बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ
बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे अनिर्णीत लोग प्रसादी का मामला हुआ
भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर दें प्रसादी मे उमड़े लोग रिपोट डीके देवासी कोठार को जानकारी सड़ाराम देवासी वेराणा बेडा देते हुए मंगलवार की शाम को भजन संध्या बुधवार को महाप्रसादी का आयोजन आज भगवान द्वारिकाधीश की देवासी समाज ने विशाल प्रमाण की हुई थी आज महाप्रसादी रखी है , जिसमें देवासी समाज के लोग बेडा, नाना, बीजापुर, बाली, परगना के लोगो ने भाग लिया बाली तहसील में धार्मिक नगरी बेड़ा गांव में आज भगवान द्वारिकाधीश की विशाल महाप्रसादी में लोग पहुंचे. कड़ाके की गर्मी होने के बावजूद युवा श्रद्धालुओं लोगो का देखते हुए उत्साह हुए इसबार महाप्रसादी रखनी होगी भगवान द्वारकाधीश की परिक्रमा कर पूरे देवासी समाज बेड़ा गांव परिक्रमा मार्ग पर
महाप्रसादी की भी व्यवस्था आयोजित की शहीद देवासी युवकों द्वारा संपूर्ण महाप्रसादी बेड़ा चौक, देवासी समुदाय भवन मार्ग पर युवाओं को आश्रितों की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ