ट्रक से टकराया टैंकर, दो की मौत

 ट्रक से टकराया टैंकर, दो की मौत


पाली राजस्थान


पाली में केमिकल से भरा एक टैंकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया हादसे में टैंकर सवार ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसे में टैंकर में भरा केमिकल भी सड़क पर फैल गया।


गुंदोज चौकीप्रभारी मंगलसिंह ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह काका होटल के पास हुआ। पत्थरों से भरे ट्रक से पीछे से टैंकर टकरा गया। हादसे में टैंकर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टैंकर से केमिकल भी सड़क पर बहने। हादसे में टैंकर में सवार ड्राइवर बाड़मेर जिले के जाटों की ढाणी (धुववा) सेडवा निवासी 32 साल का निम्बाराम पुत्र कालाराम जाट और जाटों की ढाणी बोली (सेडवा) निवासी 30 साल का भेराराम पुत्र राजूराम जाट गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले गए। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिनके शव बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए है और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार