पाली, 28 जनवरी। पाली महिला टीम प्रथम बार राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए जयपुर जाएगी। संघ सचिव सत्यनारामण सिंह राजपुरोहित पुनाडिया ने बताया कि पाली जिला हाॅकी संघ के अध्यक्ष महिपाल सिंह निम्बाडा के अथक प्रयास से प्रथम बार पाली महिला टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी जो एक ऐतिहासिक है जिसमें हनवन्त सिहं, मनीष शर्मा व जोधाराम उनकी पुरी टीम के सदस्यों ने महिला खिलाडियों के अभिभावकों से बात कर खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजने का निर्माणय लिया।जयपुर में 13वीं राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता 29/1/2023 से 31 /1/ 2023 तक आयोजित होने जा रही है उक्त प्रतियोगिता में पाली जिले की 18सदस्य दल (टीम) अपना प्रतिनिधित्व करेगी टीम मैनेजर राज्जो बाई शारीरिक शिक्षीका रा. मां. वि. सियाट पाली, टीम कोच निहारिका शक्तावत शारीरिक शिक्षीका रा. मां. वि.धाकड़ी पाली।
नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।
नीपल रोड स्थित गोपालवाडी मोड पर मोटरसाइकिल फिसलने से सडक दुर्घटना हो गई। एंबुलेंस चालक नरसिंह राव ने बताया कि दुपहिया वाहन सवार करणाराम व फुआराम निवासी नयागुडा जो निपल से नाडोल की तरफ आ रहे थे। जहां मोटरसाइकिल का संतुलन बिगडने से सडक दुर्घटना हो गई। एंबुलेंस द्वारा घायलों को नाडोल सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर गजेंद्र भाटी व सत्यप्रतापसिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद पाली बांगड अस्पताल में रैफर किया। नाडोल निवासी भामाशाह ग्यावत परिवार के एम.आर. सूर्या फाउंडेशन पुणे द्वारा नाडोल मे लोकार्पित एंबुलेंस निःशुल्क सेवाएं दे रही है तथा मानवसेवा का फर्ज निभा रही है। नाडोल से दस किलोमीटर तक के क्षेत्र में कहीं भी सडक दुर्घटना व डिलिवरी हो तो एम.आर. सूर्या फाउंडेशन की एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहती है और एंबुलेंस लेकर नरसिंह राव तुरंत पहुंच जाते हैं तथा मरीजों की हरसंभव मदद करते हैं। आज दुर्घटना और मरीजों की मदद के लिए एम.आर. सूर्या फाउंडेशन की एंबुलेंस हमेशा तैयार रहती है।
टिप्पणियाँ