जयंकारों के साथ ठाकुरजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई
जयंकारों के साथ ठाकुरजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई
![]() |
Jktime24news |
खिवाड़ा 27 अप्रैल - कस्बे के सादो का मोहल्ला स्तिथ श्री ठाकुर जी मन्दिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को सुबह वैदिक मंत्रोचार के साथ रावणा राजपूत समाज की और ध्वजा चढ़ाई गई,
इस दौरान महिलाओ ने मांगलिक गीत गाकर श्री ठाकुर जी महाराज के जयंकारे लगाए,
इस अवसर पर रावणा राजपूत समाज के जितेंद्र सिँह कोटेचा, शैतान सिँह गोयल, ठाकुरजी मन्दिर के पुजारी गणपत दास वैष्णव, आनंद कँवर, मीना कोटेचा, मनोज कँवर,हेमंत वैष्णव, भरत वैष्णव, राहुल सिँह भाटी,खुशवीर सिँह, भगवत सिँह, अजय सिँह पवार, दिपेन्द्र सिँह गोयल, रेखा वैष्णव, संगीता नीलम सैन सहित कई धर्म प्रेमी मौजूद थे,
टिप्पणियाँ