पाइप लाइन लीकेज के कारण आता है नलों में गंदा पानी
बार बार पाइप लाइन लीकेज होने से बढ़ी वार्ड वासियों की मुश्किलें
पाइप लाइन लीकेज के कारण आता है नलों में गंदा पानी
रिपोर्टर निराली सेन
बाली क्षेत्र गांव लाटाडा में तीन नंबर वार्ड भेरुजी मंदिर वाली गली पानी की पाइप लाइन बार बार लीक हो जाने पर ग्रामीण हो रहे हैं परेशान ।लेकिन पंचायत को अवगत करवाने के बाद भी नही दे रहे ध्यान। मोहल्ले वासियों ने बहुत बार अवगत करवाने के बाद भी की जा रही है अनदेखी।लोगो ने बताया कि पाइप लाइन नाली में बिछाई गई है जिसके कारण घरों में गंदा पानी आता है। जिससे बीमारियां होने का खतरा बन गया है। लेकिन उपखंड प्रशासन भी इसकी ध्यान देता नजर नही आ रहा है । तो वही वार्ड मेम्बर को भी बताया लेकिन कोई भी कार्य होता नही दिख रहा है। न ही मोहल्ले वासियों की समस्या को लेकर पंचायत से आता है।
जिसके कारण मोहल्ले वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
टिप्पणियाँ