संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस थाना नाना जिला पाली द्वारा 35 लाख रूप्ये की अनुमानित कीमत का 1966 किलो अवैध डोडा पोस्त मय अवैध हथियार एवं 12 कारतुस सहित एक बोलेरो पिकअप गाडी बरामद

चित्र
पुलिस थाना नाना जिला पाली द्वारा 35 लाख रूप्ये की अनुमानित कीमत का 1966 किलो अवैध डोडा पोस्त मय अवैध हथियार एवं 12 कारतुस सहित एक बोलेरो पिकअप गाडी बरामद डॉ. श्री गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चल रहे अभियान के तहत दिनांक 28.04.23 को थानाधिकारी पुलिस थाना नाणा मय पुलिस बल द्वारा रात्री में दौराने हल्का क्षेत्र गश्त अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते हुऐ अज्ञात मुलजिमानो ने पुलिस पार्टी को देख कर बोलेरो पिकअप गाडी सरहद भीमाणा क्षेत्र के पहाडी / जंगलो में छोड़ कर फरार हो गये बोलेरा कैम्पर की चैकिंग के दौरान उसमे अवैध हथियार मय 12 कारतुस एवं 966.52 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर नियमानुसार अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही टीम:- 1. श्री हनुमानाराम उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना नाना । 2. श्री पुखराज सउनि पुलिस थाना नाना । 3. श्री हिरसिंह मु.आ. न. 489 चौकी भीमाणा पुलिस थाना नाना । 4. श्री मगनलाल कानि. न. 213 चौकी भीमाणा पुलिस थाना नाना । 15. श्री कमलेश कुमार कानि। 1805 चौकी भीमाणा...

चारदीवारी का किया औचक निरक्षण

चित्र
चारदीवारी का किया औचक निरक्षण आज ग्राम पंचायत केरली में ग्राम गुडा रामाजी में  जिला परिषद सदस्य मंजू  दिनेश चौधरी ने बनाई गई गांव में चारदीवारी का निरीक्षण किया। इस दौरान  सरपंच  भंवरी देवी सहित गणमान्य लोग रहे मौजूद

आयुर्विज्ञान महाविद्यालय पाली मे खोला गया बेबी केयर होम

चित्र
आयुर्विज्ञान महाविद्यालय पाली मे खोला गया बेबी केयर होम खोड। पाली मेडिकल सोशल वर्कर अलका जैन ने बताया कि आज आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में कार्य करने वाली सभी  महिला कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल करने के लिए बेबी केयर होम का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक वर्मा द्वारा किया गया। प्रिंसिपल सर ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्यालय का समय ज्यादा होने के कारण वर्किंग वूमेन मदर अपने बच्चों का ध्यान नहीं रख पाती अतः बेबी केयर होम बहुत ही अच्छा समाधान हो गया और इतनी सुंदर व्यवस्था करने में सहयोग देने वाले सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की शुरुआत कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉक्टर दलजीत कौर द्वारा स्वागत संबोधन द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल साहब द्वारा लिया गया यह निर्णय सभी के लिए अच्छा है। कार्यक्रम को वाइस प्रिंसिपल डॉ अरुणा सोलंकी, शैक्षणिक विभाग प्रभारी डॉ रितु अग्रवाल, डॉक्टर हनुमान तोषनीवाल डॉ सीमा जावड़ेकर, डॉक्टर संजय चौधरी डॉ खेमलता टिलवानी, डॉ. प्रियंका कुमावत डॉ मधुरिमा, डॉ रितु पुरोहित ,डॉ सलिल दुबे ,डॉ लक्ष्मीकांत ,डॉ लतिका नाथ सि...

पाबुसिंह राणावत को महंगाई राहत कैंप पाली जिला समन्वयक नियुक्त

चित्र
पाबुसिंह राणावत को महंगाई राहत कैंप पाली जिला समन्वयक नियुक्त राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने रानी पूर्व प्रधान पाबूसिंह राणावत को महंगाई राहत कैंप का पाली जिला समन्वयक बनाया गया। वहीं पाबूसिंह राणावत का मनोनयन  संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सीबी यादव ने किया। वही राणावत की नियुक्ति को लेकर जिले वासियों ने खुशी जताई एवं राणावत को दूरभाष के जरिए बधाई दी।

पाली: 3 हैड कांस्टेबल व 1 कांस्टेबल निलंबित

चित्र
पाली: 3 हैड कांस्टेबल व 1 कांस्टेबल निलंबित गुड़ा एंडला तथा जाडन चौकी में तैनात थे तीनों, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने जारी किए आदेश, पीटा एक्ट में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में, सामने आए निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम, महेंद्र सिंह, रामचंद्र, महिपाल तथा किशनलाल को किया निलंबित, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए निर्देश

महंगाई राहत कैंप का हुआ आयोजन

चित्र
महंगाई राहत कैंप का हुआ आयोजन रानी-निकटवर्ती ग्राम बूसी में महंगाई राहत एवं प्रशासन गांवों के संग केम्प मे कई वर्षो से चले आ रहे मनमुटाव व विवाद को उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण व जनप्रतिनिधियों के सहयोग व समझाइश से रताराम पुत्र केसाराम,भानाराम पुत्र  किस्तूर जाति माली सहित कुल 46 शामलाती कृषि खातेदारों की संयुक्त कृषि भूमि का मौके पर खाता विभाजन कर सभी 46 खातेदारों को राहत प्रदान की गई। उक्त कृषि भूमि के संयुक्त विवाद के सुलझने पर सभी खातेदार परिवारों ने मुंह मीठा कर खुशी व्यक्त की ।महंगाई राहत कैंप में बूसी ग्राम पंचायत में अब तक 736 परिवारो ने अपना पंजीयन कराया। मौके पर सुबोध सिंह चारण उपखण्ड अधिकारी रानी,भूराराम सीरवी सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,शिमला चौधरी सरपंच बूसी ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए।प्रशासन गांवों के संग कैंप में 10 बंटवारे 50 नामांतरण 110 खातो मे शुद्धि,10 सीमाज्ञान सहित विभिन्न राजस्व से सम्बंधित कार्य हुए !कृषि विभाग द्वारा 50 मृदा स्वास्थ्य कार्ड  कृषकों को वितरित किए गए ! फूलाराम सहायक निदेशक कृषि विस्तार बाली  के द्वारा कृषि विभाग की व...

नाड़ोल क्षेत्र के दौरे पर रहे विधायक राणावत, लोगो से की मुलाकात।

चित्र
नाड़ोल क्षेत्र के दौरे पर रहे विधायक राणावत, लोगो से की मुलाकात। देसुरी पाली देसुरी उपखंड के नाड़ोल कस्बे में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत नाड़ोल क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां जहां इस दौरान रामदेव जी की भजन संध्या में भी भाग लिया था। तथा रामदेवजी के दर्शन कर मनोकामना मांगी।  क्षेत्र के लोगो से मुलाकात की ।इस दौरान एक ढूंढो उत्सव कार्यक्रम में भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक राणावत का ग्रामीणों ने शापा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर खीमाराम चौधरी।जगदीश चौधरी।पिता राम,धनाराम,गजेन्द्रसिंह।जगदीश सिंह राजपुरोहित।महावीरसिंह पदमपुरा ।रूपाराम। राजेन्द्र बोहरा। भवानीसिंह आदि मौजूद रहे।

नशे के सौदागरों के विरूद्ध पुलिस थाना बगडीनगर की 12 घंटे में 02 बड़ी कार्यवाही, 01 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध मय एक मोपेड, 01 मुलजिम गिरफ्तार, 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध व 01 लाख रूपये नगद मय 02 मुलजिम गिरफ्तार,

चित्र
नशे के सौदागरों के विरूद्ध पुलिस थाना बगडीनगर की 12 घंटे में 02 बड़ी कार्यवाही, 01 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध मय एक मोपेड, 01 मुलजिम गिरफ्तार, 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध व 01 लाख रूपये नगद मय 02 मुलजिम गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ० श्री गगनदीप सिंगला आई०पी०एस० ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे लोकल एवं स्पेशल एक्ट व अवैध मादक पदार्थों के धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना बगडीनगर क्षेत्राधिकार ग्राम बीजागुडा सरहद में दिनांक 27.04.2023 को दिन में श्री करणपुरी उर्फ कन्नु भाई की तलाशी के दौरान कुल 01 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दुध मिलने पर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त रोज ही ईतलानुसार ग्राम बीजागुडा में अमरसिंह राजपूत निवासी बीजागुडा के मकान से 500 ग्राम अफीम का दुध व करणपुरी उर्फ कन्नु भाई को बेचे गये अवैध अफीम की एवज में प्राप्त 01 लाख रूपये मिलने पर उक्त माल व नगद रूपये बरामद कर मुल्जिम अमरसिहं व अवैध मादक पदार्थ सप्लायर नंदकिशोर धाकड़ को गिरफ्तार किया गया। घटना :- दिनांक 27.4.2023 को वक्त 10.46 .एम पर भवरलाल उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बगडीनगर मय जाप्ता के थाना हाजा से ...

थाना जैतारण द्वारा ट्रक में लहसुन के कट्टो के बीच छुपाकर ले जायी जा रही अवैध शराब की कुल 239 पेट्टीया बरामद कर 04 आरोपियो को किया गिरफतार ।

चित्र
थाना जैतारण द्वारा ट्रक में लहसुन के कट्टो के बीच छुपाकर ले जायी जा रही अवैध शराब की कुल 239 पेट्टीया बरामद कर 04 आरोपियो को किया गिरफतार । • एस्कोर्ट में प्रयुक्त वाहन केटा व अवैध शराब से भरे कंटनेर ट्रक को किया जब्त । पुलिस थाना जैतारण ईमेल आईडी [ps.Jaitaranpal@gmail.com जिला पाली पीएच.- 02939-222232 हाँ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ० श्री गंगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया की जिले में चलाये गये अवैध शराब के धरपक्कड़ अभियान के तहत श्री प्रवीण नायक नूनावत आई.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, श्री सुखाराम विश्नोई वृताधिकारी वृत जैतारण के निकटतम सुपरविजन में श्री रविन्द्रपाल सिंह उ0नि० थानाधिकारी पुलिस थाना जैतारण के नेतृत्व में आज दिनांक 28.04.2023 को एनएच 25 पर नाकाबंदी के दौरान श्री रविन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली को मिली ईल्लानुसार श्री प्रकाश कुमार उनि थाना जैतारण मय जाब्ता द्वारा एक आईसर ट्रक न० जीजे 23 एटी 3233 पीछे की बॉडी बन्द कन्टेनरनुमा को रूकवाकर चैक किया तो ट्रक में लहसुन कचरे के कट्टों के नीचे अग्रेंजी में McDowells No1 के कुल 197 कार्टुन तथा MAGIC MOMENTS के 42 कार्टुन, कुल...

महंगाई राहत कैंप ग्राम पंचायत पांचेटिया भवन में हुआ आयोजन ।

चित्र
महंगाई राहत कैंप ग्राम पंचायत पांचेटिया भवन में हुआ आयोजन । महंगाई राहत कैंप ग्राम पंचायत पांचेटिया भवन में रखा गया जिसमे क्षेत्रीय विधायक खुशवीर सिंह ग्रामीणों से जन समस्या को ले कर अवगत हुए साथ को मुख्यमंत्री के द्वारा जनता के लिए महंगाई से राहत प्रधान करने वाली महत्व योजना के बारे में जानकारी दी साथ जन समस्या का समाधान किया इस कार्यक्रम में ग्राम पांचेटिया,वाडिया,गुड़ा हिंदू के ग्रामीणों ने महंगाई राहत योजना से जुड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज ले कर बहुत प्रकार की योजनाओं से जुड़े कर माननीय मुख्यमंत्री साहब व विधायक साहब का आभार प्रकट किया इस कैंप में उपखंड अधिकारी पंकज जैन,ब्लॉक विकास अधिकारी किशन सिंह, कनिष्ठ अभिनता विद्युत विभाग आर के मीण ,सहायक अभिनता PWD भोलाराम,प्रधानाध्यापक देवाराम के साथ सभी विभाग्य अधिकारी उपस्थित रहे साथ,समाज सेवी चंपालाल मेगवाल,पेपसिंह, ईमित्र संचालक मीठालाल,मनोहर सिंह, पंचायत शिक्षक नरेंद्र सिंह,शंकरलाल,रमेश घांची,आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

चित्र
अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार रानी पाली   मुख्या भगवान सैनी देह व्यापार के लिए किशनगढ़ से सिरोही तक करता था लड़कियों की सप्लाई । संगठित गिरोह द्वारा बावजुद सख्ताई के हाईवे पर स्थित होटल ढाबों में चोरी छिपे करवाया जा रहा था अनैतिक देह व्यापार । > भगवान सैनी अपने भाईयो के मिलकर चलाता के देह व्यापार जिससे भाई लक्ष्मण सैनी को किया गिरफतार । > अनैतिक देह व्यापार हेतु उपयोग में लाये जा रहे ढाबो / होटलों व ढाबा मालिको के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही । डॉ गगनदीप सिंगला आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 19.10.2022 को श्रीमान आईजी साहब रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार हाईवे पर स्थित होटल ढाबो पर हो रहे अनैतिक कार्यों के विरूद्ध ढाबों पर दबिश देकर अनैतिक कार्यों में लिप्त लडकीयो को गिरफ्तार किया गया था जिसमें प्रकरण स. 188/22 धारा 3,4,5,6 पीटा एक्ट मे पंजीबद्ध किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली श्री प्रवीण नुनावत आईपीएस के निर्देशन में व मंगलेश चुण्डावत आरपीएस वृताधिकारी पाली ग्रामीण के सुपरविजन में श्री प्रेमप...

देसूरी में चारभुजा मंदिर पर धूमधाम के साथ चढ़ाई ध्वजा

चित्र
देसूरी में चारभुजा मंदिर पर धूमधाम के साथ चढ़ाई ध्वजा देसूरी 27 अप्रैल। देसूरी कस्बे के कुमावतों के बास  में स्थित चारभुजा मंदिर पर गुरुवार की सुबह मंत्रोच्चार के बीच ढोल-बाजे के साथ धूमधाम से ध्वजा चढ़ाई गई। इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाये। इससे पूर्व गुरुवार की सुबह चारभुजा मन्दिर पर ध्वजा चढाने के लिए कुमावत समाज के लोग मन्दिर में एकित्र हुए। और मंत्रोच्चार के बीच चारभुजा मन्दिर पर विधिवत रूप ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान सोहनलाल,मुलाराम,पप्पू ,प्रेम, दिलिप,शंकर,हंसराज,अशोक,सुरेश पत्रकार अशोक कुमावत एवं समस्त सांखला परिवार ने ध्वजा चढ़ाई। इस दौरान बड़ी संख्या में कुमावत समाज के लोग मौजूद रहे। साथ ही समाज के द्वारा हिमांशु कुमावत ग्रामीण बैंक मैनेजर का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।इससे पूर्व बुधवार की रात्रि में  भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें गायक कलाकार श्याम व मुलाराम कुमावत ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति।

सीकर: CM अशोक गहलोत कल आएंगे सीकर

चित्र
सीकर: CM अशोक गहलोत कल आएंगे सीकर महंगाई राहत कैंप का करेंगे अवलोकन, शाम 7:00 बजे कोचिंग शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों से करेंगे चर्चा, संस्कार गार्डन में होगा कार्यक्रम आयोजित, रात्रि सीकर में ही करेंगे विश्राम, बनियाला जिला चूरू से 3:30 बजे रवाना होकर 4 बजे पहुंचेंगे सीकर, वार्ड नंबर 38 के महंगाई राहत कैम्प का करेंगे अवलोकन, जिला प्रशासन जुटा तैयारियों में, कांग्रेस नेता किशन सिंह चौहान ने दी कार्यक्रम की जानकारी

पाली में भाजपा की जन आक्रोश रैली में उमड़ी लोगो की भारी भीड़

चित्र
पाली में भाजपा की जन आक्रोश रैली में उमड़ी लोगो की भारी भीड़ आज जिला मुख्यालय पाली भाजपा द्वारा विशाल जन आक्रोश महाघेराव का कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाजपा के नेताओ एव कार्यकता  मौजूद है  जिससे पांडाल खचाखच भरा।जनसभा को भाजपा के नेता कर रहे संबोधित।

जयंकारों के साथ ठाकुरजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई

चित्र
जयंकारों के साथ ठाकुरजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई  Jktime24news खिवाड़ा 27 अप्रैल - कस्बे के सादो का मोहल्ला स्तिथ श्री ठाकुर जी मन्दिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को सुबह वैदिक मंत्रोचार के साथ रावणा राजपूत समाज की और ध्वजा चढ़ाई गई, इस दौरान महिलाओ ने मांगलिक गीत गाकर श्री ठाकुर जी महाराज के जयंकारे लगाए, इस अवसर पर रावणा राजपूत समाज के जितेंद्र सिँह कोटेचा, शैतान सिँह गोयल, ठाकुरजी मन्दिर के पुजारी गणपत दास वैष्णव, आनंद कँवर, मीना कोटेचा, मनोज कँवर,हेमंत वैष्णव, भरत वैष्णव, राहुल सिँह भाटी,खुशवीर सिँह, भगवत सिँह, अजय सिँह पवार, दिपेन्द्र सिँह गोयल, रेखा वैष्णव,  संगीता नीलम सैन सहित  कई  धर्म प्रेमी मौजूद थे,

देवली पाबूजी में जहरीले फलियां खाने से 11 भेड़ बकरियों की मौत

चित्र
जहरीले फलियां खाने से 11 भेड़ बकरियों की मौत रानी पाली जिले के रानी उपखंड क्षेत्र के गांव देवली पाबूजी में जहरीली फलियां खाने से 11 भेड़ -बकरियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देवली पाबूजी निवासी भाकर देवासी की भेड़ बकरियां खेत मे घास चरते वक्त कल दोपहर करीबन 2 बजे के आस पास अचानक जहरीली फलियां खा ली जिससे कुल 25 बकरियां बीमार हो गई जिसको लेकर उनके बचाव को लेकर सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा टीम मौके पर पहुची तथा 1 घण्टे  तक बचाव में लगी रही ।लेकिन तब तक 11 बकरिया मौके पर दम तोड़ चुकी थी। जिससे 14 भेड़-बकरियों की ही जान बच पाई।सूचना पर मौके पर सरपंच नारायण लाल व पटवारी ओम प्रकाश मौके पर पहुचे तथा मौका देख रिपोर्ट तैयार की। तो वही पशु चिकित्सा टीम मृत 11 भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम किया ।भेड़ बकरियों की मौत से पशु पालक भाकर देवासी का लाखो का नुकसान हुआ है जिससे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। जिसको लेकर मुहावजे की मांग की है। इस मौके पर सवाराम देवासी। वनाराम देवासी। नारायण लाल। सकाराम। भानाराम । मोडाराम चौधरी। अमराराम। किरण ।मकनाराम । राजू । महेंद्र आदि मौजूद रहे।

देसुरी-महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान 1

चित्र
महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान 1 कैम्प में ही हुआ बायो बेट्रिक सत्यापन, रूकी पेंशन फिर होगी शुरू पाली। पंचायत समिति देसूरी की ग्राम पंचायत मदा में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के साथ महंगाई राहत कैम्प हुआ। इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में कुछ ग्रामीणों का पंजीयन नहीं हो पाना सामने आया। इस पर राशन डीलर ने उपखंड अधिकारी श्रीमती देवयानी एवं विकास अधिकारी को गांव के कई वृद्वावस्था पेंशनर के अंगूठे का निशान नहीं आने से दिसम्बर 2022 में बायो मेट्रिक सत्यापन नहीं होने तथा इससे उनकी पेंशन बंद होने की जानकारी दी। पेंशन बंद होने के कारण ही एमआरसी पोर्टल पर उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था। इस पर उपखंड अधिकारी ने ई-मित्र आधार केंद संचालक को आईरिस स्केनर के साथ शिविर स्थल पर बुलवाया, मौके पर ही 10 ऐसे पेंशनर के आंखों का रेटिना स्केन कर बायो मेट्रिक सत्यापन किया गया। साथ ही उनका महंगाई राहत कैम्प के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में भी पंजीयन किया गया। इससे अब उन्हें दोबारा पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा। हाथों हाथ राहत मिलने पर सभी बुजुर्ग पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री ए...

पाली 26 अप्रेल । जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) पुनायता मे नवीन सत्र 2023 -24 के लिए तीन मई से प्रवेश संबधी कार्य की विधिवत शुरूआत होगी।

चित्र
पाली 26 अप्रेल । जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) पुनायता मे नवीन सत्र 2023 -24 के लिए तीन मई से प्रवेश संबधी कार्य की विधिवत शुरूआत होगी।        प्रधानाचार्य श्रीमती प्रिया ने बताया कि विभागीय नियमानुसार  नवीन प्रवेश के लिए 3 मई को विज्ञप्ति जारी की जाएगी।  आवेदन पत्र दिनांक 4 मई से 9 मई के बीच कार्यालय समय मे प्राप्त किए जा सकते। 11 मई को प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा होगी तथा सीमित सीटो से अधिक आवेदन आने पर 12 मई को लॉटरी प्रक्रिया से चयनित विद्यार्थियों की सूची तैयार कर 13 मई को लॉटरी प्रक्रिया से चयनित विद्यार्थियों की  सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। 15 मई से प्रवेश कार्य एवं 1 जुलाई 23 से शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।  प्रवेष हेतु आवेदन विधालय समय मे व्यक्तिश एवं शाला दर्पण  पोर्टल के होम  पेज के माध्यम से ऑनलाईन भी किये जा सकते है। उन्होनें बताया कि विधालय मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आर.टी.ई के मानको के अनुरूप सेक्षन निर्धारित किये ...

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

चित्र
बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे अनिर्णीत लोग प्रसादी का मामला हुआ भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर दें प्रसादी मे उमड़े लोग रिपोट डीके देवासी कोठार को जानकारी सड़ाराम देवासी वेराणा बेडा देते हुए मंगलवार की शाम को भजन संध्या बुधवार को महाप्रसादी का आयोजन आज भगवान द्वारिकाधीश की देवासी समाज ने विशाल प्रमाण की हुई थी आज महाप्रसादी रखी है , जिसमें देवासी समाज के लोग बेडा, नाना, बीजापुर, बाली, परगना के लोगो ने भाग लिया बाली तहसील में धार्मिक नगरी बेड़ा गांव में आज भगवान द्वारिकाधीश की विशाल महाप्रसादी में लोग पहुंचे. कड़ाके की गर्मी होने के बावजूद युवा श्रद्धालुओं लोगो का देखते हुए उत्साह हुए इसबार महाप्रसादी रखनी होगी भगवान द्वारकाधीश की परिक्रमा कर पूरे देवासी समाज बेड़ा गांव परिक्रमा मार्ग पर    महाप्रसादी की भी व्यवस्था आयोजित की शहीद देवासी युवकों द्वारा संपूर्ण महाप्रसादी बेड़ा चौक, देवासी समुदाय भवन मार्ग पर युवाओं को आश्रितों की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए मौजूद रहे।

खौड में जैन संतों की पावन निश्रा में आज होगा ध्वजारोहण

चित्र
खौड मे भक्ति रस में झूमे जैन बंधु खौड में जैन संतों की पावन निश्रा में आज होगा ध्वजारोहण खौड गांव के मेहतो के वास स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान एवं श्री सच्चियाय माताजी के मंदिर की 25 वीं ध्वजारोहण का आयोजन बड़े ही धूमधाम व भक्ति भावना के साथ आयोजित किया जा रहा है। वही रजत महोत्सव समारोह का आयोजन संत भोले बाबा विजय जयानंद सुरीश्वर महाराज तथा जयकीर्ति विजय महाराज आदि ठाणा की पावन निश्रा में हो रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को मंदिर में अटार अभिषेक  लाभार्थी परिवार द्वारा किया गया। दोपहर में महिला संगीत एवं भक्ति के गीतों की धुन पर जैन बंधु नाचते गाते दिखे। वहीं गुरुवार को सुबह में मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। यह भी रहे मौजूद इस मौके पर अध्यक्ष प्रेमराज मेहता, सचिव शैलेश मेहता, कोषाध्यक्ष विनोद मेहता, प्रकाश मेहता, गणपतराज मेहता, अचलराज मेहता, गौतमचंद मेहता, विजयराज मेहता, माणकचंद मेहता, कपूरचंद्र मेहता, अशोक मेहता, महेंद्र मेहता, कमलेश मेहता, विकास मेहता, भरत मेहता, अमित मेहता, जितेंद्र, निर्मल, मुकेश, अश्विन, जसवंत, जगदीश, सुरेश, सनी,राजेंद्र समेत बड़ी संख्या में...

पाली को संभाग बनाने को लेकर मेड़तिया ने जताया आभार,मेड़तिया के नेतृत्व में पहुचे जयपुर।

चित्र
पाली को संभाग बनाने को लेकर मेड़तिया ने जताया आभार,मेड़तिया के नेतृत्व में पहुचे जयपुर। पाली-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने पाली जिले को बड़ी सौगात दी  पाली ज़िले को संभाग बनाने को लेकर पी सीसी सदस्य खेतसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में खुशी जाहिर की बधाई दी ।तथा उनके इस ऐतिहासिक फैसले की भूरी भूरी प्रशंसा की। तथा इसको लेकर जयपुर पहुचे।तथा पाली को संभाग बनाने को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया तथा बधाई दी।   साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओ का आमजन को इन दिनों महंगाई राहत कैंप की शुरुआत करने के उपलक्ष में राजस्थान के जन्नायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया  इस मौके पर इस मौके  पी सीसी सदस्य खेतसिंह मेड़तिया, रतन जनवा। अभिमन्यु सिंह। डिम्पल राठौर। मनोहर सिंह सिन्दरली। ओम जी परिहार सादड़ी। शेखर मेवाड़ा। हुसा राम गरासिया। केसाराम। भेरूसिंह सोनाणा,मदन सिंह राजपुरोहित। सीरवी समाज धर्म गुरु। थानाराम कोठार सरपंच। भरत चौधरी प्रतिपक्ष नेता खुडाला। गणमान्य लोगों सहित क्षेत्रवासी व पटेल पंच मौजूद रहे।

खौड मे महंगाई राहत शिविर आयोजित

चित्र
खौड मे महंगाई राहत शिविर आयोजित शिविर में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी खौड ग्राम पंचायत भवन में मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई राहत शिविर के दूसरे दिन 200 ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी सुबोधसिंह चारण ने ग्रामीणों को शिविर में सरकार की महत्वकांक्षी योजना का पूरा लाभ लेने के बारे में कहा। रानी विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह राजावत ने महंगाई राहत शिविर में बारे में जानकारी दी। सरपंच दुर्गा दाधीच ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी। इस मौके पर डीआईजी स्टांप एवं कैंप प्रभारी उदयभानु चारण, उपखंड अधिकारी सुबोधसिंह चारण, विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह राजावत, अतिरिक्त विकास अधिकारी भंवरलाल लोहार, सरपंच दुर्गा दाधीच, पूर्व सरपंच रुपेश दाधीच, शिक्षक कैलाश कुमार मीणा, शिक्षक सुनील देवड़ा, शिक्षक भेराराम, वीरेंद्रसिंह भाटी, मुकेश सीरवी, पूर्व वार्ड पंच सोनाराम मेघवाल, ओपाराम खौड, लुंबाराम मीणा, रमेश जणवा, ओमाराम रेगर, कांस्टेबल राजेंद्र समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय राजपुरोहित गौरव अवार्ड से सम्मानित हुई शोभा राजपुरोहित-

चित्र
राष्ट्रीय राजपुरोहित गौरव अवार्ड से सम्मानित हुई शोभा राजपुरोहित-  संस्कार माध्यमिक विद्यालय फालना की डायरेक्टर व निजी शिक्षण संघ कल्याण समिति बाली की सचिव शोभा राजपुरोहित को राजपुरोहित समाज की जाजम सोसल मंच पुष्कर   द्वारा विमल मुनी आश्रम राजपुरोहित सभा भवन में संस्थान के  वरिष्ठ अध्यक्ष जब्बर सिंह देचु , समारोह के मुख्य अतिथि जनरल मेजर नरपत सिंह राजपुरोहित, पशुधन बोर्ड के उपाध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित, महिला एवं बाल विकास बोर्ड की अध्यक्षा लीला राजपुरोहित,  युथ वल्ड न्युज के संपादक भैरुसिंह मनना, समाज जाजम के वरिष्ठ प्रेम सिंह सिलोर, विक्रम सिंह अर्थण्डी, मिनाक्षी ' मीनु' के द्वारा सोल मोमेन्टो माला व संत खेतेश्वर की प्रतिमा के साथ राष्ट्रीय राजपुरोहित गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें राज्य पर से समाज की अनेक प्रतिभाओं को अवार्ड दिया गया यह सम्मान उनको साहित्य,शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया इस अवसर पर राजपुरोहित को बधाई देने वालों में विद्या भारती के जिला सचिव चंदन सिंह राजपुरोहित समाजसेवी अमित शाह मेहता निजी शिक्षण ...

पाली संभाग बनने से होगा मारवाड़ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास: मुख्यमंत्री - पाली जिले से आए प्रतिनिधिमण्डल ने दिया धन्यवाद

चित्र
पाली संभाग बनने से होगा मारवाड़ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास: मुख्यमंत्री - पाली जिले से आए प्रतिनिधिमण्डल ने दिया धन्यवाद                                                      जयपुर, 25 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मंगलवार को पाली जिले से आए प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की तथा नए जिलों एवं संभाग के गठन तथा प्रदेश की जनता को महंगाई की मार से राहत दिलाने के लिए आयोजित कैंपों के लिए धन्यवाद दिया। मंच का संचालन करते हुए केवलचन्द गुलेच्छा ने मुख्यमंत्री का  स्वागत करते हुए पाली से पधारे समस्त कार्यकर्ताओ की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।     मुख्यमंत्री आवास पर प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री गहलोत ने कहा कि लम्बे अरसे से नए जिले तथा संभाग बनाने की मांग हो रही थी। राज्य सरकार द्वारा 19 नए जिले तथा 3 संभाग बनाने से जनता में खुशी की लहर है। छोटी प्रशासनिक इकाइयों से विकास में सुगमता होगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, ...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

चित्र
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी                                                                     . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब ने पाली जिले को बड़ी सौगात दी  पाली ज़िले को संभाग बनाने पर लोगो ने खुशी जाहिर की बधाई दी  एव जन कल्याणकारी योजनाओ का आमजन को इन दिनों महंगाई राहत कैंप की शुरुआत करने के उपलक्ष में राजस्थान के जन्नायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया बाली विधानसभा क्षेत्र के  सैकड़ों कार्यकर्ता 7 तूफान गाड़ी में सवार होकर जयपुर के लिए प्रस्थान हुए हैं। मंगलवार को फालना ठाकुर अभिमन्युसिंह के नेतृत्व मे 7 तूफान गाड़ी की व्यवस्था कर भीमणा, चामुंडेरी , कोठार, बेडा बीजापुर  सहित. बाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के जन प्रतिनिधि और कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सैकड़ों पदाधिकारी गणों भारी भीड़ क...

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन, मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

चित्र
पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन, मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का आज मंगलवार को मोहाली के निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 95 साल के थे। पिछले कई दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे। प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं। प्रकाश सिंह बादल का जन्म आठ दिसंबर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार में हुआ था। प्रकाश सिंह बादल की पत्नी सुरिंदर कौर का भी देहांत हो चुका है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल उनके बेटे हैं।

पुलिस थाना रोहट का मोस्ट वान्टेड व लॉरेंस गैंग का सदस्य अनिल विश्नोई गिरफ्तार •

चित्र
पुलिस थाना रोहट का मोस्ट वान्टेड व लॉरेंस गैंग का सदस्य अनिल विश्नोई गिरफ्तार •  पाली व जोधपुर पुलिस को पिछले एक माह से थी तलाश । श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली श्री गगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया कि पुलिस थाना रोहट मे दिनांक 19.03.2023 वाछित अपराधियो कि धरपकड में लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य अनिल विश्नोई के रहवासिय ठिकाने पर दबिश देने पर 02 किग्रा अफिम दुध बरामद होने पर थाना रोहट में मुकदमा नम्बर 82 / 19.03. 2023 धारा 8/17,18,25,29 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। वाछित मुलजिम काफी समय से फरार चल रहा था। अपराध की गंभीरता व एनडीपीएस से सम्बधित होने के कारण वाछित मुल्जिम अनिल कुमार पुत्र जयराम जाति विश्नोई निवासी निबली पटेलान थाना रोहट जो पुलिस थाना रोहट जिला पाली के टॉप फाईव मॉस्ट वान्टेड में शामिल किया गया। जिस पर श्री प्रवीण नुनावत अति. पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशन में मंगलेश चुण्डावत वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण के निकट सुपरविजन में एक विशेष टीम श्री प्रेमप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएन्दला के नेतृत्व में आज दिनांक 25.04.2023 को विशेष अभियान मे...

रानी -बिजोवा में हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा,3 आरोपी गिरफतार।

चित्र
रानी -बिजोवा में हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा,3 आरोपी गिरफतार। बाली। आपरेशन शिकंजा के तहत् पाली पुलिस एक्शन मोड़ में। साईबर सैल पाली व पुलिस थाना रानी/खिंवाड़ा की संयुक्त बड़ी कार्यवाही। रानी थाना क्षेत्र के ग्राम बिजोवा में हुई नकबजनी की वारदात का किया खुलासा। नकबजनी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए वारदात के मास्टर माइंड नैमाराम चौधरी सहित 2अन्य मुलजिमानो को किया दस्तयाब। मुख्य सरगना नैमाराम सिरवी पिछले तीन साल से था, वारदात को अंजाम देने की फिराक में। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला आई,पी, एस ने बताया कि वर्तमान में ज़िले लगातार हो रही नकबजनी,वाहन चोरी,लुट,डकती जैसी गंभीर वारदातो को मध्य नजर रखते हुये,इन घटनाओं को हर सूरत में सरसब्ज करने के लिये अज्ञात मुलजिमानो की धर-पकड़ हेतु वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए हर्ष रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली,अचल सिंह देवड़ा वृताधिकारी व्रत बाली के निकटतम सुपरविजन में टिकमाराम थानाधिकारी पुलिस थाना खिंवाड़ा व गौतम आचार्य मुआ न531 साईबर सैल प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।टीम द्वारा अथक प्रयास कर सरगना सहित...

महा जनआक्रोश धरना प्रदर्शन के लिये हुई बैठक भारतीय जनता पार्टी शिवाजी मंडल द्वारा आगामी 27 अप्रैल को होने वाली जन आक्रोश धरना प्रदर्शन के लिये आदर्श नगर में पाली विधायक ज्ञानचंद पारख एवं जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार की उपस्थिति में पूर्ण हुई। मंडल महामंत्री नवीन वागोरिया ने बताया कि मंडल अध्यक्ष पुखराज बंजारा की अध्यक्षता में आगामी धरना प्रदर्शन विधायक महोदय ने बताया कि आगामी 27 अप्रैल को पाली जिला कलेक्टर मुख्यालय पर प्रदेश की निकमी कांग्रेस सरकार के खिलाफ महा जन आक्रोश धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जनाक्रोश को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर के सभी कार्यकताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंप कर लाने का लक्ष्य दिया। इस अवसर पर पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, बाबूसिंह राजपुरोहित, तुलसाराम कीर, अशोक सोनी, नवीन वागोरिया, खीमसिंह भाटी, विक्रमपाल सिंह, तेजाराम भायल, हीरालाल मेघवाल, अशोक बंजारा, मनीष जावा, राजेश परमार, विजय परमार, विजय लक्ष्मी, कन्या देवी, ऋतिक दवे, दिनेश देवासी, मांगीलाल बिरावत, नटवर सिंह, नरपत कंडारा एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चित्र
महाजनआक्रोश धरना प्रदर्शन के लिए हुई बैठक भारतीय जनता पार्टी शिवाजी मंडल द्वारा आगामी 27 अप्रैल को होने वाली जन आक्रोश धरना प्रदर्शन के लिये आदर्श नगर में पाली विधायक ज्ञानचंद पारख एवं जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार की उपस्थिति में पूर्ण हुई। मंडल महामंत्री नवीन वागोरिया ने बताया कि मंडल अध्यक्ष पुखराज बंजारा की अध्यक्षता में आगामी धरना प्रदर्शन विधायक महोदय ने बताया कि आगामी 27 अप्रैल को पाली जिला कलेक्टर मुख्यालय पर प्रदेश की निकमी कांग्रेस सरकार के खिलाफ महा जन आक्रोश धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जनाक्रोश को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर के सभी कार्यकताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंप कर लाने का लक्ष्य दिया। इस अवसर पर पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, बाबूसिंह राजपुरोहित, तुलसाराम कीर, अशोक सोनी, नवीन वागोरिया, खीमसिंह भाटी, विक्रमपाल सिंह, तेजाराम भायल, हीरालाल मेघवाल, अशोक बंजारा, मनीष जावा, राजेश परमार, विजय परमार, विजय लक्ष्मी, कन्या देवी, ऋतिक दवे, दिनेश देवासी, मांगीलाल बिरावत, नटवर सिंह, नरपत कंडारा एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महावीरसिंह डुठारिया बने रेसा वीपी जिलाध्यक्ष

चित्र
महावीरसिंह डुठारिया बने रेसा वीपी जिलाध्यक्ष दिनांक 24 अप्रैल 2023 आज बांगड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पाली में रेसा वीपी(उप प्राचार्य)की जिला कार्यकारिणी के चुनाव हुए।  महावीर सिंह डुठारिया उप प्राचार्य राउमावि डुठारिया को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया।  मिश्रीलाल बंजारा को सभाध्यक्ष,प्रदीप वर्मा को जिला महामंत्री,  श्रवण लक्षकार को कोषाध्यक्ष एवम्  नेमीचंद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक पारसमल सुथार, जयनारायण कडेचा, ललितदेव शर्मा, गजेन्द्र सिंह नारलाई, बाबूलाल चौहान, लक्ष्मण बेगड़, शक्ति सिंह तंवर उपस्थित रहे।

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

चित्र
नीपल रोड स्थित गोपालवाडी मोड पर मोटरसाइकिल फिसलने से सडक दुर्घटना हो गई। एंबुलेंस चालक नरसिंह राव ने बताया कि दुपहिया वाहन सवार करणाराम व फुआराम निवासी नयागुडा जो निपल से नाडोल की तरफ आ रहे थे। जहां मोटरसाइकिल का संतुलन बिगडने से सडक दुर्घटना हो गई। एंबुलेंस द्वारा घायलों को नाडोल सरकारी अस्पताल में लाया गया  जहां डॉक्टर गजेंद्र भाटी व सत्यप्रतापसिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद पाली बांगड अस्पताल में रैफर किया। नाडोल निवासी भामाशाह ग्यावत परिवार के एम.आर. सूर्या फाउंडेशन पुणे द्वारा नाडोल मे लोकार्पित एंबुलेंस निःशुल्क सेवाएं दे रही है तथा मानवसेवा का फर्ज निभा रही है। नाडोल से दस किलोमीटर तक के क्षेत्र में कहीं भी सडक दुर्घटना व डिलिवरी हो तो एम.आर. सूर्या फाउंडेशन की एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहती है और एंबुलेंस लेकर नरसिंह राव तुरंत पहुंच जाते हैं तथा मरीजों की हरसंभव मदद करते हैं। आज दुर्घटना और मरीजों की मदद के लिए एम.आर. सूर्या फाउंडेशन की एंबुलेंस हमेशा तैयार रहती है।

खिवाड़ा में रामलीला का भव्य आयोजन

चित्र
धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी द्वारा मेन बस स्टैंड खिंवाड़ा में ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का हुआ आयोजन श्री परशुराम लक्ष्मण संवाद प्रभु श्री राम जी के विवाह में उमड़ा जनसैलाब खिवाडा में रात्रि 8:00 से 11:00 तक प्रतिदिन चलने वाली रामलीला में ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है जिसे देखने के लिए हजारों की तादाद में जनसैलाब उमड़ पड़ा है चौथे दिन की रामलीला में श्री परशुराम लक्ष्मण संवाद की अद्भुत रामलीला का मंचन किया गया धनुष खातिर खंडन होने पर परशुराम जी ध्यान लगाकर बैठे रहते हैं उनका ध्यान भंग होता है कि यह तो शिवजी के पीना कातिल खंडन हो गया है और वह मिथिला पहुंचते हैं वह स्वयंवर में क्रोधित हो जाते हैं तब रामजी उठकर बोलते हैं कि हे परशुराम जी आप क्रोधित ना हो शिव धनुष तोड़ने वाला भी कोई शिव का प्यारा होगा जिसने ऐसा अपराध किया वह दास आपका ही होगा यह बात सुन परशुराम जी कहते हैं अनुचित कार्य करने वाला राम कभी दास नहीं हो सकता इस पर लक्ष्मण जी उठकर बोलते हैं कि परशुराम जी धनुष हमने ही तोड़ा है आपको जो करना होगा आप कर लीजिए ऐसा संवाद चलता है दर्शक बहुत ही आनंदित होते हैं परशुराम लक्ष्मण संवाद बहु...

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा पाली टीमाराम मीणा ने बैठक ली

चित्र
पाली 24 अप्रेल। जिला कलक्टर नमित मेहता की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ विधालय स्वस्थ विधालय नवाचार के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियो द्वारा राजकीय विधालय को गोद लेने के निर्देश के बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा पाली टीमाराम मीणा ने एस.एम.जे.बी.राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय हाउसिंग बोर्ड को गोद लेकर आवशयक निर्देश दिए।        प्राचार्य श्रीमती शान्ति चौहान ने बताया कि सीडीईओ मीणा ने विधालय गोद लेने के बाद जिले मे स्थानीय विधालय को टाप रेकिंग पर लाने का पूरा प्रयास करने की बात कही। उन्होने कहा कि जिला कलक्टर की ओर से वि़द्यालयो मे जो इंटरएक्टिव पेनल भेजे गए है उनसे विधार्थियो को आन लाईन शिक्षा के माध्यम से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। जो विधार्थी वर्ग के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। उन्होने कक्षा एवं जाति वर्गवार नामांकन, संस्थापन, भौतिक संसाधन ,तीन वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणाम को अपडेट करने की बात कही। सहायक निदेशक समग्र शिक्षा सोहनलाल भाटी ने स्वच्छ विधालय स्वस्थ विधालय  की सहभागी प्रवृतिया,स्वास्थ्य परीक्षण, वेस्ट टू बेस्ट एवं स्वच्छता के बारे मे जानकारी देने...

जवाली में विधायक जोजावर ने फीता काटकर किया महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ।

चित्र
जवाली में विधायक जोजावर ने फीता काटकर किया महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ। रानी पाली आज जवाली में आम जन की समस्याओं के निस्तारण को लेकर महंगाई कैंप का आयोजन हुआ जहां सुबह 9 बजे  मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह जोजावर ने फीता काटकर महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ हुआ ।उन्होंने सम्बोधन के दौरान कहा कि मुझे विश्वास है मुख्यमंत्री   गहलोत द्वारा चलाए जा रहे इस राहत कैंप के दौरान सभी को लाभ मिलेगा और सब से कहना चाहता हु की इस महाउत्सव में भाग लेकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर लाभ लेवे। जिसने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाए जैसे 500 रु में गैस। प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली फ्री। फ्री राशन । किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री। 25 लाख तक का चिरंजीवी योजना के तहत लाभ। मनरेगा 125 दिन रोजगार । 1000 रु प्रति माह पेंशन। 10 लाख का दुर्घटना बीमा। कामधेनु पशु योजना बीमा के तहत 40 हजार प्रति पशु का बीमा दो पशुओं के लिए आदि योजनाओं के लाभ को जन जन तक पहुचाया गया। जो इन योजनाओं के योग्य परिवार को कैंप के तहत लाभ दिया गया।

स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

चित्र
आज श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली के तत्वाधान में श्री चेतन बालाजी तीर्थ धाम भाटूंद प्रांगण में 12 वा कार्यकर्ता स्नेह मिलन का आयोजन हुआ।  आयोजक नरेंद्र परमार ने बताया की कार्यक्रम में 350 सदस्य बंधुओ का समावेश रहा। कार्यक्रम अतिथियों द्वारा माताजी प्रतिमा को माला एवम दीप प्रज्वलन कर शुरू किया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर संतोक दास महाराज, संत सुरेंद्र नाथ कृपलानी, संत विजय सिंह, संत दशरथ महाराज, पूर्व विधायक अमृत परमार, मदन जैन एम आई, महावीर सिंह देवडा, जालम सिंह राजपुरोहित, शंकर जोशी, देवेंद्र दवे, वनाराम जनवा, परबत सिंह राजपुरोहित, महिपाल राठौड़ , ललित उपाध्याय,जोराराम देवासी भोपाजी, भीमजी देवासी भोपाजी , लका राम जनवा, देवी सिंह पवार, दिलीप सोनी,भूपेंद्र सिंह जोधा, नरेंद्र देवासी अतिथि रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेती राम जनवा, दिनेश मीणा, लालाराम प्रजापत, मदन जोशी, सुरेश रावल, सूरज सिंह, रंजित मालवीय, रामसिंह राजपुरोहित, रमेश टेलर, प्रकाश त्रिवेदी, हितेश कुमावत, विजय सोनी, अमित माथुर, बंटी शर्मा, शंकर मीणा, विनोद शर्मा,श्रवण ,कन्हेयालाल मेवाडा, , जयंतील...

श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की बैठक में आय व्यय विवरण प्रस्तुत

चित्र
श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की  बैठक में आय व्यय विवरण प्रस्तुत देसूरी। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की एक बैठक नारलाई के अलख जी मंदिर के पास भवन में आयोजित की गई। संस्थान अध्यक्ष देदाराम वाघोणा की अध्यक्षता व जिला उपाध्यक्ष प्रमोदपाल सिंह,जिला सचिव नारायणलाल तंवर व जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश भाटी की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में कोषाध्यक्ष प्रकाश मोबारसा व सचिव ताराचंद भादरु ने वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत किया। बैठक में संस्थान के चुनाव कराने व देसूरी में संस्थान भवन निर्माण शुरू कराने का निर्णय लिया। बैठक में संस्थान के पदाधिकारी नारायण मोबारसा,ललितेश मोबारसा,चुन्नीलाल गहलोत,ताराचंद मोबारसा,पोकरलाल मोबारसा,टीकमराम भाटी,सवाराम बोस,शंकर माधव ,मोहनलाल सोलकी,पीरुलाल सहित कई लोग मौजूद थे।

पेबैक टू सोसायटी के तहत पचास हजार की राशी भेंट की

चित्र
पेबैक टू सोसायटी के तहत पचास हजार की राशी भेंट की सादड़ी। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.ललित राठौड़ ने 'पे बैक टू सोसायटी' के तहत ज्ञान ज्योति निःशुल्क कोचिंग उदयपुर के संचालक इंजीनियर राहुल मेघवाल को पचास हजार की आर्थिक सहायता राशी भेंट की हैं।         सादड़ी के अम्बेडकर नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीच देने आए मेघवाल को यह राशी भेंट करते हुए डॉ.राठौड़ ने कहा कि निर्धन एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को मेघवाल निःशुल्क कोचिंग देने का बीड़ा उठाकर एक प्रेरणादायी कार्य कर रहे है। ऐसे में उनके कार्यों में तन,मन व धन से सहभागिता करने की जरूरत हैं।        उन्होंने कहा कि जो हमने पुरखों से हासिल किया हैं। उसे पुनः नई पीढ़ी को लौटाने की जरूरत हैं। इस अवसर पर इंजीनियर मेघवाल ने राठौड़ का आभार जताया और कहा कि इसी तरह की मदद से वे अपने कोचिंग में प्रतिभाएं तैयार कर पा रहे हैं। पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल,सरपंच घीसूलाल मेघवाल,पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह,एडवोकेट विनोद मेघवाल,माधव कोचिंग के साहिल माधव,समाजसेवी फुआराम देवासी, सहित कई लोग मौजूद थे ।

अखिल भारतीय अम्बेडकर परिसंघ देसुरी की बैठक

चित्र
अखिल भारतीय अम्बेडकर परिसंघ  देसुरी की बैठक बैठक के दौरान चर्चा करते हुए देसुरी , रविवार को देसुरी स्थिर अखिल भारतीय अम्बेडकर परिसंघ भवन देसुरी में बैठक का आयोजन थानाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमें परिसंघ के सदस्यता कार्यक्रम को बढ़ाकर देसुरी स्थित भवन के नवीनीकरण करने हेतु कार्यकारिणी का गंठन पर विचार विमर्श किया गया, निवर्तमान अध्यक्ष किस्तूरचंद मोटा ने बताया की उपखण्ड क्षेत्र से महेंद्र लोगेंसा, टेकाराम, दिनेश मारू, लालाराम मीणा, हजारीलाल भील, पनालाल मकवाना छः सदस्यों की एक अस्थाई कमिटी बनाई गई जो सदस्यता कार्यक्रम का निर्वहन करेगी। संरक्षक जोराराम आदरा ने कहा कि अधिक से अधिक सदस्य जोड़ कर आगामी मई माह के अंतिम सप्ताह में चुनाव करवाया जाएगा। इस बैठक ने सैकड़ो अनुसूचित जाति जन जाति के लोगो ने भाग लिया, एवं चुनाव को सफल बनाने में सक्रीय भूमिका निभाई जिसमें, शिक्षक सुरेश भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया,  उपसरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश आदिवाल,  अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी जिला कोषाध्यक्ष ललितेश नारलाई , अम्बेडकर शिक्षक संघ देसुरी अध्यक्ष भाना राम बोरडी, पूर्...

हार्डकोर अपराधी चुतराराम को राजपासा के तहत किया सलाखो के पीछे

चित्र
संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार। हार्डकोर अपराधी चुतराराम को राजपासा के तहत किया सलाखो के पीछे > जिला कलक्टर पाली ने पुलिस अधीक्षक पाली के द्वारा पेश इस्तगासे पर जारी गिरफ्तारी आदेश । चुतराराम के विरूद्ध दर्ज कुल 16 मुकदमे । डॉ. गगनदीप सिंगला, जिला पुलिस अधीक्षक, पाली ने बताया कि जैतारण क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके हार्डकोर अपराधी चुतराराम पुत्र सरदाराम जाट उम्र 30 साल निवासी रामावास खुर्द पुलिस थाना जैतारण पाली जिस पर बलात्कार, चोरी, नकबजनी अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करने हत्या का प्रयास करने वगैरा के प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराण चल रहे है। जैतारण क्षेत्र मे क्षेत्र में चुतराराम नाथुराम पिण्डेल जो कभी मिलकर आपराधिक वारदाते करते थे इनकी दोस्ती कुछ समय बाद दुश्मनी मे बदल गई एंव दोनो ही इलाके मे अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिये आपस मे संघर्ष करने लगे जिसे लेकर इनके मध्य कई प्रकरण दर्ज हुवे । नाथुराम फिलहाल हत्या के प्रयास के मामले मे जेल में बन्द है । चुतराराम को अपराध की दुनिया से दूर रखने के लिये 151 जा.फौ., 107 116 जा.फौ. 110 जा. फ. में पाबन्द करवाने के बावजूद लगातार अ...

अज्ञात कारणों से लगी आग,मची अफरा तफरी रानी पाली

चित्र
अज्ञात कारणों से लगी आग,मची अफरा तफरी रानी पाली आज रानी सामुदायक अस्पताल के पास हिंगड़ मोहल्ले में  अंग्रेजी बबूल की झाड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की सूचना पर नगरपालिका चेयरमैन भरत राठौर मौके पर पहुचे तथा इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन रानी नगरपालिका को दी गई। सूचना मिलते ही रानी नगरपालिका से अग्निशमन चालक रोहित चौधरी मय टीम मौके पर पहुचे तथा आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन जब तक आग पर काबू पाते बबूल सहित लकड़ियां झलकर राख हो गई।अस्पताल परिसर में लगे ट्रांसफार्मर के पास आग लगती देख जेसीबी बुलवाकर आस पास से साफ सफाई करवाई गई। तथा आगे से फिर से आगजनी नही हो सके।आपको बता दे कि अस्पताल के पास अंग्रेजी बबूल अधिक होने से यह आगजनी हुई।ऐसे में समय रहते इन अंग्रेजी बबूलों की साफ सफाई नही होने यह आग लगी ।  इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन भरत राठौर। पार्षद मनीष मेहता।सरपंच जालमसिंह, बीसीएमओ ओजस रावल। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम एल मेहता।नगराज पवार। नरेन्द्रसिंह। छगन खंडेलवाल। देवी सिंह राठौर। राकेश राठौर।  सहित अग्निशमन चालक रोहित चौधरी, प्रमोद पुरोहित। फायरमैन अमित कुमार,नरेश कुम...