हार्डकोर अपराधी चुतराराम को राजपासा के तहत किया सलाखो के पीछे

संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार।

हार्डकोर अपराधी चुतराराम को राजपासा के तहत किया सलाखो के पीछे


> जिला कलक्टर पाली ने पुलिस अधीक्षक पाली के द्वारा पेश इस्तगासे पर जारी

गिरफ्तारी आदेश ।

चुतराराम के विरूद्ध दर्ज कुल 16 मुकदमे ।

डॉ. गगनदीप सिंगला, जिला पुलिस अधीक्षक, पाली ने बताया कि जैतारण क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके हार्डकोर अपराधी चुतराराम पुत्र सरदाराम जाट उम्र 30 साल निवासी रामावास खुर्द पुलिस थाना जैतारण पाली जिस पर बलात्कार, चोरी, नकबजनी अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करने हत्या का प्रयास करने वगैरा के प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराण चल रहे है। जैतारण क्षेत्र मे क्षेत्र में चुतराराम नाथुराम पिण्डेल जो कभी मिलकर आपराधिक वारदाते

करते थे इनकी दोस्ती कुछ समय बाद दुश्मनी मे बदल गई एंव दोनो ही इलाके मे अपना वर्चस्व

स्थापित करने के लिये आपस मे संघर्ष करने लगे जिसे लेकर इनके मध्य कई प्रकरण दर्ज हुवे ।

नाथुराम फिलहाल हत्या के प्रयास के मामले मे जेल में बन्द है ।

चुतराराम को अपराध की दुनिया से दूर रखने के लिये 151 जा.फौ., 107 116 जा.फौ. 110 जा. फ. में पाबन्द करवाने के बावजूद लगातार अपराध करता रहा है एवं अपने साथ नये-नये जवान उम्र के लड़को को अपने गिरोह में जोड़ता रहा है ऐसे खतरनाक, अभ्यस्त अपराधी की गतिविधियों को नियंत्रित करने एवं सभी निरोधात्मक कार्यवाहीयों के निष्प्रभावी व अपर्याप्त होने से लोक व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उदेश्य से जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पाली के समक्ष राजस्थान समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम (राजपासा) 2006 के तहत इस्तगासा पेश किया गया जिस पर जिला कलक्टर पाली द्वारा अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए गैर सायल चुतराराम की गिरफतारी आदेश प्रदान करने पर थानाधिकारी जैतारण श्री रविन्द्रपाल सिंह उप निरीक्षक पुलिस के द्वारा चुतराराम के सम्बध मे आसूचना एकत्रित कर आज दिनांक 23.04.2023 को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया गया है जिसे केन्द्रीय कारागृह जोधपुर भेजा जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार