रीछों के हमलों को लेकर एसडीएम से चर्चा की

 रीछों के हमलों को लेकर एसडीएम से चर्चा की



देसूरी। पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद पाल सिंह मेघवाल ने शुक्रवार को क्षेत्र में बढ़ते जा रहे रीछों के हमलों की वारदातों से उपखंड अधिकारी श्रीमती देवयानी को अवगत कराते हुए इन्हें काबू करने के समुचित उपाय करने की मांग की।

पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मिसरू खान पठान के साथ उपखंड अधिकारी से भेंट कर मेघवाल ने बताया कि क्षेत्र के बागोल,कोट सोलंकियान,सुमेर व मांडीगढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्रों में रिछो की बहुतायत हैं और इनकी पहुंच आबादी क्षेत्रों में भी हो गई,जिससे लोगों पर हमलावर हो गए है और ऐसी हिंसक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों पर हमले के बाद पीड़ित व्यक्ति को मिलने वाला मुआवजा भी नाकाफी हैं। उसे बढ़ाया जाए। 

साथ ही हिंसक वन्य जीवों के आबादी क्षेत्रों में दिखाई देने पर वन विभाग आसपास के गांवों में लाउड स्पीकर से चेतावनी दे। जिससे आबादी क्षेत्र के रहवासी सतर्क हो सके।

बता दे कि गुरुवार को कांकलावास में दो रीछों ने एक किसान पर हमला कर उसका सिर,आंखे और मुंह नौच लिया।  जिसे देसूरी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया था। अभी तक किसान की हालत गंभीर बनी हुई हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार