वार्षिकोत्सव : राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खिंवाड़ा में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित
बालिकाएं सफलतम महिलाओं से ले प्रेरणा :- जीवाराम मकवाना
खिंवाड़ा /पाली (विकास शर्मा) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव , भामाशाह सम्मान एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विधायक खुशवीर सिंह ने कहा कि छात्राएं परीक्षा से घबराएं नहीं बल्कि मुकाबला करें बालिकाएं अपना एवम् अपने देश का नाम रोशन करें विधायक बालिका विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे । उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण ने कहा की बदलते परिवेश में बालिकाओं को नियमित अध्ययन की सख्त आवश्यकता है ।
संस्था प्रधान जीवाराम मकवाना ने यह आह्वान किया की विद्यालय में हर गुरुवार को देश की सफलतम एवम् सफलता के आयाम को प्रेरित करने हेतु प्रार्थना सभा में प्रति गुरुवार को सफलतम महिलाओं के कर्तित्व , व्यक्तित्व के बारे में उन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया है । रानी प्रधान श्याम कंवर मेड़तिया रानी उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भवानी सिंह राणावत ने समारोह को संबोधित किया । समारोह में भामाशाओ का सम्मान पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण एवम् छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस मौके पर विद्यालय स्टाफ, गिरधारी सिंह मेड़तिया,नायब तहसीलदार मोहनलाल राठौड़ , कांति सुथार, व्यापार संघ अध्यक्ष दलपत सिंह,सरपंच श्रीपाल वैष्णव , नरपत सिंह उदावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे,
टिप्पणियाँ