकर सम्मानित किया गया इनके कोच श्रीमती  धापू कुंवर राजपूत शारीरिक  शिक्षिका द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रशस्ति पत्र एवं  उपखंड स्तर पर सम्मानित होने  पर  विद्यालय एवं नारलाई गाँव मैं खुशियों का माहौल बनाना रहा

सीएम अशोक गहलोत ने किया एलान

चित्र
 देवनारायण जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित सीएम अशोक गहलोत ने किया एलान पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले अवकाश घोषित सीएम गहलोत का गुर्जरों को साधने का प्रयास

सदस्यता नवीनीकरण प्रपत्र जमा कराने के निर्देश

चित्र
  सदस्यता नवीनीकरण प्रपत्र जमा कराने के निर्देश  पाली, 27 जनवरी। नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1968 के तहत 3 वर्ष की सदस्यता अवधि पूर्ण करने वाले नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को सदस्यता समाप्त होने से पूर्व सदस्यता नवीनीकरण प्रपत्र मय दस्तावेज के कार्यालय नियंत्रक (जिला कलेक्टर) नागरिक सुरक्षा में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग एवं उपखंड अधिकारी पाली श्री ललित गोयल ने बताया कि नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1968 के तहत नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों का मनोनयन 3 वर्ष के लिए ही किया जाता है। जिन स्वयंसेवकों की सदस्यता के 3 वर्ष पूर्ण हो गए हैं वे सदस्यता नवीनीकरण प्रपत्र मय पुलिस सत्यापन, चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र (50 रुपये मूल्य के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प ) के साथ जमा कराना सुनिश्चित करें।

आदर्श ग्रुप नाड़ोल ने पानी की बोतलों का किया गया वितरण

चित्र
 आदर्श ग्रुप नाड़ोल ने पानी की बोतलों का किया गया वितरण  रानी क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  जीवन्द कलां ,नव जीवन विद्या मंदिर , व आंगनवाड़ी संख्या 1 व 2 में भी पानी की बोतलें वितरित की।  आदर्श ग्रुप नाड़ोल की ओर से एक अनूठी पहल देखने को मिली है ।जिसको लेकर इस ग्रुप की ओर से स्कूली बच्चो को पानी की बोतलों का वितरण किया है। जिसको को लेकर मंच की ओर से सभी ग्रुप सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया तथा सभी स्कूली स्टाफ व ग्रामीणों ने उनको आभार व्यक्त किया। रिपोर्ट जुगल किशोर बावल

धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

चित्र
 रानी उपखण्ड के स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुडा रूप सिंह में 74 वॉ गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रकाश पाल सिंह ने बच्चों के लिए स्वेटर की घोषणा की तथा रमेश कुमार पुत्र कानाराम ने बच्चों के लिए बैग  वितरित किए तथा रमेश कुमार पुत्र मना राम आदरा की तरफ सेसांस्कृतिक प्रोग्राम में बच्चों के लिए गिलास और प्लेट वितरित की गई एवं रमेश कुमार सन ऑफ कानाराम जी की तरफ से बच्चों के लिए बूट और मौजों की घोषणा की गई तथा बच्चों ने बढ़-चढ़कर सांस्कृतिक प्रोग्राम की झलकियां प्रस्तुत की |

350 सेवा बस्ती विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर व शिक्षण सामग्री वितरित की

चित्र
 350 सेवा बस्ती विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर व शिक्षण सामग्री वितरित की बाली गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सेवा भारती की प्रेरणा से श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई, श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल बाली एवं श्री वैष्णो देवी माता मंडल मुंबई बाली के संयुक्त तत्वधान में 350 सेवा बस्ती विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर व शिक्षण सामग्री पेंसिल, रबर, स्वैप्नर, स्केल आदि का वितरण कार्यक्रम रखा गया।  बाली जैन मित्र मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र परमार ने बताया की आंगनवाड़ी बाली, बेड़ा 2 केंद्र, कोठार, लुंडाडा , लालपुरा में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। स्वेटर लाभार्थी मातुश्री पुष्पा बाई विमलचंद बागरेचा ,मातुश्री जराबी बाई केशरीमल राठौड़, जितेंद्र सिरोया, भरत छाजेड़ परिवार रहे।  कार्यक्रम को सफल बनाने में लालाराम प्रजापत, जयंतीलाल मीणा जिला परिषद सदस्य, दिनेश मीणा, जवाराराम मीणा सरपंच, कपूर मीणा सरपंच प्रतिनिधि, उदय सिंह, रंजित मालवीय, प्रकाश त्रिवेदी, नीरज गर्ग, पबाराम मीणा, नेनाराम प्रजापत उपस्थित रहे। फोटो केप्शन सेवा बस्ती विद्यार्थियों वितरित की गई स्वेटर व शि...

कोविड 19 मे उत्कृस्ट कार्य करने पर नर्सिंग ऑफिसर परिहार ज़िला स्तर पर सम्मानित -

चित्र
 कोविड 19 मे उत्कृस्ट कार्य करने पर  नर्सिंग ऑफिसर परिहार ज़िला स्तर पर सम्मानित - खिवाड़ा 27 जनवरी -  निकटवर्ती जोजावर के राजकीय अस्पताल मे कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर रमेश चंद परिहार द्वारा कोविड 19 मे उत्कृष्ट कार्य कार्य करने  पर विधायक खुशवीर सिँह के अथक  प्रयासों से 26 जनवरी को ज़िला स्तर पर प्रभारी मंत्री टीकाराम जुली व ज़िला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा परिहार को प्रश्नस्ती पत्र देकर सम्मानित करने पर नर्सिंग ऑफिसर परिहार व जोजावर अस्पताल के डॉ विक्रम सिंह,  डॉ कमल जोशी,लक्ष्मीनारायण दवे,  लक्ष्मनराम, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुशीला परिहार,नरेंद्रसिंह, दशरथसिंह, दातारसिंह,पूजा शर्मा, कमलेश यादव, नर्सिंग ऑफिसर भोपालराम व ग्रामीणों ने विधायक खुशवीर का आभार प्रकट किया,

रीछों के हमलों को लेकर एसडीएम से चर्चा की

चित्र
 रीछों के हमलों को लेकर एसडीएम से चर्चा की देसूरी। पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद पाल सिंह मेघवाल ने शुक्रवार को क्षेत्र में बढ़ते जा रहे रीछों के हमलों की वारदातों से उपखंड अधिकारी श्रीमती देवयानी को अवगत कराते हुए इन्हें काबू करने के समुचित उपाय करने की मांग की। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मिसरू खान पठान के साथ उपखंड अधिकारी से भेंट कर मेघवाल ने बताया कि क्षेत्र के बागोल,कोट सोलंकियान,सुमेर व मांडीगढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्रों में रिछो की बहुतायत हैं और इनकी पहुंच आबादी क्षेत्रों में भी हो गई,जिससे लोगों पर हमलावर हो गए है और ऐसी हिंसक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों पर हमले के बाद पीड़ित व्यक्ति को मिलने वाला मुआवजा भी नाकाफी हैं। उसे बढ़ाया जाए।  साथ ही हिंसक वन्य जीवों के आबादी क्षेत्रों में दिखाई देने पर वन विभाग आसपास के गांवों में लाउड स्पीकर से चेतावनी दे। जिससे आबादी क्षेत्र के रहवासी सतर्क हो सके। बता दे कि गुरुवार को कांकलावास में दो रीछों ने एक किसान पर हमला कर उसका सिर,आंखे और मुंह नौच लिया।  जिसे देसूरी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कि...

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पाली से हुआ शुरू

चित्र
 ‘’हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ हेतु  पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  जीवराज बोराणा की अध्यक्षता एवं अभियान की जिला समन्वयक श्रीमती संगीता बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेस भवन पाली में बैठक हुई॥ ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान" की बैठक में पूर्व सभापति केवलचंद गुलेच्छा, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष  मोहन हटेला, रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कँवर राजपुरोहित, पूर्व शहर अध्यक्ष  प्रकाश साँखला, ब्लॉक समन्वयक  हेमाराम पटेल, वरिष्ठ नेता  मोटू भाई, केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष  शिशुपालसिंह निम्बाड़ा, महिला आयोग सदस्य श्रीमती सुमित्रा जैन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद भँवर राव, पार्षद एवं प्रदेश सोशल मीडिया विभाग महासचिव आमीन अली रंगरेज़, सेवादल जिलाध्यक्ष  प्रकाश चौधरी, अभिलाष पिल्लई, ओ बी सी जिलाध्यक्ष  गोविंद बंजारा,मण्डल अध्यक्ष  रघुनाथसिंह मंडली,  शकील नागोरी, श्री राजू सोलंकी, श्री चेलाराम मेघवाल, पूर्व उपसभापति श्रीमती शमीम मोतीवाला, पार्षद  सन्तोखसिंह बाजवा,  इंसाफ घोसी,  शहजाद शेख,  राजेन्द्र मेघव...

मेवाड़ ब्रॉडगेज रेल लाइन के लिए एक दसक से ज्यादा का प्रयास सफल हुआ - प्रकाश मांडोत

चित्र
 मेवाड़ ब्रॉडगेज रेल लाइन के लिए एक दसक से ज्यादा का प्रयास सफल हुआ - प्रकाश मांडोत प्रकाश मांडोत ने बताया मेवाड़ रेल विकास परिषद बैंगलोर ने मारवाड़ और मेवाड़ की आवाज बनकर ये मेवाड़ मारवाड़ रेल गेज रूपांतरण परियोजना और ब्रॉडगेज कनेक्टिविटी के लिए एक दसक पहले अभियान का लीड लिया और तब से निरंतर काम करते रहा हे रेलवे भारत की जीवन रेखा है और मारवाड़ मेवाड़ रेल लाइन मेवाड़ क्षेत्र का जीवन है क्योंकि यह मारवाड़ मेवाड़ मालवा पाकिस्तान सीमा क्षेत्रों को जोड़ता है और हमारे रक्षा बलों को लाभ देगा जो पुरुषों और सामग्रियों के आवागमन में तार्किक रूप से महत्वपूर्ण है और ब्रॉडगेज रेल लाइन पूरे भारत और सभी को राज्य, नई दिल्ली भारत की राजधानी व्यापार, उद्योग पर्यटन तीर्थयात्रा केंद्र और आर्थिक गतिविधियों और विकास को बढ़ावा मीलेगा . मेवाड़ रेल विकास परिषद बैंगलोर का मारवाड़ जंक्शन मावली जंक्शन आमान परिवर्तन रेल परियोजना के लिए एक दसक से ज्यादा समय से निरंतर प्रयास सफल हुआ।  रेलवे मंत्रालय द्वारा स्वीकृति आदेश प्रकाश मांडोत अध्यक्ष रेल विकास परिषद बैंगलोर के मांग फेज 1 नाथद्वारा देवगढ़ मदरिया वि...
चित्र
डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर द्वारा झालाना डूंगरी प्रांगण में आज गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया । प्रातः 11 बजे डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, (आईपीएस) अध्यक्ष महोदय ने ध्वजारोहण किया।  समारोह में श्री बी.एल. बैरवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री जी.एल. वर्मा, महासचिव, श्री नरेन्द्र अवस्थी, उपाध्यक्ष, श्री प्रशांत मेहरड़ा, सचिव, श्री राम निवास दहिया, सचिव, पूर्व अध्यक्ष श्री पीसी हाडी़या, जार अध्यक्ष श्री हरि वल्लभ मेघवाल, श्री लक्ष्मी नारायण वर्मा, संरक्षक, डॉ. महेंद्र आनंद, मीडिया प्रकोष्ठ के श्री महेश धावनीया, श्री बाबूलाल बैरवा, सचिव, श्री अशोक रोलन एवं करीब 300 ओर सदस्यों ने भी भाग लिया।  सभी टीवी मीडिया चेनल, समाचार पत्र/ पत्रिकाएं एवं अन्य समाचार माध्यमो से कार्यक्रम की जानकारी अपने समाचारों में शामिल करने का विनम्र अनुरोध है | कार्यक्रम की कुछ फोटो संलग्न है |  जी. एल. वर्मा, महासचिव

बांगड़ स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय समारोह

चित्र
 *हर्षोल्लास से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस* बांगड़ स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय समारोह *प्रभारी मंत्री  जूली ने किया ध्वजारोहण* *जिले भर में हुए आयोजन* पाली.  गणतंत्र दिवस की 74वी वर्षगाँठ गुरुवार को जिले भर में गरिमापूर्ण रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय बांगड़ स्टेडियम पाली में हुआ। इसमें जिले के प्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व कारागार विभाग मंत्री  टीकाराम जूली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने शहीद स्मारक पहुंच कर पुष्पचक्र अर्पित किया। इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।  गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह गुरुवार सुबह 9 बजे प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि  जूली ने पूर्ण सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया। पुलिस बैंड पर राष्ट्रगान की धुन के साथ देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात आरएसी, पुलिस, होमगार्ड और गाइड टुकडियों ने सधे हुए कदमों के साथ मार्चपास्ट किया। अनु...

ट्रक से टकराया टैंकर, दो की मौत

चित्र
 ट्रक से टकराया टैंकर, दो की मौत पाली राजस्थान पाली में केमिकल से भरा एक टैंकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया हादसे में टैंकर सवार ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसे में टैंकर में भरा केमिकल भी सड़क पर फैल गया। गुंदोज चौकीप्रभारी मंगलसिंह ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह काका होटल के पास हुआ। पत्थरों से भरे ट्रक से पीछे से टैंकर टकरा गया। हादसे में टैंकर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टैंकर से केमिकल भी सड़क पर बहने। हादसे में टैंकर में सवार ड्राइवर बाड़मेर जिले के जाटों की ढाणी (धुववा) सेडवा निवासी 32 साल का निम्बाराम पुत्र कालाराम जाट और जाटों की ढाणी बोली (सेडवा) निवासी 30 साल का भेराराम पुत्र राजूराम जाट गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले गए। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिनके शव बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए है और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया।

अत्यधिक पाले से खराब हुई रबी फसलों का मुआवजा दें सरकार- पारस गुर्जर

चित्र
 अत्यधिक पाले से खराब हुई रबी फसलों का मुआवजा दें सरकार- पारस गुर्जर *रजलानी सरपंच पारस गुर्जर ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन* निकटवर्ती गांव रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर ने अत्यधिक पाले से खराब हुई रबी फसलों का मुआवजा देने के लिए उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रजलानी गांव में गत दिनों अत्यधिक पाला पड़ने व शीतलहर चलने से खेतों में खड़ी रबी की फसलें बर्बाद हो गई है व साथ ही जीरा, इसबगोल व सरसों की खड़ी फसलों पर बर्फ जम जाने से अब ये फसलें पक नहीं सकेगी। किसान वर्ग अब खून के आँसू होने पर मजबूर है क्योंकि पहले तो खरीफ की पकी पकाई फसलों पर बारिश हो जाने से वह नष्ट हो गई थी व अब रबी की फसलों पर अत्यधिक पाला पड़ने से ये भी नष्ट हो चुकी है। इसके लिए रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर ने भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अत्यधिक पाले से खराब हुई रबी फसलों की गिरदावरी करके उचित मुआवजा दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा व कहा कि अत्यधिक पाले के कारण किसानों के खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी है। मैं सरपंच होने के नाते इस संकट के समय में गांव ...
चित्र
 वार्षिकोत्सव : राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खिंवाड़ा में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित  बालिकाएं सफलतम महिलाओं से ले प्रेरणा :- जीवाराम मकवाना खिंवाड़ा /पाली (विकास शर्मा) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव , भामाशाह सम्मान एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विधायक खुशवीर सिंह ने कहा कि छात्राएं परीक्षा से घबराएं नहीं बल्कि मुकाबला करें बालिकाएं अपना एवम् अपने देश का नाम रोशन करें विधायक बालिका विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे । उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण ने कहा की बदलते परिवेश में बालिकाओं को नियमित अध्ययन की सख्त आवश्यकता है । संस्था प्रधान जीवाराम मकवाना ने यह आह्वान किया की विद्यालय में हर गुरुवार को देश की सफलतम एवम् सफलता के आयाम को प्रेरित करने हेतु प्रार्थना सभा में प्रति गुरुवार को सफलतम  महिलाओं के कर्तित्व , व्यक्तित्व के बारे में उन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया है । रानी प्रधान श्याम कंवर मेड़तिया रानी उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भवानी सिंह राणावत...

किशनपुरा ग्राम में सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्राम सभा का आयोजन

चित्र
 आज दिनांक 24 /1/ 2023 को रानी उपखंड के किशनपुरा ग्राम में सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्राम सभा का आयोजन सरपंच देवी चौधरी की अध्यक्षता में हुई जिसमें जीआरपी खुमाराम तेजपाल ने नरेगा के तहत स्वीकृत विभिन्न कार्यों की जानकारी दी साथ ही सरकार द्वारा स्वीकृत राशि का ब्यौरा दिया गया किशनपुरा  व राबडिया  में प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित घरों का सत्यापन किया गया जिनकी जानकारी ग्राम सभा में दी गई विधवा पेंशन, पालनहार, शौचालय आदि में नाम जोड़ने के लिए प्रस्ताव लिए गए इसमें जीआरपी वागा राम, पूरण कुमार, लक्ष्मण कुमार  ,कांता मेवाड़ा, बीआरपी पूजा कुमारी कनिष्ठ सहायक मोहन लाल मीणा, नारायण लाल सुथार समाज सेवी हंसा राम चौधरी, प्रकाश कुमार  रमेश डांगी  ,राजाराम मेघवाल  सहित ग्रामीण और महिलाएं मौजूद थी
चित्र
 मेवाड़ ब्रॉडगेज रेल लाइन के लिए एक दसक से ज्यादा समय का प्रयास सफल हुआ - प्रकाश मंदोत  मेवाड़ रेल विकास परिषद बैंगलोर का मारवाड़ जंक्शन मावली जंक्शन आमान परिवर्तन रेल परियोजना के लिए एक दसक से ज्यादा समय से निरंतर प्रयास सफल हुआ।  काल रेलवे मंत्रालय द्वारा स्वीकृति आदेश प्रकाश मंदोथ आद्याकाश मेवाड़ रेल विकास परिषद बैंगलोर के मांग फेज 1 नाथद्वारा देवगढ़ मदरिया विद्युतीकरण मंजूर और स्वीकृति आदेश आधिकारिक रूप से ज़री कर दिया गया  19 जनवरी 2023 को अधरनिया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी को प्रकाश मंदोथ अध्यक्ष मेवाड़ रेल विकास परिषद बैंगलोर ने एक पत्र लिखकर  चरण - 1 नाथद्वारा देवगढ़ मदारिया का गेज परिवर्तन रेल परियोजना विद्युतीकरण के साथ अविलंब मंजूर करने के लिए और 1 फरवरी 2023 केंद्रीय बजट के पहले घोसना करने की मांग की थी।  बहुत खुशी हो रहे के अधरनिया नरेंद्र मोदी जी मेवाड़ क्षेत्र की पूर्ण मांग को पूरी करदी  17 दिसंबर 2022 को श्री अश्विनी वैष्णवजी रेल मंत्री से प्रकाश मंदोथ अध्यक्ष मेवाड़ रेल विकास परिषद बैंगलोर बैंगलोर में मिले थे और उनसे निवेदन किया था क...

शोधकर्ता एवं लेखक डॉ. सूरज मँगड़े के साथ भारतीय समाज में जाति व्यवस्था पर संवाद किया

चित्र
 शोधकर्ता एवं लेखक डॉ. सूरज मँगड़े के साथ भारतीय समाज में जाति व्यवस्था पर संवाद किया जयपुर। डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर के तत्वावधान में मंगलवार को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय एवं हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ता एवं ख्यातिप्राप्त पुस्तक 'कास्ट मैटर्स' के लेखक  डॉ. सूरज येंगडे के साथ एक संवाद आयोजित किया गया।  प्रख्यात पॉडकास्टर अनुराग माइनस वर्मा द्वारा आयोजित इस संवाद में डॉ. येगड़े ने भारतीय समाज में जाति व्यवस्था पर अपने शोध प्रकाशनों एवं अन्य सूचनाओं पर संवाद में प्रकाश डाला।    डॉ.अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा (आईपीएस) की अध्यक्षता में किए गए इस संवाद के दौरान से.नि.आईएएस डॉ. बी. एल.आर्य,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा,महासचिव गणपत लाल वर्मा,उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह,उपाध्यक्ष सूरज मल वर्मा,भंवर मेघवंशी,रामनिवास दहिया,महेश धावनिया,से.नि. आईएएस जगदीश मीणा, से.नि. आईआरएस भागचंद मीणा,गोविन्द सोमावत,देश भर के 25 मास कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म  छात्र-छात...

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला कलक्टर व अतिरिक्त जिला सेशन न्यायाधीश ने खेल व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट रही बालिकाओं एवं ब्रांड एंबेसडर को किया सम्मानित पाली, 24 जनवरी। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि वर्तमान युग में बालिकाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनना होगा इसके लिए शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बने। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के पश्चात वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनना भी जरूरी है। जिला कलक्टर श्री मेहता मंगलवार को ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजनान्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेठ मुकंनचंद बालिया विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी बालिकाएं जीवन में एक लक्ष्य तय करें व उसे प्राप्त करने के लिए अनवरत मेहनत करें जब तक कि वह लक्ष्य प्राप्त नहीं हो एवं इस बीच आने वाली सभी बाधाओं को दूर करें इसमें जिला प्रशासन, पुलिस व न्यायिक तंत्र सहयोग को हमेशा तत्पर है। अतिरिक्त जिला सेशन न्यायाधीश श्री देवेंद्र ...
चित्र
 फालना में सीएलजी की एक बैठक हुई आयोजित--  फालना चौकी परिसर में थानाधिकारी सुरजा राम जाखड़ की अध्यक्षता में एक सीएलजी मीटिंग आयोजित की गई जिसमें आगामी त्यौहार एवं 26 जनवरी के त्यौहार को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएं एवं असामाजिक तत्व से बचने की एवं अभी इन दिनों में जो मोबाइल ऑनलाइन साइबर ठगी के मामलों में चर्चा की गई  उसके बारे में जैसे ही आपको पता चले पुलिस थाने से संपर्क कर ऐसी अवांछित घटनाओं से बच सकते हैं इस अवसर पर थानाधिकारी ने उपस्थित समुदाय को 26 जनवरी की शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर जिला सीएलजी सदस्य अमित मेहता, व्यापार संघ अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा,अविनाश अग्रवाल डॉ युधिष्ठिर शर्मा,पूनम गोयल,रजनी कुमावत,कैलाश शर्मा,फारुख मोहम्मद,जगदीश सिंह चारण, आसूचना अधिकारी प्रवीण पटेल,संजय कुमार,प्रमोद कुमार,गौरव मीणा,मुकेश कुमार, जितेंद्र कलावत,विशाल बोधवानी आदि लोग मौजूद थे*

बाली में जिला परिवहन कार्यालय डीटीओ खुलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

चित्र
 बाली में जिला परिवहन कार्यालय डीटीओ खुलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन बाली में जिला परिवहन कार्यालय डीटीओ खुलवाने की मांग को लेकर समाजसेवी राहुल सोनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम तहसीलदार रवि शेखर चौधरी को ज्ञापन सोपा।ज्ञापन में कहा कि डीटीओ कार्यालय खुल जाए तो एक ही रोड पर 5 नगर पालिका बाली, फालना, सादडी, तखतगढ व रानी व दर्जनों गांवों को मिलेगा फायदा ज्ञापन देने में समाज सेवी राहुल सोनी, हिमांशु सोनी, गणपत भारती, जगदीश गहलोत, रईस अहमद, वैभव सोनी, सूरज चौहान सहित नागरिकगण मौजूद थे। साथ ही यह ज्ञापन एक सौ से अधिक नागरिकों के हस्ताक्षर युक्त था।

सोमेसर में आनंदेश्वर महादेव मंदिर की प्रथम वर्ष गाँठ हर्षोलास के साथ संपन्न

चित्र
 सोमेसर में आनंदेश्वर महादेव मंदिर की प्रथम वर्षगाँठ हर्षोल्लास के साथ संपन्न पाली/अशोक कड़ेला निम्बाड़ा । पाली जिले के रानी उपखंड क्षेत्र के सोमेसर गाँव के ओड़वाड़ीया सड़क पर स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्ष गाँठ को लेकर दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव हुआ संपन्न । सोमवार रात्रि को विशाल भजन संध्या आयोजित हुई, जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट मनीष परिहार, गायक गुमान गेहलोत ने बहुत ही शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का मनमोह लिया। मारवाड़ की जानी मानी नृत्यांगना टीना प्रजापति पाली ने अपने नृत्य के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डांसर निरमा, डांसर विष्णु प्रजापत ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी । भामाशाह प्रकाश चन्द सहलोत एवं उनकी धर्मपत्नी मैना देवी ने कहाँ की हम भगवान का मंदिर निर्माण नही कर सकते, हम तो मात्र निमित्त है करने वाले तो सब भगवान ही है।  भामाशाह परिवार द्वारा अतिथियों का माला साफा एवं शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया गया।  कार्यक्रम में ये भी रहे उपस्थित :  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसाराम चौधरी (पूर्व विधायक मारवाड़ जंक्शन), ...

कोटड़ी में वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

चित्र
रानी- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी मे वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम मे श्रीमति सुकली देवी ने मुख्य अतिथि, श्री तुलसाराम जी बागरेचा( प्रधानाचार्य आना )ने पर्यवेक्षक की भूमिका का निर्वहन किया l कार्यक्रम मे सत्र पर्यंत विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रो - शैक्षिक, सहशेक्षिक, खेलकूद, अनुशासन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक - बालिकाओं को सम्मानित किया गया l साथ ही विद्यालय मे सहयोग करने वाले भामाशाह हँसाराम जी सीरवी, जुगराज जी, कोटड़ी यूथ संगठन, फ़तेह सिंह जी राणावत, जगदीश कुमार, सेवानिवृत प्रधानाचार्य गला राम परिहार को भी सम्मानित किया गया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार मीना, मदन लाल मालवीय,डॉ. राजेंद्र कुमार भारद्वाज,व्याख्याता शोभा कंवर, ताराचंद, वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मण सिंह ढालोप, मोहन लाल मेघवाल, अध्यापक शंकर लाल चौहान, मगा राम, रमेश कुमार, मेघा राम परिहार, मनोहर सिंह गेहलोत, शारीरिक शिक्षक अमृत लाल, किरन कुमारी, विद्यालय सहायक विजेंद्र सिंह चंपावत, सुरेश सिंह जाट एवं ललित कुमार सहित बड़ी संख्या मे अभिभावक मौज...
चित्र
 बीसलपुर में मानव शव संरक्षक पेटिका भेंट की, अब शव रखने में नही होगी दुविधा बाली सेवा भारती की प्रेरणा से श्री वैष्णो देवी माता मंडल मुंबई बीसलपुर, मारवाड़ एकता परिषद मुंबई राजस्थान की प्रेरणा से, जीव दया समिति बीसलपुर के संयुक्त तत्वाधान में, लाभार्थी स्व. मुकन सिंह पुत्र स्व. छत्रसिंह देवड़ा की स्मृति में मानव शव संरक्षक पेटिका भेंट की गई जिसमें बीसलपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंडल आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की बीसलपुर में दक्षिण मुखी हनुमानजी प्रांगण में मानव शव संरक्षण पेटिका को महामंडलेश्वर संतोषदास महाराज लाहरा भाखर की निश्रा में मालजी देवासी भोपाजी, दशरथ महाराज, हरिसिंह राजपुरोहित बोया के आतिथ्य में सप्रेम भेट कर संपन्न हुआ। मानव शव संरक्षण पेटिका के लाभार्थी स्व. मुकन सिंह पुत्र स्व. छत्रसिंह देवड़ा की स्मृति में भेंट की गई है। सरपंच मरुधर कुंवर व महावीर सिंह देवड़ा इसी परिवार से है।  कार्यक्रम में अन्नराज परमार, प्रताप परमार, भीली देवी मेवाडा, ललित वैष्णव एवं जीवदया समिति के सदस्य उपस्थित रहे। फोटो केप्शन बीसलपुर में मानव शव संरक्षक पेटिका भेंट...

राधा कृष्णा थेरेपी सेंटर का हुआ शुभारंभ

चित्र
 राधा कृष्णा थेरेपी सेंटर का हुआ शुभारंभ  रानी क्षेत्र की निपल में राधा कृष्णा थेरेपी सेंटर का उद्घाटन हुआ है । इसमें लोगों को दम।कप।मधुमेह। घुटना दर्द cluster-d सहित अन्य बीमारियों का इलाज मिलेगा इस मौके परनाडोल चिकित्सा प्रभारी डॉ देवेंद्र सिंह गुर्जर , शिव सती माता मंदिर नीपल बाल भोलाराम सिरवी, कालेश्वर धाम सुमेर कालकान्द गिरी सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह , एडवोकेट हेमाराम चौधरी, पहलाद सिंह, उम्मेद सिंह सोलंकी , उम्मेद सुथार सहित सैंकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे

अंडर ब्रिज के कार्य का हुआ शुभारंभ

चित्र
 मारवाड़ जंक्शन का ताजा बुलेटिन रेलवे ने शुरू किया अंडरब्रिज कवरिंग शैड का कार्य शुरू । श्री झांझरियाँ हनुमान जी मंदिर के पास वाली पास वाले अंडरब्रिज पर 2 माह में तैयार हो जाएगा कवरिंग शैड।  अजमेरी फाटक के पास इसी सप्ताह शुरू होगा कवरिंग शैड का कार्य। बारिश के समय लोगो को होती थी दिक्कत । अब मिलेगी निजात रिपोर्ट प्रकाश चंद सिरियारी

किशनपुरा में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन

चित्र
 आज दिनांक 23 /1/ 2023 को रानी उपखंड के किशनपुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह सीबीईओ भवानी सिंह जी राणावत , मुकनाराम बावल , पी ई ई ओ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच देवी चौधरी, विशिष्ट अतिथि उप सरपंच मांगीलाल चौधरी, हनुमंत सिंह जी प्रधानाध्यापक राबड़िया उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति छात्र छात्राओं द्वारा दी गई मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय विद्यालय मे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और बाकी के विदाई लेने वाले छात्र-छात्राओं को श्रीफल देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया इसमें व्याख्याता मूलाराम मीणा,  कपुर चन्द सोलंकी,कांतिलाल आदरा, मोहनलाल चौधरी, शेषाराम  चौधरी ,दिलीपसिंह चारण,मोहनलाल मेघवाल, श्री राम, अनिल प्रकाश सोनी, हीरालाल, नारायण लाल सुथार सुरेश कुमार, सुमन परिवार सहित ग्रामीण लोग मौजूद थे मंच संचालन व्याख्याता भीम सिंह ने किया

सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती मनाई -

चित्र
 सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती मनाई -   फालना सुभाष रोड पर स्थित सुभाष मूर्ति पर आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती स्थानीय पार्षद देवेंद्र सिद्धावत एवं जिला सीएलजी सदस्य अमित मेहता की उपस्थिति में मनाई इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री सिद्धावत ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया था उनके द्वारा दिया गया "जय हिंद का नारा" भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है इस अवसर पर देवेंद्र सिद्धावत,अमित मेहता, नारायण सिंह जवाली,देवेंद्र सिंह श्री सेला,डॉ. युधिष्ठिर शर्मा,अविनाश अग्रवाल,बंसी लाल मालवीय,भीम सिंह,विजय राज राव,मदन प्रजापत,किरण कुमार,श्याम सिंह जोधा,भरत त्रिवेदी,दिनेश पुरी,ललित मालवीय,किशोर मेवाड़ा आदि लोगों की उपस्थिति में 126 वी जन्म जयंती हर्षोल्लास एवं गगनभेदी नारों के साथ मनाई

पाइप लाइन लीकेज के कारण आता है नलों में गंदा पानी

चित्र
 बार बार पाइप लाइन लीकेज होने से बढ़ी वार्ड वासियों की मुश्किलें पाइप लाइन लीकेज के कारण आता है नलों में गंदा पानी  रिपोर्टर निराली सेन  बाली क्षेत्र गांव लाटाडा में तीन नंबर वार्ड भेरुजी मंदिर  वाली गली पानी की पाइप लाइन बार बार लीक  हो जाने पर ग्रामीण हो रहे हैं परेशान ।लेकिन पंचायत को अवगत करवाने के बाद भी नही दे रहे ध्यान। मोहल्ले वासियों ने बहुत बार अवगत करवाने के बाद भी की जा रही है अनदेखी।लोगो ने बताया कि पाइप लाइन नाली में बिछाई गई है जिसके कारण घरों में गंदा पानी आता है। जिससे बीमारियां होने का खतरा बन गया है। लेकिन उपखंड प्रशासन भी इसकी ध्यान देता नजर नही आ रहा है । तो वही वार्ड मेम्बर को भी बताया लेकिन कोई भी कार्य होता नही दिख रहा है। न ही मोहल्ले वासियों की समस्या को लेकर पंचायत से आता है।  जिसके कारण मोहल्ले वासियों में आक्रोश व्याप्त है।

सोमेसर में आनंदेश्वर महादेव मंदिर की प्रथम वर्ष गाँठ को लेकर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कल से.......

चित्र
 सोमेसर में आनंदेश्वर महादेव मंदिर की प्रथम वर्ष गाँठ को लेकर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कल से....... पाली/अशोक कड़ेला निम्बाड़ा । पाली जिले के रानी उपखंड क्षेत्र के सोमेसर कस्बे के ओड़वाड़ीया सड़क पर स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्ष गाँठ को लेकर दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव 23 व 24 जनवरी को होगा । आयोजन कमेटी के आनंद प्रसाद गर्ग ने बताया कि यहां सहलोत परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के प्रथम दिन 23 जनवरी की शाम को अजय इवेंट्स एवं अजय डिजिटल स्टुडियो सोमेसर के बैनरतले विशाल भजन संध्या आयोजित होगी । जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक मनीष परिहार तखतगढ़, सिंगर गुमान गेहलोत, नृत्यांगना टीना प्रजापति, डांसर निरमा, डांसर किशन जालौरी के द्वारा कर्ण प्रिय भजन एवं नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं जाएगी । वही कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र सौलंकी करेगे।वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन 24  जनवरी को प्रातः शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ ध्वजा चढ़ाई जाएगी । इसके पश्चात महाप्रसादी के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा ।
चित्र
 श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली का कार्यकर्ता स्नेह मिलन सम्पन्न 100 गांवों के 300 सदस्य बंधुओं ने लिया भाग  बाली श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली का कार्यकर्ता स्नेह मिलन माताजी ओरण प्रांगण खिंवाड़ा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम आयोजक नरेंद्र परमार ने बताया की कार्यक्रम में 100 गांवों के 300 सदस्य बंधुओं ने भाग लिया।  कार्यक्रम महामंडलेश्वर संतोषदास महाराज लाहरा भाखर की निश्रा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अतिथि केवलचंद मंडोत, चुन्नीलाल चौधरी,  जालमसिंह राजपुरोहित, इंदरसिंह राजपुरोहित, वनाराम जणवा, संयोजक छेत्रपाल सिंह राजपुरोहित, सरपंच श्रीपाल वैष्णव, दिलीप सोनी, अर्जुन सिंह ने माता दी प्रतिमा को दीप प्रज्वलन कर किया।  कार्यक्रम में नरेंद्र परमार ने माता दी मंडल के 12 वे स्नेह मिलन में मंडल के कार्यों से अवगत कराते हुए। संघ के वरिष्ठ प्रचारक हस्तीमल के लिए दो मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पर्यावरण निमित वृक्षारोपण कर एक पेड़ राष्ट्र के नाम पर्यावरण गतिविधि का शुभारंभ किया। जिसके संयोजक रंजित लुहार ने आगाज किया। कार्यक्रम को सफल ब...

रायपुरिया में हुई कंठी लूट की वारदात का खुलासा

चित्र
 कंठी लूट की वारदात का खिवाड़ा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा। पाली राजस्थान लूट के दो आरोपी गिरफ्तार जिले में कंठी लूट की करीब 25 वारदाते करना स्वीकार किया। कंठी लूट की 3 स्थानों पर असफल प्रयास करना स्वीकारा। पाली पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान खिवाड़ा थाना पुलिस थाना अधिकारी टीकाराम मय टीम ने  कार्रवाई करते हुए कंठी लूट के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कंठी लूट की वारदात खिवाड़ा थाना क्षेत्र के रायपुरिया गांव खेत मे बकरियां चराती हुई वृद्ध महिला से दिनांक 15 जनवरी 2023 को इन दो मुल्जिमो ने कंठी लूट की थी।जिसका पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने लूट के इन दो मुल्जिमो को गिरफ्तार किया,व लूट की माल का मशरूका बरामदगी के प्रयास जारी है।  गिरफ्तारी में  एक बड़ा खुलासा हुआ है ।शोशल मीडिया व  टीवी सीरियल को देखकर बिना मेहनत किए  मौज मस्ती करने को लेकर यह वारदातों को अंजाम देते थे।  जिस का पर्दाफाश करते हुए खिवाड़ा  पुलिस ने 2 मुल्जिमो को गिरफ्तार किया है तथा 25 अन्य वारदातें करना स्वीकार किया है। रिपोर्...
चित्र
 आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नारलाई में सत्र 2022-23 का वार्षिक उत्सव एवं अध्यापक- अभिभावक बैठक का आयोजन श्रीमान शेखर मीणा सरपंच ग्राम पंचायत नारलाई के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान रूपेश राठौड़ प्रधानाचार्य एवं पीईईओ राउमावि. नारलाई ने की तथा विशेष अतिथि श्रीमान प्रभुदास जी वैष्णव समाज सेवी, भरत श्रीमाली समाजसेवी, तथा श्री ढलाराम जी अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति राउप्रावि. नारलाई थे। विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार कुल सत्रह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये  तथा कुल 97 बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।  आज अभिभावक बैठक में कुल 163 अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दी। आज श्रीमान विक्रम सिंह गहलोत ने सभी विद्यार्थियों और आगन्तुक सभी अभिभावकों एवं अतिथियों को जलेबी और नमकीन के रूप में अल्पाहार करवाया गया विद्यालय स्टाफ में प्रधानाध्यापक श्री गुलाब सिंह राणावत, अध्यापक प्रकाश मोबारसा, हरदीपसिंह, नरपतराम, रविन्द्र कटारिया, सर्वेश कुमारी दवे, सुनीता कुमारी, विमला कुमारी, तस्नीम बानू, बीना मीना, कोमल दवे उपस्थित रहे है । कार्यक्...

भरत जैन जोजावर बने किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष

चित्र
 भरत जैन जोजावर बने किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष रानी मेन बाजार स्थित किराना ट्रेड एसोसिएशन की बैठक कल शुक्रवार को रखी गई जिसमें सभी व्यापारियों की सहमति से भरत जैन जोजावर को अध्यक्ष के पद पर चुना गया । इस बैठक में उपाध्यक्ष के पद पर पर प्रफुल धोका ,देवाराम घांची को बनाया गया वही सचिव के पद पर कुशल जैन व इंदर जैन को भी चुना गया एवं सहसचिव के पद पर जोराराम देवासी को बनाया गया।  इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष भरत जैन जोजावर ने कहा कि हर व्यापारियों की समस्याओं पर मैं खरा उतरूंगा उनकी जायज मांग को लेकर निवारण करूंगा सभी व्यापारियों की सहमति से मुझे अध्यक्ष बनाया है इसलिए मैं सभी का आभार प्रकट करता हूं बैठक में व्यापारियों ने अध्यक्ष भरत जैन जोजावर एवं उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव का आभार प्रकट किया इस मौके पर सभी उपस्थित व्यापारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यकारिणी में जो भी सदस्य एवं पदाधिकारी हैं उनको व्यापार हित में कार्य करने के लिए इस एसोसिएशन का गठन किया गया है जिससे रानी किराना ट्रेड एसोसिएशन मजबूत होगा इस मौके पर पूनाराम चौधरी, सकाराम घाची, विनोद जैन, हसमुख जैन ,जगदी...

भामाशाह ने अस्पताल के लिए दी 100 बेडसीट

चित्र
 न्यूज़ खिंवाड़ा पाली आज शाह लालचंद ताराचंद श्री श्रीमाल राजकिय आदर्श चिकित्सालय में  श्री हेमराज पुत्र मांगीलाल जैन निवासी रुगड़ी द्वारा सरकारी अस्पताल में महिला व पुरुष वार्ड मैं 100 बेडशीट वितरण की गई बेड सीट श्री रोकडभाई शर्मा की प्रेरणा से दि गई  इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, सरपंच श्रीपाल वैष्णव, छगन पुरी, गोस्वामी ,पुरणपुरी, मोती भाई आचार्य  जेठाराम हैं व अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे। रिपोर्टर रमेशकुमार राठौड़ खिंवाड़ा पाली

विधायक जोजावर ने किया रानी में अग्निशमन वाहन का किया उद्धघाटन

चित्र
 विधायक जोजावर ने किया रानी में अग्निशमन वाहन का किया उद्धघाटन रानी में आज क्षेत्रीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने नगर पालिका में अग्निशमन वाहन का उद्घाटन विधि-विधान रूप से किया गया विधायक ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया।विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मेरे अथक प्रयासों से रानी में आप की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए सरकार द्वारा समाधान किया गया जिसको लेकर गहलोत सरकार का  आभार प्रकट किया उसके साथ ही सीनियर  सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव में भी भाग लिया और बच्चों को संस्कार एवं शिक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए आवान किया साथ ही उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताया इस मौके पर नगरपालिका कार्यक्रम में तहसीलदार जितेंद्र सिंह अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह भाटी नगर पालिका चेयरमैन भरत राठौड़ उपाध्यक्ष डालचंद चौहान, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गणपत सिंह शक्तावत पार्षद मनीष मेहता मिठालाल बंजारा कपूरा राम प्रजापत दीपा राम गर्ग जोधा राम कुमावत ललित सोनी पूर्व पार्षद धर्मेंद्र जैन माला राम राठौड़ भैराराम बंजारा कानाराम मेघवाल चुन्नीलाल कुमावत सहीत कई लोग उपस्थित ...