मेवाड़ ब्रॉडगेज रेल लाइन के लिए एक दसक से ज्यादा का प्रयास सफल हुआ - प्रकाश मांडोत
मेवाड़ ब्रॉडगेज रेल लाइन के लिए एक दसक से ज्यादा का प्रयास सफल हुआ - प्रकाश मांडोत
प्रकाश मांडोत ने बताया मेवाड़ रेल विकास परिषद बैंगलोर ने मारवाड़ और मेवाड़ की आवाज बनकर ये मेवाड़ मारवाड़ रेल गेज रूपांतरण परियोजना और ब्रॉडगेज कनेक्टिविटी के लिए एक दसक पहले अभियान का लीड लिया और तब से निरंतर काम करते रहा हे
रेलवे भारत की जीवन रेखा है और मारवाड़ मेवाड़ रेल लाइन मेवाड़ क्षेत्र का जीवन है क्योंकि यह मारवाड़ मेवाड़ मालवा पाकिस्तान सीमा क्षेत्रों को जोड़ता है और हमारे रक्षा बलों को लाभ देगा जो पुरुषों और सामग्रियों के आवागमन में तार्किक रूप से महत्वपूर्ण है और ब्रॉडगेज रेल लाइन पूरे भारत और सभी को राज्य, नई दिल्ली भारत की राजधानी व्यापार, उद्योग पर्यटन तीर्थयात्रा केंद्र और आर्थिक गतिविधियों और विकास को बढ़ावा मीलेगा .
मेवाड़ रेल विकास परिषद बैंगलोर का मारवाड़ जंक्शन मावली जंक्शन आमान परिवर्तन रेल परियोजना के लिए एक दसक से ज्यादा समय से निरंतर प्रयास सफल हुआ।
रेलवे मंत्रालय द्वारा स्वीकृति आदेश प्रकाश मांडोत अध्यक्ष रेल विकास परिषद बैंगलोर के मांग फेज 1 नाथद्वारा देवगढ़ मदरिया विद्युतीकरण मंजूर और स्वीकृति आदेश आधिकारिक रूप से ज़री कर दिया गया
19 जनवरी 2023 को अधरनिया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी को प्रकाश मांडोत अध्यक्ष मेवाड़ रेल विकास परिषद बैंगलोर ने एक पत्र लिखकर
चरण - 1 नाथद्वारा देवगढ़ मदारिया का गेज परिवर्तन रेल परियोजना विद्युतीकरण के साथ अविलंब मंजूर करने के लिए और 1 फरवरी 2023 केंद्रीय बजट के पहले घोसना करने की मांग की थी।
बहुत खुशी हो रहे के अधरनिया नरेंद्र मोदी जी मेवाड़ क्षेत्र की पूर्ण मांग को पूरी करदी
17 दिसंबर 2022 को श्री अश्विनी वैष्णवजी रेल मंत्री से प्रकाश मांडोत अध्यक्ष मेवाड़ रेल विकास परिषद बैंगलोर बैंगलोर में मिले थे और उनसे निवेदन किया था के जलद से जलद नाथद्वारा देवगढ़ मदारिया विद इलेक्ट्रिफिकेशन गेज कन्वर्जन रेल प्रोजेक्ट को कंस्ट्रक्शन वर्क्स सुरु करे और मंजूरी करे।
अश्विन वैष्णवजी ने आश्वासन की 15 -20 दिनो में मेवाड़ रेल विकास परिषद बैंगलोर की मांग पूरी होगी।
प्रकाश मांडोत अध्यक्ष मेवाड़ रेल विकास परिषद बंगलौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
प्रकाश मांडोत,अध्यक्ष मेवाड रेल विकास परिषद,बैगंलोर के अथक प्रयासों से मावली से मारवाड आमान परिवर्तन के प्रथम फेज में नाथद्बारा से देवगढ ब्रोडगेज लाईन हेतु वितीय स्वीकृति से शीध्र ही काम शुरू होने,राजसमंद जिला मुख्यालय के ब्रोडगेज से जुडने व चहुमुँखी विकास व मार्बल व्यवसाय के विकास में नया आयाम जुडवाने व क्षैत्र का विकास होगा
प्रकाश मांडोत ने बताया कि उनका दसों पुराना सपना पूरा हुआ और एक दसक ज्यादा प्रयास सफल हुआ और मेवाड़ को अब ब्रॉडगेज रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।
अब मेवाड़ विकास के शिकार पर चढ़ेगा चौमुखी विकास होगा युवाओं को नया रोजगार मिलेगा लोगों को रेल में सफर करने और सारे भारत में भ्रमन करने का अवसर मिलेगा ।
पर्यटन उद्योग स्थानीय व्यापार और सेवा क्षेत्र नया निवेश आयगा मेवाड़ क्षेत्र उन्नति और समृद्धि आएगी
प्रकाश मांडोत अध्यक्ष - मेवाड़ रेल विकास परिषद बंगलौर
टिप्पणियाँ