रायपुरिया में हुई कंठी लूट की वारदात का खुलासा
कंठी लूट की वारदात का खिवाड़ा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा।
पाली राजस्थान
लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
जिले में कंठी लूट की करीब 25 वारदाते करना स्वीकार किया।
कंठी लूट की 3 स्थानों पर असफल प्रयास करना स्वीकारा।
पाली पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान खिवाड़ा थाना पुलिस थाना अधिकारी टीकाराम मय टीम ने कार्रवाई करते हुए कंठी लूट के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह कंठी लूट की वारदात खिवाड़ा थाना क्षेत्र के रायपुरिया गांव खेत मे बकरियां चराती हुई वृद्ध महिला से दिनांक 15 जनवरी 2023 को इन दो मुल्जिमो ने कंठी लूट की थी।जिसका पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने लूट के इन दो मुल्जिमो को गिरफ्तार किया,व लूट की माल का मशरूका बरामदगी के प्रयास जारी है।
गिरफ्तारी में एक बड़ा खुलासा हुआ है ।शोशल मीडिया व टीवी सीरियल को देखकर बिना मेहनत किए मौज मस्ती करने को लेकर यह वारदातों को अंजाम देते थे।
जिस का पर्दाफाश करते हुए खिवाड़ा पुलिस ने 2 मुल्जिमो को गिरफ्तार किया है तथा 25 अन्य वारदातें करना स्वीकार किया है।
रिपोर्ट
जुगल किशोर बावल
टिप्पणियाँ