सोमेसर में आनंदेश्वर महादेव मंदिर की प्रथम वर्ष गाँठ को लेकर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कल से.......
सोमेसर में आनंदेश्वर महादेव मंदिर की प्रथम वर्ष गाँठ को लेकर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कल से.......
पाली/अशोक कड़ेला निम्बाड़ा । पाली जिले के रानी उपखंड क्षेत्र के सोमेसर कस्बे के ओड़वाड़ीया सड़क पर स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्ष गाँठ को लेकर दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव 23 व 24 जनवरी को होगा । आयोजन कमेटी के आनंद प्रसाद गर्ग ने बताया कि यहां सहलोत परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के प्रथम दिन 23 जनवरी की शाम को अजय इवेंट्स एवं अजय डिजिटल स्टुडियो सोमेसर के बैनरतले विशाल भजन संध्या आयोजित होगी । जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक मनीष परिहार तखतगढ़, सिंगर गुमान गेहलोत, नृत्यांगना टीना प्रजापति, डांसर निरमा, डांसर किशन जालौरी के द्वारा कर्ण प्रिय भजन एवं नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं जाएगी । वही कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र सौलंकी करेगे।वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन 24 जनवरी को प्रातः शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ ध्वजा चढ़ाई जाएगी । इसके पश्चात महाप्रसादी के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा ।
टिप्पणियाँ