नशे के सौदागरों के विरूद्ध पुलिस थाना बगडीनगर की 12 घंटे में 02 बड़ी कार्यवाही, 01 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध मय एक मोपेड, 01 मुलजिम गिरफ्तार, 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध व 01 लाख रूपये नगद मय 02 मुलजिम गिरफ्तार,

नशे के सौदागरों के विरूद्ध पुलिस थाना बगडीनगर की 12 घंटे में 02 बड़ी कार्यवाही, 01 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध मय एक मोपेड, 01 मुलजिम गिरफ्तार, 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध व 01 लाख रूपये नगद मय 02 मुलजिम गिरफ्तार,


जिला पुलिस अधीक्षक डॉ० श्री गगनदीप सिंगला आई०पी०एस० ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे लोकल एवं स्पेशल एक्ट व अवैध मादक पदार्थों के धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना बगडीनगर क्षेत्राधिकार ग्राम बीजागुडा सरहद में दिनांक 27.04.2023 को दिन में श्री करणपुरी उर्फ कन्नु भाई की तलाशी के दौरान कुल 01 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दुध मिलने पर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त रोज ही ईतलानुसार ग्राम बीजागुडा में अमरसिंह राजपूत निवासी बीजागुडा के मकान से 500 ग्राम अफीम का दुध व करणपुरी उर्फ कन्नु भाई को बेचे गये अवैध अफीम की एवज में प्राप्त 01 लाख रूपये मिलने पर उक्त माल व नगद रूपये बरामद कर मुल्जिम अमरसिहं व अवैध मादक पदार्थ सप्लायर नंदकिशोर धाकड़ को गिरफ्तार किया गया।

घटना :- दिनांक 27.4.2023 को वक्त 10.46 .एम पर भवरलाल उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बगडीनगर मय जाप्ता के थाना हाजा से रवाना होकर लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतू हल्का थाना क्षेत्र मौजा बीजागुडा गश्त करते हुये वक्त करीब 11.30 ए.एम पर बीजागुडा से गजनई रोड पर पहुंचकर नाकाबंदी में व्यस्त हुये। जहां नाथजी की धूणी के पास वक्त करीब 12.00 पीएम पर एक वृद्ध व्यक्ति भगवा रंग का शर्ट व लंगोट पहना हुआ मोपेड सवार व्यक्ति नाथजी की धुणी बीजागुडा की तरफ चलाकर लेकर आता हुआ दिखाई दिया। जिस पर भवरलाल उ0नि० मय जाब्ता द्वारा उक्त व्यक्ति को रुकवाकर नाम पता पुछा तो उस व्यक्ति द्वारा घबराते हुये अपना नाम श्री करणपुरी उर्फ कन्नु भाई पुत्र श्री सोमनाथ भाई गुरू मनीराम पुरी जाति पटेल उम्र 75 साल निवासी बैरा नवाआहट बाली पुलिस थाना मारवाड जंक्शन जिला पाली होना बताया। जिस पर उक्त व्यक्ति व उसकी मोपेड एक्सएल 100 आरजे 22 डीएस 4136 की तलाशी ली गई तो मोपेड के हैडल में कपड़े की थैली में से प्लास्टिक की थैली में 1 किलो 500 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ। जिस पर श्री करणपुरी उर्फ कन्नु भाई को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 67/ 27.04.2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना बगडीनगर पर दर्ज किया गया। प्रकरण हाजा में दी गई ईतलानूसार अमरसिंह पुत्र श्री भैरूसिंह जाति राजपूत निवासी बीजागुडा पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली राज० के रहवासी मकान से 500 ग्राम अवैध अफीम का दुध व 01 लाख रूपये नगद बरामद किये जाकर मुल्जिम अमरसिहं व नंदकिशोर धाकड को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 68 / 27.04.2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पुलिस

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार