आयुर्विज्ञान महाविद्यालय पाली मे खोला गया बेबी केयर होम
आयुर्विज्ञान महाविद्यालय पाली मे खोला गया बेबी केयर होम
खोड।
पाली मेडिकल सोशल वर्कर अलका जैन ने बताया कि आज आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में कार्य करने वाली सभी महिला कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल करने के लिए बेबी केयर होम का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक वर्मा द्वारा किया गया। प्रिंसिपल सर ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्यालय का समय ज्यादा होने के कारण वर्किंग वूमेन मदर अपने बच्चों का ध्यान नहीं रख पाती अतः बेबी केयर होम बहुत ही अच्छा समाधान हो गया और इतनी सुंदर व्यवस्था करने में सहयोग देने वाले सभी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉक्टर दलजीत कौर द्वारा स्वागत संबोधन द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल साहब द्वारा लिया गया यह निर्णय सभी के लिए अच्छा है। कार्यक्रम को वाइस प्रिंसिपल डॉ अरुणा सोलंकी, शैक्षणिक विभाग प्रभारी डॉ रितु अग्रवाल, डॉक्टर हनुमान तोषनीवाल डॉ सीमा जावड़ेकर, डॉक्टर संजय चौधरी डॉ खेमलता टिलवानी, डॉ. प्रियंका कुमावत डॉ मधुरिमा, डॉ रितु पुरोहित ,डॉ सलिल दुबे ,डॉ लक्ष्मीकांत ,डॉ लतिका नाथ सिन्हा, डॉक्टर अंकिता डॉक्टर गरिमा डॉ फाल्गुनी ,डॉ राजेंद्र सारन,डॉ मोनिका के साथ ही अन्य सभी डॉक्टर वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य, शैक्षणिक प्रभारी, अकाउंट ऑफिसर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष , सभी फेकल्टी, तथा सभी कर्मचारी , महिला कर्मचारी अपने बच्चों के साथ उपस्थित थी।
कार्यक्रम में 2019,2020,2021,2022,.2023 बैच के एमबीबीएस स्टूडेंट अलका सैनी, रुचिता, पीयूष जैन, पुष्पेंद्र तवर, रजत धारीवाल, रवीश गुर्जर, अंकुश सोलंकी, प्रियंका चौधरी, अंबिका बुनकर, रुपाली सोनी, पारस पहाड़िया, जितेंद्र पटेल, करुणा मीणा, यामिनी सिंघल, शिवांगी ने संपूर्ण कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया
कार्यक्रम के अंत में एनाटॉमी विभाग के डॉक्टर समता गौड ने अपने संबोधन में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए एमएसडब्ल्यू अलका जैन हिम्मत सिंह, उमेद सिंह, गुमान सिंह, जगदीश, बंटी सभी को धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ