350 सेवा बस्ती विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर व शिक्षण सामग्री वितरित की
350 सेवा बस्ती विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर व शिक्षण सामग्री वितरित की
बाली
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सेवा भारती की प्रेरणा से श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई, श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल बाली एवं श्री वैष्णो देवी माता मंडल मुंबई बाली के संयुक्त तत्वधान में 350 सेवा बस्ती विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर व शिक्षण सामग्री पेंसिल, रबर, स्वैप्नर, स्केल आदि का वितरण कार्यक्रम रखा गया।
बाली जैन मित्र मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र परमार ने बताया की आंगनवाड़ी बाली, बेड़ा 2 केंद्र, कोठार, लुंडाडा , लालपुरा में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। स्वेटर लाभार्थी मातुश्री पुष्पा बाई विमलचंद बागरेचा ,मातुश्री जराबी बाई केशरीमल राठौड़, जितेंद्र सिरोया, भरत छाजेड़ परिवार रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लालाराम प्रजापत, जयंतीलाल मीणा जिला परिषद सदस्य, दिनेश मीणा, जवाराराम मीणा सरपंच, कपूर मीणा सरपंच प्रतिनिधि, उदय सिंह, रंजित मालवीय, प्रकाश त्रिवेदी, नीरज गर्ग, पबाराम मीणा, नेनाराम प्रजापत उपस्थित रहे।
फोटो केप्शन
सेवा बस्ती विद्यार्थियों वितरित की गई स्वेटर व शिक्षण सामग्री के साथ।
टिप्पणियाँ