श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की बैठक में आय व्यय विवरण प्रस्तुत
श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की बैठक में आय व्यय विवरण प्रस्तुत
देसूरी। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की एक बैठक नारलाई के अलख जी मंदिर के पास भवन में आयोजित की गई।
संस्थान अध्यक्ष देदाराम वाघोणा की अध्यक्षता व जिला उपाध्यक्ष प्रमोदपाल सिंह,जिला सचिव नारायणलाल तंवर व जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश भाटी की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में कोषाध्यक्ष प्रकाश मोबारसा व सचिव ताराचंद भादरु ने वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत किया। बैठक में संस्थान के चुनाव कराने व देसूरी में संस्थान भवन निर्माण शुरू कराने का निर्णय लिया।
बैठक में संस्थान के पदाधिकारी नारायण मोबारसा,ललितेश मोबारसा,चुन्नीलाल गहलोत,ताराचंद मोबारसा,पोकरलाल मोबारसा,टीकमराम भाटी,सवाराम बोस,शंकर माधव ,मोहनलाल सोलकी,पीरुलाल सहित कई लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ