सोमेसर में आनंदेश्वर महादेव मंदिर की प्रथम वर्ष गाँठ हर्षोलास के साथ संपन्न
सोमेसर में आनंदेश्वर महादेव मंदिर की प्रथम वर्षगाँठ हर्षोल्लास के साथ संपन्न
पाली/अशोक कड़ेला निम्बाड़ा । पाली जिले के रानी उपखंड क्षेत्र के सोमेसर गाँव के ओड़वाड़ीया सड़क पर स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्ष गाँठ को लेकर दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव हुआ संपन्न । सोमवार रात्रि को विशाल भजन संध्या आयोजित हुई, जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट मनीष परिहार, गायक गुमान गेहलोत ने बहुत ही शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का मनमोह लिया। मारवाड़ की जानी मानी नृत्यांगना टीना प्रजापति पाली ने अपने नृत्य के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डांसर निरमा, डांसर विष्णु प्रजापत ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी ।
भामाशाह प्रकाश चन्द सहलोत एवं उनकी धर्मपत्नी मैना देवी ने कहाँ की हम भगवान का मंदिर निर्माण नही कर सकते, हम तो मात्र निमित्त है करने वाले तो सब भगवान ही है।
भामाशाह परिवार द्वारा अतिथियों का माला साफा एवं शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया गया।
कार्यक्रम में ये भी रहे उपस्थित :
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसाराम चौधरी (पूर्व विधायक मारवाड़ जंक्शन), अर्जुन लाल आदिवाल ( सरपंच ग्राम पंचायत भादरलाऊ)
मंदिर निर्माण के भामाशाह सहलोत परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का ऑर्गेनाइजेशन अजय इवेंट्स एवं अजय डिजिटल स्टुडियो सोमेसर के बैनरतले सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मंच संचालन महेन्द्र सौलंकी ने किया । मंगलवार को प्रातः शुभ मुहूर्त आनंदेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ ध्वजा चढ़ाई गई । इसके पश्चात महाप्रसादी के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ । आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में पहुँचे ।
इस मौके पर ईश्वरलाल सेठिया, शांतिलाल चौपड़ा, मांगीलाल मेवाड़ा, मगाराम भाटी, मोहनलाल घाँची, बालाराम सैन आनंद प्रसाद गर्ग, मोहनलाल मालवीय, मगाराम माली, श्रवण भाटी, लक्ष्मण दास वैष्णव, मिठालाल सरगरा,प्रवीण कोली, भंवरलाल मीणा, राजुदास वैष्णव, नीरज गर्ग सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ