ट्रक से टकराया टैंकर, दो की मौत
ट्रक से टकराया टैंकर, दो की मौत
पाली राजस्थान
पाली में केमिकल से भरा एक टैंकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया हादसे में टैंकर सवार ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसे में टैंकर में भरा केमिकल भी सड़क पर फैल गया।
गुंदोज चौकीप्रभारी मंगलसिंह ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह काका होटल के पास हुआ। पत्थरों से भरे ट्रक से पीछे से टैंकर टकरा गया। हादसे में टैंकर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टैंकर से केमिकल भी सड़क पर बहने। हादसे में टैंकर में सवार ड्राइवर बाड़मेर जिले के जाटों की ढाणी (धुववा) सेडवा निवासी 32 साल का निम्बाराम पुत्र कालाराम जाट और जाटों की ढाणी बोली (सेडवा) निवासी 30 साल का भेराराम पुत्र राजूराम जाट गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले गए। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिनके शव बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए है और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया।
टिप्पणियाँ