देसुरी-महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान 1

महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान
1

कैम्प में ही हुआ बायो बेट्रिक सत्यापन, रूकी पेंशन फिर होगी शुरू


पाली। पंचायत समिति देसूरी की ग्राम पंचायत मदा में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के साथ महंगाई राहत कैम्प हुआ। इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में कुछ ग्रामीणों का पंजीयन नहीं हो पाना सामने आया। इस पर राशन डीलर ने उपखंड अधिकारी श्रीमती देवयानी एवं विकास अधिकारी को गांव के कई वृद्वावस्था पेंशनर के अंगूठे का निशान नहीं आने से दिसम्बर 2022 में बायो मेट्रिक सत्यापन नहीं होने तथा इससे उनकी पेंशन बंद होने की जानकारी दी। पेंशन बंद होने के कारण ही एमआरसी पोर्टल पर उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था। इस पर उपखंड अधिकारी ने ई-मित्र आधार केंद संचालक को आईरिस स्केनर के साथ शिविर स्थल पर बुलवाया, मौके पर ही 10 ऐसे पेंशनर के आंखों का रेटिना स्केन कर बायो मेट्रिक सत्यापन किया गया। साथ ही उनका महंगाई राहत कैम्प के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में भी पंजीयन किया गया। इससे अब उन्हें दोबारा पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा। हाथों हाथ राहत मिलने पर सभी बुजुर्ग पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।


-------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार