खिवाड़ा में रामलीला का भव्य आयोजन



धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी द्वारा मेन बस स्टैंड खिंवाड़ा में ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का हुआ आयोजन श्री परशुराम लक्ष्मण संवाद प्रभु श्री राम जी के विवाह में उमड़ा जनसैलाब


खिवाडा में रात्रि 8:00 से 11:00 तक प्रतिदिन चलने वाली रामलीला में ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है जिसे देखने के लिए हजारों की तादाद में जनसैलाब उमड़ पड़ा है चौथे दिन की रामलीला में श्री परशुराम लक्ष्मण संवाद की अद्भुत रामलीला का मंचन किया गया धनुष खातिर खंडन होने पर परशुराम जी ध्यान लगाकर बैठे रहते हैं उनका ध्यान भंग होता है कि यह तो शिवजी के पीना कातिल खंडन हो गया है और वह मिथिला पहुंचते हैं वह स्वयंवर में क्रोधित हो जाते हैं तब रामजी उठकर बोलते हैं कि हे परशुराम जी आप क्रोधित ना हो शिव धनुष तोड़ने वाला भी कोई शिव का प्यारा होगा जिसने ऐसा अपराध किया वह दास आपका ही होगा यह बात सुन परशुराम जी कहते हैं अनुचित कार्य करने वाला राम कभी दास नहीं हो सकता इस पर लक्ष्मण जी उठकर बोलते हैं कि परशुराम जी धनुष हमने ही तोड़ा है आपको जो करना होगा आप कर लीजिए ऐसा संवाद चलता है दर्शक बहुत ही आनंदित होते हैं परशुराम लक्ष्मण संवाद बहुत ही मनमोहक रहा जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा

उसके बाद जनक जननी माता जगदंबा और प्रभु श्री रामचंद्र जी का विवाह का मंचन होता है वैदिक मंत्रों द्वारा आतिशबाजी के द्वारा ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का मंचन हुआ धर्म प्रचारक मंडल के संचालक पंडित अशोक उपाध्याय ने बताया कि आज के समय में रामलीला बिल्कुल विलुप्त हो गई है हम किसी भी नगर में रामलीला करने जाते हैं वहां 25 से 30 साल बाद ही रामलीला लोग कहते हमारे यहां हो रही है ऐसा खिवाडा में भी देखने को मिल रहा है लेकिन खिवाडा में रामलीला को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला


भारतीय संस्कृति नाट्य कला को जीवित रखने के लिए भामाशाह का सहयोग बहुत जरूरी है तभी यह कला जीवित रहेगा जब कलाकार जीवित रहेंगे तभी यह संस्कृति जीवित रह सकती हैं


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम साहब सुबोध सिंह चारण वीडियो जितेंद्र सिंह राजावत ए वीडियो सिद्धार्थ चारण सरपंच श्रीपाल वैष्णो ग्राम विकास अधिकारी सर्वेश सिंह समाजसेवी शांतिलाल सोनी मयंक सोनी समाजसेवी प्रवीण मालवीय रुपेश सोनी किशोर सोनी हनुमान मंदिर के पुजारी प्रकाश रावत डॉक्टर विकास मालवीय पत्रकार कांतिभाई सुतार और नगर के कई गणमान्य गण उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार