रानी -बिजोवा में हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा,3 आरोपी गिरफतार।

रानी -बिजोवा में हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा,3 आरोपी गिरफतार।





बाली। आपरेशन शिकंजा के तहत् पाली पुलिस एक्शन मोड़ में। साईबर सैल पाली व पुलिस थाना रानी/खिंवाड़ा की संयुक्त बड़ी कार्यवाही। रानी थाना क्षेत्र के ग्राम बिजोवा में हुई नकबजनी की वारदात का किया खुलासा। नकबजनी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए वारदात के मास्टर माइंड नैमाराम चौधरी सहित 2अन्य मुलजिमानो को किया दस्तयाब। मुख्य सरगना नैमाराम सिरवी पिछले तीन साल से था, वारदात को अंजाम देने की फिराक में। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला आई,पी, एस ने बताया कि वर्तमान में ज़िले लगातार हो रही नकबजनी,वाहन चोरी,लुट,डकती जैसी गंभीर वारदातो को मध्य नजर रखते हुये,इन घटनाओं को हर सूरत में सरसब्ज करने के लिये अज्ञात मुलजिमानो की धर-पकड़ हेतु वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए हर्ष रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली,अचल सिंह देवड़ा वृताधिकारी व्रत बाली के निकटतम सुपरविजन में टिकमाराम थानाधिकारी पुलिस थाना खिंवाड़ा व गौतम आचार्य मुआ न531 साईबर सैल प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।टीम द्वारा अथक प्रयास कर सरगना सहित कुल 3मुलजिमानो को गिरफ्तार कर ग्राम बिजोवा में हुई नकबजनी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर प्रकरण संख्या 48/2023धारा 457,380भादस पुलिस थाना रानी में दिनांक 24,04,2023 को नैमाराम सिरवी सहित चार मुलजिमानो को गिरफ्तार कर प्रकरण में तकनीकी व मनोवैज्ञानिक अनुसंधान कर लाखों रुपये की नकदी व सोने चांदी के जेवरात की बरामदगी के प्रयास किये जा रहें हैं, जिनसे और भी कई वारदातो का खुलासा होने की संभावना है।घटना-दिनाक 08.03.2023 को पाथी शेषाराम पुत्र नवाजी जाति चौधरी उम्र 72वष निवास बिजोवा हाल चैनाई ने पुलिस थाना रानी पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की मेरा परिवार चैनाई रहता है, गांव बिजोवा में हमारी खेती बाड़ी है।हम परिवार के सभी सदस्य गांव बिजोवा में जब कोई सामाजिक कार्यक्रम होता है तब हम सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने व हमारी खेती बाड़ी को संभालने के लिये बिजोवा आते जाते रहते हैं। हमारे रिश्तेदारी में शादी होने से हम जनवरी में गांव बिजोवा आये थे,तब करीब 20 दिन तक ठहर कर 20 फरवरी 2023 को हम वापस चैनाई चले गये। मेरे मकान की चाबी मेरे साले चुनीलाल के पास रहती है। दिनांक 07.03.2023 को मेरे साले चुनीलाल ने मेरे फ़ोन कर बताया।तब मैं मेरी पत्नी व मेरा पोता तीनों दिनांक 08.03.2023 को बिजोवा आये व देखा कि मेरे मकान के ताले टूटे हुए व अन्दर पड़ी तिजोरी कटी हुई थी,यह घटना 20.02.2023 से 06.03.2023 की है। जिसमें लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण व रोकड रुपये अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है।वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 48/दिनांक 08.03.2023 धारा 457.380.भादस पुलिस थाना रानी में दर्ज कर अनुसंधान महेंद्र सिंह नि,पु,को सुपुर्द की गई।तरीका वारदात मुलजिमानो द्वारा रातों रात पैसे वाले बनने की बदनीयती के कारण मुख्य सरगना नैमाराम सिरवी द्वारा अपने नजदीकी रिश्तेदार व धनी पड़ोसी पाथी शेषाराम पुत्र नवाजी के मकान में लाखों रुपये की नकदी व सोने चांदी के जेवरात होने जानकारी होने से पिछले करीब तीन साल से पाथी के घर पर वारदात करने के लिये लगातार रेकी कर अपने परिचितों की गैंग बनाकर उचित मौके फिराक में था।पाथी के घर पर मुख्य सरगना नैमाराम सिरवी आना जाना होने से उसे मकान की तिजोरी में रखें लाखों के नकदी व जेवरात की जानकारी थी। दिनांक 20.02.2023 को पाथी व उसके परिजनों के बिजोवा से चैनाई चले जाने के करीब तीन चार दिन पश्चात मुलजिमान द्वारा रात्री के समय पाथी के सुने मकान की छत पर लगी लोहे की जाली को ग्राइन्डर से काटकर मकान में उपरवाडे प्रवेश होकर कमरे में रखी लोहे की 13 टन वजनी मजबूत तिजोरी को पीछे से ग्राइन्डर से काटकर तिजोरी में रखी लाखों रुपयों की नकदी व सोने चांदी के बहुमूल्य जेवरात को तीन चार दिनो तक आना जाना रखकर चुराकर ले जाना स्वीकार किया है। मुलजिमानो से वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान से पाया गया कि मुलजिमान इतने शातिर व दुस्साहसी है कि अगर इनका कोई विरोध भी करते तो यह उनको जान से मारने से हिचकिचाते नहीं थें मुलजिमानो द्वारा चुराये हुए माल को शोक मौज व कम समय में लखपति बनने का सपना पूरा करने के लिए उत्क वारदात को अंजाम दिया व चोरी किये गये माल को खुद बुद कर दिया। विशेष टीम 1 अचल सिंह देवड़ा वृताधिकारी बाली,2 टिकमाराम उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना खिंवाड़ा 3पेमसिह स उनि चौकी नाडोल थाना रानी 4 गौतम आचार्य मु,आ531 प्रभारी साईबर सैल, जिला पाली विशेष सहयोग 5 मदन सिंह मुआ409 पुलिस चौकी सोमेश्वर 6 जगाराम मुआ,1174 जिला विशेष शाखा विशेष सहयोग 7 परविन्द्र सिंह मुआ,239चौकी नाडोल थाना रानी 8लक्षमण सिंह कानि 46 पुलिस थाना सदर आसूचना आदि आलाधिकारी मौजूद थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार