पाली 26 अप्रेल । जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) पुनायता मे नवीन सत्र 2023 -24 के लिए तीन मई से प्रवेश संबधी कार्य की विधिवत शुरूआत होगी।
पाली 26 अप्रेल । जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) पुनायता मे नवीन सत्र 2023 -24 के लिए तीन मई से प्रवेश संबधी कार्य की विधिवत शुरूआत होगी।
प्रधानाचार्य श्रीमती प्रिया ने बताया कि विभागीय नियमानुसार नवीन प्रवेश के लिए 3 मई को विज्ञप्ति जारी की जाएगी। आवेदन पत्र दिनांक 4 मई से 9 मई के बीच कार्यालय समय मे प्राप्त किए जा सकते। 11 मई को प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा होगी तथा सीमित सीटो से अधिक आवेदन आने पर 12 मई को लॉटरी प्रक्रिया से चयनित विद्यार्थियों की सूची तैयार कर 13 मई को लॉटरी प्रक्रिया से चयनित विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। 15 मई से प्रवेश कार्य एवं 1 जुलाई 23 से शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। प्रवेष हेतु आवेदन विधालय समय मे व्यक्तिश एवं शाला दर्पण पोर्टल के होम पेज के माध्यम से ऑनलाईन भी किये जा सकते है। उन्होनें बताया कि विधालय मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आर.टी.ई के मानको के अनुरूप सेक्षन निर्धारित किये गए है। कक्षा 1 से 5 तक 30 कक्षा, 6 से 8 मे 35 तथा कक्षा 9 से 12 मे 60 विधार्थी प्रति सेक्सन निर्धारित रहेंगे। स्थानीय विधालय मे प्री प्राईमरी कक्षाए एवं बाल वाटिकाए भी संचालित की जा रही है। उनमे कक्षा नृसरी मे समस्त सीटो पर नवीन प्रवेश दिया जाएगा। तथा एल.के.जी. से यू के.जी तक गत वर्ष स्वीकृत सीटो मे से रिक्त हुई सीटो पर ही प्रवेष दिया जाएगा। कक्षा 11 व 12 मे विज्ञान वर्ग के विधार्थी जीव विज्ञान एवं गणित मे भी प्रवेश ले सकेंगे।
टिप्पणियाँ