अज्ञात कारणों से लगी आग,मची अफरा तफरी रानी पाली
अज्ञात कारणों से लगी आग,मची अफरा तफरी
आज रानी सामुदायक अस्पताल के पास हिंगड़ मोहल्ले में अंग्रेजी बबूल की झाड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
आग की सूचना पर नगरपालिका चेयरमैन भरत राठौर मौके पर पहुचे तथा इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन रानी नगरपालिका को दी गई।
सूचना मिलते ही रानी नगरपालिका से अग्निशमन चालक रोहित चौधरी मय टीम मौके पर पहुचे तथा आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन जब तक आग पर काबू पाते बबूल सहित लकड़ियां झलकर राख हो गई।अस्पताल परिसर में लगे ट्रांसफार्मर के पास आग लगती देख जेसीबी बुलवाकर आस पास से साफ सफाई करवाई गई। तथा आगे से फिर से आगजनी नही हो सके।आपको बता दे कि अस्पताल के पास अंग्रेजी बबूल अधिक होने से यह आगजनी हुई।ऐसे में समय रहते इन अंग्रेजी बबूलों की साफ सफाई नही होने यह आग लगी ।
इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन भरत राठौर। पार्षद मनीष मेहता।सरपंच जालमसिंह, बीसीएमओ ओजस रावल। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम एल मेहता।नगराज पवार। नरेन्द्रसिंह। छगन खंडेलवाल। देवी सिंह राठौर। राकेश राठौर।
सहित अग्निशमन चालक रोहित चौधरी, प्रमोद पुरोहित। फायरमैन अमित कुमार,नरेश कुमार,दिनेश आदि के सहयोग से आग पर काबू पाया।
टिप्पणियाँ