नाड़ोल क्षेत्र के दौरे पर रहे विधायक राणावत, लोगो से की मुलाकात।
नाड़ोल क्षेत्र के दौरे पर रहे विधायक राणावत, लोगो से की मुलाकात।
देसुरी पाली
देसुरी उपखंड के नाड़ोल कस्बे में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत नाड़ोल क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां जहां इस दौरान रामदेव जी की भजन संध्या में भी भाग लिया था। तथा रामदेवजी के दर्शन कर मनोकामना मांगी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक राणावत का ग्रामीणों ने शापा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
टिप्पणियाँ