पुलिस थाना रोहट का मोस्ट वान्टेड व लॉरेंस गैंग का सदस्य अनिल विश्नोई गिरफ्तार •

पुलिस थाना रोहट का मोस्ट वान्टेड व लॉरेंस गैंग का सदस्य अनिल विश्नोई गिरफ्तार •



 पाली व जोधपुर पुलिस को पिछले एक माह से थी तलाश ।

श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली श्री गगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया कि पुलिस थाना रोहट मे दिनांक 19.03.2023 वाछित अपराधियो कि धरपकड में लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य अनिल विश्नोई के रहवासिय ठिकाने पर दबिश देने पर 02 किग्रा अफिम दुध बरामद होने पर थाना रोहट में मुकदमा नम्बर 82 / 19.03. 2023 धारा 8/17,18,25,29 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। वाछित मुलजिम काफी समय से फरार चल रहा था। अपराध की गंभीरता व एनडीपीएस से सम्बधित होने के कारण वाछित मुल्जिम अनिल कुमार पुत्र जयराम जाति विश्नोई निवासी निबली पटेलान थाना रोहट जो पुलिस थाना रोहट जिला पाली के टॉप फाईव मॉस्ट वान्टेड में शामिल किया गया। जिस पर श्री प्रवीण नुनावत अति. पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशन में मंगलेश चुण्डावत वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण के निकट सुपरविजन में एक विशेष टीम श्री प्रेमप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएन्दला के नेतृत्व में आज दिनांक 25.04.2023 को विशेष अभियान में टीम गठित की जाकर मुल्जिम अनिल कुमार पुत्र जयराम जाति विश्नोई निवासी निर्बली पटेलान पुलिस थाना रोहट जिला पाली को गिरफतार किया गया ।

विशेष टीम

01 श्री प्रेमप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएंदला

02 श्री मंगलसिह सउनि पुलिस थाना गुडाएंदला ।

03 श्री रामनिवास कानि न. 1315 पुलिस थाना गुडाएंदला 04 श्री सजीव कुमार कानि न 1163 पुलिस थाना रोहट विशेष भुमिका

(आसुचना अधिकारी ) विशेष भुमिका

05 श्री सुखराज कानि न. 1636 पुलिस थाना गुडाएंदला

06 श्री राकेश कुमार कानि न. 1842 पुलिस थाना गुडाएंदला

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार