आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नारलाई में सत्र 2022-23 का वार्षिक उत्सव एवं अध्यापक- अभिभावक बैठक का आयोजन श्रीमान शेखर मीणा सरपंच ग्राम पंचायत नारलाई के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान रूपेश राठौड़ प्रधानाचार्य एवं पीईईओ राउमावि. नारलाई ने की तथा विशेष अतिथि श्रीमान प्रभुदास जी वैष्णव समाज सेवी, भरत श्रीमाली समाजसेवी, तथा श्री ढलाराम जी अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति राउप्रावि. नारलाई थे।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार कुल सत्रह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा कुल 97 बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
आज अभिभावक बैठक में कुल 163 अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दी।
आज श्रीमान विक्रम सिंह गहलोत ने सभी विद्यार्थियों और आगन्तुक सभी अभिभावकों एवं अतिथियों को जलेबी और नमकीन के रूप में अल्पाहार करवाया गया
विद्यालय स्टाफ में प्रधानाध्यापक श्री गुलाब सिंह राणावत, अध्यापक प्रकाश मोबारसा, हरदीपसिंह, नरपतराम, रविन्द्र कटारिया, सर्वेश कुमारी दवे, सुनीता कुमारी, विमला कुमारी, तस्नीम बानू, बीना मीना, कोमल दवे उपस्थित रहे है ।
कार्यक्रम का संचालन प्रकाश मोबारसा ने किया
कार्यक्रम की सभी ने तारीफ की
रिपोर्ट
मोहन भटनागर
टिप्पणियाँ