भरत जैन जोजावर बने किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष
भरत जैन जोजावर बने किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष
रानी मेन बाजार स्थित किराना ट्रेड एसोसिएशन की बैठक कल शुक्रवार को रखी गई जिसमें सभी व्यापारियों की सहमति से भरत जैन जोजावर को अध्यक्ष के पद पर चुना गया ।
इस बैठक में उपाध्यक्ष के पद पर पर प्रफुल धोका ,देवाराम घांची को बनाया गया वही सचिव के पद पर कुशल जैन व इंदर जैन को भी चुना गया एवं सहसचिव के पद पर जोराराम देवासी को बनाया गया।
इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष भरत जैन जोजावर ने कहा कि हर व्यापारियों की समस्याओं पर मैं खरा उतरूंगा उनकी जायज मांग को लेकर निवारण करूंगा सभी व्यापारियों की सहमति से मुझे अध्यक्ष बनाया है इसलिए मैं सभी का आभार प्रकट करता हूं बैठक में व्यापारियों ने अध्यक्ष भरत जैन जोजावर एवं उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव का आभार प्रकट किया इस मौके पर सभी उपस्थित व्यापारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यकारिणी में जो भी सदस्य एवं पदाधिकारी हैं उनको व्यापार हित में कार्य करने के लिए इस एसोसिएशन का गठन किया गया है जिससे रानी किराना ट्रेड एसोसिएशन मजबूत होगा इस मौके पर पूनाराम चौधरी, सकाराम घाची, विनोद जैन, हसमुख जैन ,जगदीश रावल, अर्जुन सिंह, नेमाराम चौधरी, राजेंद्र जैन, लालाराम, सुरेश घांची, प्रदीप भाई रानी गांव, मदन वैष्णव ,प्रवीन जैन, दलपत घांची, कानाराम चौधरी आदि उपस्थित थे
टिप्पणियाँ