अत्यधिक पाले से खराब हुई रबी फसलों का मुआवजा दें सरकार- पारस गुर्जर
अत्यधिक पाले से खराब हुई रबी फसलों का मुआवजा दें सरकार- पारस गुर्जर
*रजलानी सरपंच पारस गुर्जर ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
निकटवर्ती गांव रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर ने अत्यधिक पाले से खराब हुई रबी फसलों का मुआवजा देने के लिए उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
रजलानी गांव में गत दिनों अत्यधिक पाला पड़ने व शीतलहर चलने से खेतों में खड़ी रबी की फसलें बर्बाद हो गई है व साथ ही जीरा, इसबगोल व सरसों की खड़ी फसलों पर बर्फ जम जाने से अब ये फसलें पक नहीं सकेगी। किसान वर्ग अब खून के आँसू होने पर मजबूर है क्योंकि पहले तो खरीफ की पकी पकाई फसलों पर बारिश हो जाने से वह नष्ट हो गई थी व अब रबी की फसलों पर अत्यधिक पाला पड़ने से ये भी नष्ट हो चुकी है। इसके लिए रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर ने भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अत्यधिक पाले से खराब हुई रबी फसलों की गिरदावरी करके उचित मुआवजा दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा व कहा कि अत्यधिक पाले के कारण किसानों के खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी है। मैं सरपंच होने के नाते इस संकट के समय में गांव के किसानों के साथ रहकर हल्का पटवारी को खेतों में ले जाकर बर्बाद हो चुकी फसलों को दिखाकर विशेष गिरदावरी करवाऊंगा और किसानों के खातों में उचित मुआवजा नहीं आने तक चैन से नहीं बैठूंगा।
टिप्पणियाँ