खौड मे महंगाई राहत शिविर आयोजित

खौड मे महंगाई राहत शिविर आयोजित




शिविर में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी





खौड ग्राम पंचायत भवन में मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई राहत शिविर के दूसरे दिन 200 ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी सुबोधसिंह चारण ने ग्रामीणों को शिविर में सरकार की महत्वकांक्षी योजना का पूरा लाभ लेने के बारे में कहा। रानी विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह राजावत ने महंगाई राहत शिविर में बारे में जानकारी दी। सरपंच दुर्गा दाधीच ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी। इस मौके पर डीआईजी स्टांप एवं कैंप प्रभारी उदयभानु चारण, उपखंड अधिकारी सुबोधसिंह चारण, विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह राजावत, अतिरिक्त विकास अधिकारी भंवरलाल लोहार, सरपंच दुर्गा दाधीच, पूर्व सरपंच रुपेश दाधीच, शिक्षक कैलाश कुमार मीणा, शिक्षक सुनील देवड़ा, शिक्षक भेराराम,
वीरेंद्रसिंह भाटी, मुकेश सीरवी, पूर्व वार्ड पंच सोनाराम मेघवाल, ओपाराम खौड, लुंबाराम मीणा, रमेश जणवा, ओमाराम रेगर, कांस्टेबल राजेंद्र समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार