भामाशाह परिवार द्वारा करवाया जाएगा खुडाला फालना स्कूल का रंगरोगन

 भामाशाह परिवार द्वारा करवाया जाएगा खुडाला फालना स्कूल का रंगरोगन 


29 जनवरी फालना। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, खुडाला फालना के संपूर्ण विद्यालय भवन परिसर का रंग रोगन का कार्य करवाने का मातृश्री बदामी बाई दलीचंद जी लोढ़ा परिवार ने हाथ में लिया । फालना बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एसएमसी सदस्य अमित मेहता ने बताया कि पूर्व में भी इस स्कूल में भामाशाह लोढा परिवार ने बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए दो कक्षा कक्ष का निर्माण करवाकर स्कूल को भेंट किए गए थे । भामाशाह रमेश लोढ़ा ने विद्यालय में कलर कार्य हेतु कलर अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान मुंबई से भेजने की स्वीकृति दी । इस अवसर पर संस्था प्रधान एवं एसएमसी सदस्यों ने उनका एवं उनकी धर्मपत्नी का साफा माला एवं शाल के साथ बहूमान किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान कविता गहलोत ने नगर पालिका अध्यक्षा ललिता रमेश शाह ,नगरपालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल पार्षद देवेंद्र सिदावत, अंशुमान गोयल,राकेश अग्रवाल, साहिल जैन,रोहित राज तिवारी, लीलाधर त्रिवेदी,शिवलाल चंदेल ने भामाशाह परिवार का विद्यालय के विकास में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार