भामाशाह ने स्कूली बच्चो को बेग किए वितरित
भामाशाह ने स्कूली बच्चो को बेग किए वितरित
रानी उपखंड क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व नव जीवन विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह बाबूलाल व राजेश सीरवी पुत्र मगाराम सीरवी की तरफ से उनकी माता जी सुखी देवी ने स्कूली बच्चो के लिए बेग वितरित किए ।जिसको लेकर स्कूली स्टाफ द्वारा भामाशाहओ का माला पहनाकर बहुमान किया गया।जिसको लेकर स्कूल व बच्चो ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान भामाशाह को प्रेरित करने वाले राजपाल सिंह राजपुरोहित व राजेश वैष्णव का भी स्कूल की ओर से आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर कार्यवाहक प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार अग्रवाल।दिलीपसिंह राव। महावीरसिंह कुम्पावत । रूपाराम बोस। कृष्ण कुमार । हंसाराम मेघवाल । सुगनसिंह ।प्रवीण रांगी,प्रवीण बावल। हीरालाल वर्मा।मनीष बावल। राजेश वैष्णव । आदि मौजूद।
टिप्पणियाँ