कोटड़ी में वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

रानी- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी मे वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम मे श्रीमति सुकली देवी ने मुख्य अतिथि, श्री तुलसाराम जी बागरेचा( प्रधानाचार्य आना )ने पर्यवेक्षक की भूमिका का निर्वहन किया l कार्यक्रम मे सत्र पर्यंत विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रो - शैक्षिक, सहशेक्षिक, खेलकूद, अनुशासन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक - बालिकाओं को सम्मानित किया गया l साथ ही विद्यालय मे सहयोग करने वाले भामाशाह हँसाराम जी सीरवी, जुगराज जी, कोटड़ी यूथ संगठन, फ़तेह सिंह जी राणावत, जगदीश कुमार, सेवानिवृत प्रधानाचार्य गला राम परिहार को भी सम्मानित किया गया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार मीना, मदन लाल मालवीय,डॉ. राजेंद्र कुमार भारद्वाज,व्याख्याता शोभा कंवर, ताराचंद, वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मण सिंह ढालोप, मोहन लाल मेघवाल, अध्यापक शंकर लाल चौहान, मगा राम, रमेश कुमार, मेघा राम परिहार, मनोहर सिंह गेहलोत, शारीरिक शिक्षक अमृत लाल, किरन कुमारी, विद्यालय सहायक विजेंद्र सिंह चंपावत, सुरेश सिंह जाट एवं ललित कुमार सहित बड़ी संख्या मे अभिभावक मौजूद रहे l मंच संचालन शंकर लाल चौहान ने किया l


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार