रायपुरिया में हुई कंठी लूट की वारदात का खुलासा

 कंठी लूट की वारदात का खिवाड़ा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा।


पाली राजस्थान


लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

जिले में कंठी लूट की करीब 25 वारदाते करना स्वीकार किया।


कंठी लूट की 3 स्थानों पर असफल प्रयास करना स्वीकारा।


पाली पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान खिवाड़ा थाना पुलिस थाना अधिकारी टीकाराम मय टीम ने  कार्रवाई करते हुए कंठी लूट के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह कंठी लूट की वारदात खिवाड़ा थाना क्षेत्र के रायपुरिया गांव खेत मे बकरियां चराती हुई वृद्ध महिला से दिनांक 15 जनवरी 2023 को इन दो मुल्जिमो ने कंठी लूट की थी।जिसका पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने लूट के इन दो मुल्जिमो को गिरफ्तार किया,व लूट की माल का मशरूका बरामदगी के प्रयास जारी है।

 गिरफ्तारी में  एक बड़ा खुलासा हुआ है ।शोशल मीडिया व  टीवी सीरियल को देखकर बिना मेहनत किए  मौज मस्ती करने को लेकर यह वारदातों को अंजाम देते थे।

 जिस का पर्दाफाश करते हुए खिवाड़ा  पुलिस ने 2 मुल्जिमो को गिरफ्तार किया है तथा 25 अन्य वारदातें करना स्वीकार किया है।


रिपोर्ट

जुगल किशोर बावल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार