पाली को संभाग बनाने को लेकर मेड़तिया ने जताया आभार,मेड़तिया के नेतृत्व में पहुचे जयपुर।
पाली को संभाग बनाने को लेकर मेड़तिया ने जताया आभार,मेड़तिया के नेतृत्व में पहुचे जयपुर।
पाली-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली जिले को बड़ी सौगात दी पाली ज़िले को संभाग बनाने को लेकर पी सीसी सदस्य खेतसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में खुशी जाहिर की बधाई दी ।तथा उनके इस ऐतिहासिक फैसले की भूरी भूरी प्रशंसा की।
तथा इसको लेकर जयपुर पहुचे।तथा पाली को संभाग बनाने को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया तथा बधाई दी।
साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओ का आमजन को इन दिनों महंगाई राहत कैंप की शुरुआत करने के उपलक्ष में राजस्थान के जन्नायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया
इस मौके पर इस मौके पी सीसी सदस्य खेतसिंह मेड़तिया, रतन जनवा। अभिमन्यु सिंह। डिम्पल राठौर। मनोहर सिंह सिन्दरली। ओम जी परिहार सादड़ी। शेखर मेवाड़ा। हुसा राम गरासिया। केसाराम। भेरूसिंह सोनाणा,मदन सिंह राजपुरोहित। सीरवी समाज धर्म गुरु। थानाराम कोठार सरपंच। भरत चौधरी प्रतिपक्ष नेता खुडाला। गणमान्य लोगों सहित क्षेत्रवासी व पटेल पंच मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ