पुलिस थाना रोहट का मोस्ट वान्टेड व लॉरेंस गैंग का सदस्य अनिल विश्नोई गिरफ्तार •
पुलिस थाना रोहट का मोस्ट वान्टेड व लॉरेंस गैंग का सदस्य अनिल विश्नोई गिरफ्तार •
पाली व जोधपुर पुलिस को पिछले एक माह से थी तलाश ।
श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली श्री गगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया कि पुलिस थाना रोहट मे दिनांक 19.03.2023 वाछित अपराधियो कि धरपकड में लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य अनिल विश्नोई के रहवासिय ठिकाने पर दबिश देने पर 02 किग्रा अफिम दुध बरामद होने पर थाना रोहट में मुकदमा नम्बर 82 / 19.03. 2023 धारा 8/17,18,25,29 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। वाछित मुलजिम काफी समय से फरार चल रहा था। अपराध की गंभीरता व एनडीपीएस से सम्बधित होने के कारण वाछित मुल्जिम अनिल कुमार पुत्र जयराम जाति विश्नोई निवासी निबली पटेलान थाना रोहट जो पुलिस थाना रोहट जिला पाली के टॉप फाईव मॉस्ट वान्टेड में शामिल किया गया। जिस पर श्री प्रवीण नुनावत अति. पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशन में मंगलेश चुण्डावत वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण के निकट सुपरविजन में एक विशेष टीम श्री प्रेमप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएन्दला के नेतृत्व में आज दिनांक 25.04.2023 को विशेष अभियान में टीम गठित की जाकर मुल्जिम अनिल कुमार पुत्र जयराम जाति विश्नोई निवासी निर्बली पटेलान पुलिस थाना रोहट जिला पाली को गिरफतार किया गया ।
विशेष टीम
01 श्री प्रेमप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएंदला
02 श्री मंगलसिह सउनि पुलिस थाना गुडाएंदला ।
03 श्री रामनिवास कानि न. 1315 पुलिस थाना गुडाएंदला 04 श्री सजीव कुमार कानि न 1163 पुलिस थाना रोहट विशेष भुमिका
(आसुचना अधिकारी ) विशेष भुमिका
05 श्री सुखराज कानि न. 1636 पुलिस थाना गुडाएंदला
06 श्री राकेश कुमार कानि न. 1842 पुलिस थाना गुडाएंदला
टिप्पणियाँ