मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब ने पाली जिले को बड़ी सौगात दी पाली ज़िले को संभाग बनाने पर लोगो ने खुशी जाहिर की बधाई दी एव जन कल्याणकारी योजनाओ का आमजन को इन दिनों महंगाई राहत कैंप की शुरुआत करने के उपलक्ष में राजस्थान के जन्नायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया बाली विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता 7 तूफान गाड़ी में सवार होकर जयपुर के लिए प्रस्थान हुए हैं। मंगलवार को
फालना ठाकुर अभिमन्युसिंह के नेतृत्व मे 7 तूफान गाड़ी की व्यवस्था कर भीमणा, चामुंडेरी , कोठार, बेडा बीजापुर सहित. बाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के जन प्रतिनिधि और कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सैकड़ों पदाधिकारी गणों भारी भीड़ के लवाजमे कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे के साथ मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गहलोत से मुलाकात कर धन्यवाद व आभार व्यक्त करने , से जयपुर के लिए तूफान गाड़ी द्वारा रवाना हुए हैं। जहां संभवत मुख्यमंत्री से मुलाकात का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त के बाद आगामी 9 महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बाली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता स्थानीय को टिकट देने की भी बात की इस दौरान पूर्व सरपंच प्रजापत कोठार ,डीके देवासी कोठार,मंगलसिंह,बाबूलाल मेगवाल वेलार, याक़ूब मोयला चामुंडेरी एवं देवासी समाज के लोगों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित है।
टिप्पणियाँ