अखिल भारतीय अम्बेडकर परिसंघ देसुरी की बैठक
अखिल भारतीय अम्बेडकर परिसंघ देसुरी की बैठक
![]() |
बैठक के दौरान चर्चा करते हुए |
देसुरी , रविवार को देसुरी स्थिर अखिल भारतीय अम्बेडकर परिसंघ भवन देसुरी में बैठक का आयोजन थानाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमें परिसंघ के सदस्यता कार्यक्रम को बढ़ाकर देसुरी स्थित भवन के नवीनीकरण करने हेतु कार्यकारिणी का गंठन पर विचार विमर्श किया गया, निवर्तमान अध्यक्ष किस्तूरचंद मोटा ने बताया की उपखण्ड क्षेत्र से महेंद्र लोगेंसा, टेकाराम, दिनेश मारू, लालाराम मीणा, हजारीलाल भील, पनालाल मकवाना छः सदस्यों की एक अस्थाई कमिटी बनाई गई जो सदस्यता कार्यक्रम का निर्वहन करेगी। संरक्षक जोराराम आदरा ने कहा कि अधिक से अधिक सदस्य जोड़ कर आगामी मई माह के अंतिम सप्ताह में चुनाव करवाया जाएगा। इस बैठक ने सैकड़ो अनुसूचित जाति जन जाति के लोगो ने भाग लिया, एवं चुनाव को सफल बनाने में सक्रीय भूमिका निभाई जिसमें, शिक्षक सुरेश भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया, उपसरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश आदिवाल, अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी जिला कोषाध्यक्ष ललितेश नारलाई , अम्बेडकर शिक्षक संघ देसुरी अध्यक्ष भाना राम बोरडी, पूर्व प्रधनाचार्य भाना राम मोबारसा, मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान अध्यक्ष देदाराम, पूर्व सरपंच प्रवीण कुमार सोलंकी नारायण लाल तंवर, ताराचंद कोटड़ी, विजय गौड़, नारायण लाल मोबारसा, सवा राम बोस, रविप्रकाश रेगर, अशोक वागेला, कपूरचंद ढ़ेलडि, जसराज सोलंकी, नरेंद्र फुलवारी, मदन सोलंकी, सूरज सोलंकी, शंकर लाल जोबा, नवरतनमल, मेघाराम परिहार, श्रवण सोलंकी, धीरज मोबारसा सहित अनेक ने भाग लिया
टिप्पणियाँ