बीसलपुर में मानव शव संरक्षक पेटिका भेंट की, अब शव रखने में नही होगी दुविधा
बाली
सेवा भारती की प्रेरणा से श्री वैष्णो देवी माता मंडल मुंबई बीसलपुर, मारवाड़ एकता परिषद मुंबई राजस्थान की प्रेरणा से, जीव दया समिति बीसलपुर के संयुक्त तत्वाधान में, लाभार्थी स्व. मुकन सिंह पुत्र स्व. छत्रसिंह देवड़ा की स्मृति में मानव शव संरक्षक पेटिका भेंट की गई जिसमें बीसलपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मंडल आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की बीसलपुर में दक्षिण मुखी हनुमानजी प्रांगण में मानव शव संरक्षण पेटिका को महामंडलेश्वर संतोषदास महाराज लाहरा भाखर की निश्रा में मालजी देवासी भोपाजी, दशरथ महाराज, हरिसिंह राजपुरोहित बोया के आतिथ्य में सप्रेम भेट कर संपन्न हुआ। मानव शव संरक्षण पेटिका के लाभार्थी स्व. मुकन सिंह पुत्र स्व. छत्रसिंह देवड़ा की स्मृति में भेंट की गई है। सरपंच मरुधर कुंवर व महावीर सिंह देवड़ा इसी परिवार से है।
कार्यक्रम में अन्नराज परमार, प्रताप परमार, भीली देवी मेवाडा, ललित वैष्णव एवं जीवदया समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो केप्शन
बीसलपुर में मानव शव संरक्षक पेटिका भेंट कार्यक्रम को सम्बोधित करते नरेन्द्र परमार।
टिप्पणियाँ