डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर द्वारा झालाना डूंगरी प्रांगण में आज गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया । प्रातः 11 बजे डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, (आईपीएस) अध्यक्ष महोदय ने ध्वजारोहण किया। 

समारोह में श्री बी.एल. बैरवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री जी.एल. वर्मा, महासचिव, श्री नरेन्द्र अवस्थी, उपाध्यक्ष, श्री प्रशांत मेहरड़ा, सचिव, श्री राम निवास दहिया, सचिव, पूर्व अध्यक्ष श्री पीसी हाडी़या, जार अध्यक्ष श्री हरि वल्लभ मेघवाल, श्री लक्ष्मी नारायण वर्मा, संरक्षक, डॉ. महेंद्र आनंद, मीडिया प्रकोष्ठ के श्री महेश धावनीया, श्री बाबूलाल बैरवा, सचिव, श्री अशोक रोलन एवं करीब 300 ओर सदस्यों ने भी भाग लिया। 

सभी टीवी मीडिया चेनल, समाचार पत्र/ पत्रिकाएं एवं अन्य समाचार माध्यमो से कार्यक्रम की जानकारी अपने समाचारों में शामिल करने का विनम्र अनुरोध है | कार्यक्रम की कुछ फोटो संलग्न है | 

जी. एल. वर्मा, महासचिव

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार