कोविड 19 मे उत्कृस्ट कार्य करने पर नर्सिंग ऑफिसर परिहार ज़िला स्तर पर सम्मानित -
कोविड 19 मे उत्कृस्ट कार्य करने पर नर्सिंग ऑफिसर परिहार ज़िला स्तर पर सम्मानित -
खिवाड़ा 27 जनवरी - निकटवर्ती जोजावर के राजकीय अस्पताल मे कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर रमेश चंद परिहार द्वारा कोविड 19 मे उत्कृष्ट कार्य कार्य करने पर विधायक खुशवीर सिँह के अथक प्रयासों से 26 जनवरी को ज़िला स्तर पर प्रभारी मंत्री टीकाराम जुली व ज़िला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा परिहार को प्रश्नस्ती पत्र देकर सम्मानित करने पर नर्सिंग ऑफिसर परिहार व जोजावर अस्पताल के डॉ विक्रम सिंह, डॉ कमल जोशी,लक्ष्मीनारायण दवे, लक्ष्मनराम, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुशीला परिहार,नरेंद्रसिंह, दशरथसिंह, दातारसिंह,पूजा शर्मा, कमलेश यादव, नर्सिंग ऑफिसर भोपालराम व ग्रामीणों ने विधायक खुशवीर का आभार प्रकट किया,
टिप्पणियाँ