बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
जिला कलक्टर व अतिरिक्त जिला सेशन न्यायाधीश ने खेल व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट रही बालिकाओं एवं ब्रांड एंबेसडर को किया सम्मानित
पाली, 24 जनवरी। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि वर्तमान युग में बालिकाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनना होगा इसके लिए शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बने। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के पश्चात वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनना भी जरूरी है।
जिला कलक्टर श्री मेहता मंगलवार को ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजनान्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेठ मुकंनचंद बालिया विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी बालिकाएं जीवन में एक लक्ष्य तय करें व उसे प्राप्त करने के लिए अनवरत मेहनत करें जब तक कि वह लक्ष्य प्राप्त नहीं हो एवं इस बीच आने वाली सभी बाधाओं को दूर करें इसमें जिला प्रशासन, पुलिस व न्यायिक तंत्र सहयोग को हमेशा तत्पर है।
अतिरिक्त जिला सेशन न्यायाधीश श्री देवेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति मानसिकता में परिवर्तन आना शुरू हुआ है उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़ी सामाजिक कुरीतियों में भी परिवर्तन लाना बेहद जरूरी है इस कड़ी में लगातार प्रयास किये जा रहे है।
इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं के हितो से जुड़े कानूनों की जानकारी से अवगत कराया एवं बालिकाओं को स्वयं के अधिकारो के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
टिप्पणियाँ