पुलिस थाना नाना जिला पाली द्वारा 35 लाख रूप्ये की अनुमानित कीमत का 1966 किलो अवैध डोडा पोस्त मय अवैध हथियार एवं 12 कारतुस सहित एक बोलेरो पिकअप गाडी बरामद
पुलिस थाना नाना जिला पाली द्वारा 35 लाख रूप्ये की अनुमानित कीमत का 1966 किलो अवैध डोडा पोस्त मय अवैध हथियार एवं 12 कारतुस सहित एक बोलेरो पिकअप गाडी बरामद
डॉ. श्री गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चल रहे अभियान के तहत दिनांक 28.04.23 को थानाधिकारी पुलिस थाना नाणा मय पुलिस बल द्वारा रात्री में दौराने हल्का क्षेत्र गश्त अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते हुऐ अज्ञात मुलजिमानो ने पुलिस पार्टी को देख कर बोलेरो पिकअप गाडी सरहद भीमाणा क्षेत्र के पहाडी / जंगलो में छोड़ कर फरार हो गये बोलेरा कैम्पर की चैकिंग के दौरान उसमे अवैध हथियार मय 12 कारतुस एवं 966.52 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर नियमानुसार अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
कार्यवाही टीम:-
1. श्री हनुमानाराम उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना नाना ।
2. श्री पुखराज सउनि पुलिस थाना नाना ।
3. श्री हिरसिंह मु.आ. न. 489 चौकी भीमाणा पुलिस थाना नाना । 4. श्री मगनलाल कानि. न. 213 चौकी भीमाणा पुलिस थाना नाना ।
15. श्री कमलेश कुमार कानि। 1805 चौकी भीमाणा पुलिस थाना नाना।
6. श्री गोसाईराम कानि. न. 1825 चौकी भीमाणा पुलिस थाना नाना । 17. श्री पाबुसिह कानि. न. 1353 पुलिस थाना नाना ।
8. श्री खेताराम कानि. न. 1343 पुलिस थाना नाना 19 श्री प्रदीपसिंह कानि. न. 1318 पुलिस थाना नाना. (आसूचना अधिकारी)
10 श्री अशोक कुमार कानि 1824 पुलिस थाना नाना। 11. श्री सुनील कानि न 1071 पुलिस थाना नाना।
12 श्री रताराम कानि. न. 1861 पुलिस थाना नाना । 13. श्री रामगोपाल कानिन 1750 पुलिस थाना नाना।
10. श्री कमलेश कानि न। 511 पुलिस थाना नाना। ।
11. श्री भरत कानि. न. 883 पुलिस थाना नाना 12. श्री हनुमानराम कानि न. 1296 पुलिस थाना नाना।
13 श्री घनेश्याम कानि। नाटक। नं। 515 पुलिस थाना नाना।
जिला
टिप्पणियाँ