विधायक जोजावर ने किया रानी में अग्निशमन वाहन का किया उद्धघाटन
विधायक जोजावर ने किया रानी में अग्निशमन वाहन का किया उद्धघाटन
रानी में आज क्षेत्रीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने नगर पालिका में अग्निशमन वाहन का उद्घाटन विधि-विधान रूप से किया गया विधायक ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया।विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मेरे अथक प्रयासों से रानी में आप की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए सरकार द्वारा समाधान किया गया जिसको लेकर गहलोत सरकार का आभार प्रकट किया
उसके साथ ही सीनियर
सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव में भी भाग लिया और बच्चों को संस्कार एवं शिक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए आवान किया साथ ही उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताया इस मौके पर नगरपालिका कार्यक्रम में तहसीलदार जितेंद्र सिंह अधिशासी अधिकारी प्रताप सिंह भाटी नगर पालिका चेयरमैन भरत राठौड़ उपाध्यक्ष डालचंद चौहान, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गणपत सिंह शक्तावत पार्षद मनीष मेहता मिठालाल बंजारा कपूरा राम प्रजापत दीपा राम गर्ग जोधा राम कुमावत ललित सोनी पूर्व पार्षद धर्मेंद्र जैन माला राम राठौड़ भैराराम बंजारा कानाराम मेघवाल चुन्नीलाल कुमावत सहीत कई लोग उपस्थित थे
टिप्पणियाँ