देवली पाबूजी उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह हर्ष उल्लास के साथ हुआ एव समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच नारायण लाल विशिष्ट अतिथि उपसरपंच नाथूलाल एवं समारोह की अध्यक्षता - तुलसाराम जी मकवाना ने कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने एवं भामाशाह ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों का नाटकीय प्रस्तुतियां देकर सभी को मन मोहित किया समारोह में सभी भामाशाह को माला पहना कर के समान किया एवं बच्चों को पुरस्कार वितरण किया एव विद्यालय के संस्था प्रधान विद्यालय की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी धन्यवाद ज्ञापित किया मंच संचालन जगाराम परिहार ने किया इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के स्टाफ पूनम शर्मा जगाराम परिहार सुरेंद्र ज्योति भामाशाह मुन्नालाल महेंद्र माली जबर सिंह तुलसाराम चौधरी ओमाराम चौधरी केवल चंद परमार ओम प्रकाश वार्ड पंच पी ई ई ओ मांगीलाल पुच्छल विद्यालय के बच्चों को पेन कॉपी एव फार्स्ट सेकंड तृतीय आने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर के कार्यक्रम का समापन किया।
नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।
नीपल रोड स्थित गोपालवाडी मोड पर मोटरसाइकिल फिसलने से सडक दुर्घटना हो गई। एंबुलेंस चालक नरसिंह राव ने बताया कि दुपहिया वाहन सवार करणाराम व फुआराम निवासी नयागुडा जो निपल से नाडोल की तरफ आ रहे थे। जहां मोटरसाइकिल का संतुलन बिगडने से सडक दुर्घटना हो गई। एंबुलेंस द्वारा घायलों को नाडोल सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर गजेंद्र भाटी व सत्यप्रतापसिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद पाली बांगड अस्पताल में रैफर किया। नाडोल निवासी भामाशाह ग्यावत परिवार के एम.आर. सूर्या फाउंडेशन पुणे द्वारा नाडोल मे लोकार्पित एंबुलेंस निःशुल्क सेवाएं दे रही है तथा मानवसेवा का फर्ज निभा रही है। नाडोल से दस किलोमीटर तक के क्षेत्र में कहीं भी सडक दुर्घटना व डिलिवरी हो तो एम.आर. सूर्या फाउंडेशन की एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहती है और एंबुलेंस लेकर नरसिंह राव तुरंत पहुंच जाते हैं तथा मरीजों की हरसंभव मदद करते हैं। आज दुर्घटना और मरीजों की मदद के लिए एम.आर. सूर्या फाउंडेशन की एंबुलेंस हमेशा तैयार रहती है।
टिप्पणियाँ