देसूरी में चारभुजा मंदिर पर धूमधाम के साथ चढ़ाई ध्वजा
देसूरी में चारभुजा मंदिर पर धूमधाम के साथ चढ़ाई ध्वजा
देसूरी 27 अप्रैल। देसूरी कस्बे के कुमावतों के बास में स्थित चारभुजा मंदिर पर गुरुवार की सुबह मंत्रोच्चार के बीच ढोल-बाजे के साथ धूमधाम से ध्वजा चढ़ाई गई। इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाये। इससे पूर्व गुरुवार की सुबह चारभुजा मन्दिर पर ध्वजा चढाने के लिए कुमावत समाज के लोग मन्दिर में एकित्र हुए। और मंत्रोच्चार के बीच चारभुजा मन्दिर पर विधिवत रूप ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान सोहनलाल,मुलाराम,पप्पू ,प्रेम, दिलिप,शंकर,हंसराज,अशोक,सुरेश पत्रकार अशोक कुमावत एवं समस्त सांखला परिवार ने ध्वजा चढ़ाई। इस दौरान बड़ी संख्या में कुमावत समाज के लोग मौजूद रहे। साथ ही समाज के द्वारा हिमांशु कुमावत ग्रामीण बैंक मैनेजर का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।इससे पूर्व बुधवार की रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें गायक कलाकार श्याम व मुलाराम कुमावत ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति।
टिप्पणियाँ