बांगड़ स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय समारोह
*हर्षोल्लास से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस*
बांगड़ स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय समारोह
*प्रभारी मंत्री जूली ने किया ध्वजारोहण*
*जिले भर में हुए आयोजन*
पाली.
गणतंत्र दिवस की 74वी वर्षगाँठ गुरुवार को जिले भर में गरिमापूर्ण रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय बांगड़ स्टेडियम पाली में हुआ। इसमें जिले के प्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने शहीद स्मारक पहुंच कर पुष्पचक्र अर्पित किया। इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह गुरुवार सुबह 9 बजे प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि जूली ने पूर्ण सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया। पुलिस बैंड पर राष्ट्रगान की धुन के साथ देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात आरएसी, पुलिस, होमगार्ड और गाइड टुकडियों ने सधे हुए कदमों के साथ मार्चपास्ट किया। अनुशासित ढंग से एक साथ उठते जवानों के कदमों ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को गर्व की अनुभूति कराई। मुख्य अतिथि ने मार्चपास्ट की सलामी ली।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन चंद्रभानसिंह भाटी ने महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया। चंद्रास स्कूल के बैंड ने सभी को सम्मोहित से कर दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन श्रीमती विनीता अरोड़ा, श्रीमती आशा मूंदड़ा एवं हितेश रामावत ने किया।
*देश की एकता और अखंडता बनाए रखना हम सब का कर्तव्य*
समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने सभी जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह ऐसा राष्ट्रीय पर्व है जिसे पूरा देश खुशी के साथ मनाता है। यह पर्व सभी जाति, धर्म, संप्रदाय के लोग मिलजुल कर मनाते हैं। यही भारत देश की विशेषता है। उन्होंने कहा कि संविधान देश की आत्मा है, तरक्की का रास्ता है, युवाओं का भविष्य है। संविधान के सूत्र में बनकर ही यह देश अनेकता में एकता का दर्शन वैसे ही कराता है जैसे अलग-अलग फूलों का गुलदस्ता हो। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने पाली जिले में हाल ही संपन्न हुई राष्ट्रीय स्काउट जंबूरी की सफलता का संपूर्ण श्रेय जिला प्रशासन पाली और पाली वासियों को समर्पित किया।
*वीरांगनाओं का सम्मान*
जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अथिति श्री जूली, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला तथा विधायक ज्ञानचंद पारख ने श्रीमती नर्वदा धर्मपत्नी शहीद जेठनाथ, श्रीमती कंवरीदेवी धर्मपत्नी शहीद पूरण सिंह रावत तथा श्रीमती अमीना बानो धर्मपत्नी शहीद नायक पूरण काठात को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
*व्यायाम प्रदर्शन से किया मुग्ध*
समारोह में शहर के विभिन्न विद्यालयों के नन्हें मुन्ने बच्चों ने शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन किया। अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी शारीरिक शिक्षा रविन्द्र राठौड़ एवं टीम के निर्देशन में बच्चों ने रंगबिरंगी चक्र हाथों में लेकर घोष की धुन पर अनुशासित ढंग से व्यायाम प्रदर्शित कर जिला कलेक्टर नमित मेहता के स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय अभियान का संदेश प्रतिध्वनित किया।
*पिरामिड प्रदर्शन से देश भक्ति का संचार*
समारोह में बालिया राजकीय बालिका उमावि की बालिकाओं ने पिरामिड प्रदर्शन के माध्यम से सभी को रोमांचित किया। नन्हीं बालिकाओं के आत्म विश्वास देखते ही बना। बालिकाओं के प्रदर्शन से स्टेडियम में मौजूद लोगों में देश भक्ति का संचार हुआ।
*बांगड़ स्टेडियम में जी उठा भारत का सांस्कृतिक गौरव*
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं के सामूहिक नृत्य प्रस्तुतिकरण रहा। इसमें बालिकाओं ने भारत के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य-कला संस्कृति का समावेश कराते हुए मानो पूरे भारत की सांस्कृतिक विरासत को बांगड़ स्टेडियम में समेट लिया। अतिथियों और आगंतुकों ने करतल ध्वनि से बालिकाओं के उत्साहवर्धन किया।
*उत्कृष्ट सेवाओं पर मिला सम्मान*
समारोह में समाजसेवी, खेल, शिक्षा, राजकीय दायित्व निर्वहन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर 51 लोगों को जिला स्तर पर तथा 30 को उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया।
*झांकियों से प्रदर्शित की विकासोन्मुखी राजस्थान की तस्वीर*
समारोह के अंत में विभिन्न विभागों की ओर से झांकी प्रदर्शन हुआ। कृषि विभाग, वन विभाग, समेकित बाल सेवाएं, महिला अधिकारिता, आजीविका मिशन, साक्षरता, चिकित्सा, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, खेलो पाली, जल ग्रहण एवं भू संरक्षण, नगरपरिषद, शिक्षा विभाग, आईटीआई, रीको आदि विभागों ने झांकियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों, जिला प्रशासन के नवाचारों को प्रदर्शित किया। झांकी प्रदर्शन में प्रथम आईटीआई पाली की पवन ऊर्जा पर आधरित झांकी प्रथम रही। जलग्रहण की राजीव गांधी जल संचय योजना और सेंट पॉल स्कूल की शहरी ओलंपिक की झांकी संयुक्त रूप से द्वितीय एवं बांगड़ विद्यालय की स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय की झांकी तृतीय रही। नगरपरिषद की शहरी रोजगार गारंटी योजना की झांकी को भी अथितियों से सराहा।
*शहीदों को नमन*
मुख्य समारोह से पूर्व प्रभारी मंत्री जूली, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीतादेवी, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला आदि ने शहीद स्मारक पहुंच कर पुष्प चक्र अर्पित कर देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुतियां देने वाले समस्त ज्ञात-अज्ञात शहीदो को नमन किया।
*यह भी रहे मौजूद*
समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिलिंग जब्बरसिंह, यूआईटी ससचिव वीरेंद्र सिंह, सीईओ जिला परिषद श्रीमती दीप्ति शर्मा, उपखण्ड अधिकारी ललित गोयल, उप वन संरक्षक एस.सरथ बाबू, नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषासिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग राम, सभापति श्रीमती रेखा राकेश भाटी, आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य शिशुपालसिंह निम्बाडा, गांधी दर्शन समिति के संयोजक केवलचंद गुलेच्छा, गौ सेवा आयोग के सदस्य मोतीलाल सांखला, समाजसेवी शोभा सोलंकी, यशपालसिंह कुम्पावत सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक तथा स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*कलेक्ट्रेट सहित सभी कार्यालयों पर ध्वजारोहण*
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार सुबह जिला कलेक्टर कार्यालय सहित सभी राजकीय कार्यालयों, निजी संस्थानों, विद्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुए। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सुबह 8 बजे कलेक्टर निवास पर ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच यूआईटी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, अधिशाषी अभियंता विकास लेगा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
इसके पश्चात श्री मेहता ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ध्वजारोहण किया। एडीएम प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी, एडीएम सिलिंग जब्बरसिंह, सीईओ दीप्ति शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। उधर, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
टिप्पणियाँ