नीपल रोड स्थित गोपालवाडी मोड पर मोटरसाइकिल फिसलने से सडक दुर्घटना हो गई। एंबुलेंस चालक नरसिंह राव ने बताया कि दुपहिया वाहन सवार करणाराम व फुआराम निवासी नयागुडा जो निपल से नाडोल की तरफ आ रहे थे। जहां मोटरसाइकिल का संतुलन बिगडने से सडक दुर्घटना हो गई। एंबुलेंस द्वारा घायलों को नाडोल सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर गजेंद्र भाटी व सत्यप्रतापसिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद पाली बांगड अस्पताल में रैफर किया। नाडोल निवासी भामाशाह ग्यावत परिवार के एम.आर. सूर्या फाउंडेशन पुणे द्वारा नाडोल मे लोकार्पित एंबुलेंस निःशुल्क सेवाएं दे रही है तथा मानवसेवा का फर्ज निभा रही है। नाडोल से दस किलोमीटर तक के क्षेत्र में कहीं भी सडक दुर्घटना व डिलिवरी हो तो एम.आर. सूर्या फाउंडेशन की एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहती है और एंबुलेंस लेकर नरसिंह राव तुरंत पहुंच जाते हैं तथा मरीजों की हरसंभव मदद करते हैं। आज दुर्घटना और मरीजों की मदद के लिए एम.आर. सूर्या फाउंडेशन की एंबुलेंस हमेशा तैयार रहती है।
डायलाना खुर्द की महिलाओं ने शिक्षा के लिए सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,विद्यालय क्रमोन्नति की मांग अब बड़े आंदोलन का रूप लेता जा रहा है।सरकार ने अगर जल्द मांग नहीं मानी तो पूरा गांव मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर मिलेंगे पैदल बच्चों सहित। डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह जी को ज्ञापन सौंपा और एमएलए के माध्यम से महिलाओं ने सरकार को अल्टीमेट भी दिया की अगर विद्यालय को जल्द क्रमोन्नत नहीं किया तो पूरा गांव मुख्यमंत्री आवास को घेरने के लिए गांव से जयपुर तक पैदल शिक्षा के लिए स्कूल क्रमोन्नत यात्रा निकालेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की रहेगी। 2 जनवरी को पूरे गांव ने विद्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने जल्द विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग की थी। अब गांव में विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग बड़ा आंदोलन बनता जा रहा है। जिसमें महिलाएं शिक्षा के आंदोलित हो उठी है।जयपुर पैदल जाने के लिए हर घर से शिक्षा चंदा इकट्ठा किया जा रहा है और अब हर घर से मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे ...
आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ ,सांसद पी पी चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,ड्राईवर को साफा माला पहनाई ,सांसद ने स्टेशन के सम्पूर्ण विकास की बात कहि, मोदि जी के अमृत स्टेशन योजनामे रानी को सामील किया पन्द्रह करोड का विकास कार्य होगा,विद्यायक जोरामजी ने अपने विचार रखे ,विभीन्न ट्रेनो के ठहराव की मांग रखी ,डि आर एम अजमेर जगदीश धनखड , ने सांसद विघायक जिला प्रमुख का स्वागत रेल वे की तरफ से साफा माला साल ओढ़ाकर स्वागत किया,रानी भाजपा मडल की तरफ से 5 1 किलो का हार पहना कर किया स्वागत ,रानी भाजपा मंडल की तरफ से सभी रेल अधिकारीयो का किया स्वागत, डि आर एम जगदीश धनखड ,वरीष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्ध श्री वि वेक रावत अजमेर, भाजपा जिला अध्यक्ष मछाराम परमार, पुष्पेन्द्रसीह विधायक ,का हुआ स्वागत ,भाजपा माडल अध्यक्ष जयन्तीलाल वैष्णव , जय वर्द्धन राकावत नगरमालीका चैयर मेन भरत राठौड ,उपाअध्यक्ष डालचन्द मेवाडा,,गोडवाड रेल वे समिती के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा,कमलेश राज पुरोहित ने किया सांसद ,विघायक,रेल वे वरिष्ठ अधिकारीयो का साफा माला से किया स्वागत,किराना एशोसि...
ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल। गांव जुणा निवासी ईश्वरसिंह पुत्र मोतीसिंहजी गोदपुत्र सवाईसिंह जी ने एक बहुत बड़ी ईमानदारी का परिचय दिया। वर्तमान पीटीआई मांगीलाल वैष्णव नाडोल ने बताया कि कल पाली जाने के रूट पर नाडोल से 1 किलोमीटर आगे खारडा की तरफ रोड पर उनके जरूरी कागजात व रुपये खो गए। जो ईश्वर सिंह को मिले जिसमें जरूरी कागजात और उनके साथ नकद रुपये 23000 थे जो 500-500 के 46 नोट थे। कागजात से मोबाइल नंबर प्राप्त कर ईश्वरसिंह ने संबंधित मांगीलाल वैष्णव को फोन करके कहा कि मुझे कुछ नगद और कागजात मिले हैं, जो जुणा गांव आकर ले जाना। मांगीलाल वैष्णव ने कहा कि जूणा में भंवरलाल लेक्चरर मेरे स्टाफ साथी रहे हुए हैं आप उनको दे देना तो ईश्वरसिंह ने कहा आप यहां आना और उनके सामने देंगे। फिर शाम 6 बजे नाडोल से मांगीलाल वैष्णव जुणा गए उनके साथ नाडोल के उपसरपंच भवानीसिंह राजपुरोहित भी थे और भंवरलाल सोलंकी भी उनके बेरे पर बने हुए मकान पर उपस्थित थे और साथ में गौतम पुत्र सुंदरदासजी भी उपस्थित थे। हम सभी के सामने ईश्वरसिंह ने मांगीलाल वैष्णव को उनके नकद रुपये 23000 व कागजात भी सुपुर्द किय...
मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर देसुरी पाली जिले की देव नगरी नाड़ोल की धन्यधरा पर श्री मातारानी भटियाणी मंदिर पर पंचम वर्षगांठ महोत्सव को लेकर भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 3 फरवरी से लेकर 4 फरवरी 2023 तक चलेगा। जिसको लेकर आज शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन भजन सम्राट महेंद्र सिंह राठौर व मनीष परिहार के द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही भक्तों के लिए इस वर्षगांठ पर भामाशाह परिवार की ओर से महा प्रसादी का भी आयोजन किया गया है। जिसको लेकर भव्य तैयारियां भी जा रही है तथा गांव गांव जाकर लोगो को इसका आमंत्रण दे रहे है।
*राजस्थान बजट में बड़ी घोषणा...* 100 यूनिट तक घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी उज्ज्वला स्कीम वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा 500 रुपए में सिलेंडर *बजट-पेपर लीक रोकने के लिए SOG के अधीन स्पेशल टास्क फोर्स का गठन होगा* सभी प्रतियोगी परीक्षाएं निशुल्क करवाने की घोषणा *सभी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम चार्ज लगेगा 200 करोड़ का प्रावधान* *जयपुर:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बजट भाषण* ,पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी,सभी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम चार्ज लगेगा 200 करोड़ का प्रावधान,सरकारी कॉलेज कैंपस में जॉब फेयर लगेंगे 100 जॉब फेयर आयोजित होंगे,सावित्रीबाई फुले वाचनालय ब्लॉक स्तर पर बनेंगे डिजिटल लाइब्रेरी होगी,विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना प्रस्तावित,राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड में ढाई सौ करोड़ का प्रावधान *कन्या महाविद्यालय और महाविद्यालय खोलने की घोषणा* *राजस्थान बजट* *स्टूडेंट्स को 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री* *जयपुर* मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बजट भाषण, छात्राओं के साथ छात्रों को भी RTE के तहत निजी स्कूलों में भी नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था होगी। 1000 इंग्लि...
बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे अनिर्णीत लोग प्रसादी का मामला हुआ भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर दें प्रसादी मे उमड़े लोग रिपोट डीके देवासी कोठार को जानकारी सड़ाराम देवासी वेराणा बेडा देते हुए मंगलवार की शाम को भजन संध्या बुधवार को महाप्रसादी का आयोजन आज भगवान द्वारिकाधीश की देवासी समाज ने विशाल प्रमाण की हुई थी आज महाप्रसादी रखी है , जिसमें देवासी समाज के लोग बेडा, नाना, बीजापुर, बाली, परगना के लोगो ने भाग लिया बाली तहसील में धार्मिक नगरी बेड़ा गांव में आज भगवान द्वारिकाधीश की विशाल महाप्रसादी में लोग पहुंचे. कड़ाके की गर्मी होने के बावजूद युवा श्रद्धालुओं लोगो का देखते हुए उत्साह हुए इसबार महाप्रसादी रखनी होगी भगवान द्वारकाधीश की परिक्रमा कर पूरे देवासी समाज बेड़ा गांव परिक्रमा मार्ग पर महाप्रसादी की भी व्यवस्था आयोजित की शहीद देवासी युवकों द्वारा संपूर्ण महाप्रसादी बेड़ा चौक, देवासी समुदाय भवन मार्ग पर युवाओं को आश्रितों की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए मौजूद रहे।
अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार रानी पाली मुख्या भगवान सैनी देह व्यापार के लिए किशनगढ़ से सिरोही तक करता था लड़कियों की सप्लाई । संगठित गिरोह द्वारा बावजुद सख्ताई के हाईवे पर स्थित होटल ढाबों में चोरी छिपे करवाया जा रहा था अनैतिक देह व्यापार । > भगवान सैनी अपने भाईयो के मिलकर चलाता के देह व्यापार जिससे भाई लक्ष्मण सैनी को किया गिरफतार । > अनैतिक देह व्यापार हेतु उपयोग में लाये जा रहे ढाबो / होटलों व ढाबा मालिको के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही । डॉ गगनदीप सिंगला आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 19.10.2022 को श्रीमान आईजी साहब रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार हाईवे पर स्थित होटल ढाबो पर हो रहे अनैतिक कार्यों के विरूद्ध ढाबों पर दबिश देकर अनैतिक कार्यों में लिप्त लडकीयो को गिरफ्तार किया गया था जिसमें प्रकरण स. 188/22 धारा 3,4,5,6 पीटा एक्ट मे पंजीबद्ध किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली श्री प्रवीण नुनावत आईपीएस के निर्देशन में व मंगलेश चुण्डावत आरपीएस वृताधिकारी पाली ग्रामीण के सुपरविजन में श्री प्रेमप...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब ने पाली जिले को बड़ी सौगात दी पाली ज़िले को संभाग बनाने पर लोगो ने खुशी जाहिर की बधाई दी एव जन कल्याणकारी योजनाओ का आमजन को इन दिनों महंगाई राहत कैंप की शुरुआत करने के उपलक्ष में राजस्थान के जन्नायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया बाली विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता 7 तूफान गाड़ी में सवार होकर जयपुर के लिए प्रस्थान हुए हैं। मंगलवार को फालना ठाकुर अभिमन्युसिंह के नेतृत्व मे 7 तूफान गाड़ी की व्यवस्था कर भीमणा, चामुंडेरी , कोठार, बेडा बीजापुर सहित. बाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के जन प्रतिनिधि और कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सैकड़ों पदाधिकारी गणों भारी भीड़ क...
2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया कि पुलिस थाना सिरियारी क्षेत्र के करमाल नाका पर दिनांक 05.03.2023 को शाम के समय एक अपाचे मोटरसाईकिल रजि. नं. आरजे 30 एसएन 0659 पर सवार दो व्यक्तियो से तलाशी के दौरान 2 किलो अवैध अफीम का दुध मिलने पर दो मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। घटना :- दिनांक 05.03.2023 को शाम के समय मुखबीर इत्तला पर कामली घाट जिला राजसमंद की ओर से आ रही एक अपाचे मोटरसाईकिल रजि. नं. आरजे 30 एसएन 0659 पर 02 पर सवार दो व्यक्तियो से तलाशी के दौरान 02 किलो अवैध अफीम का दुध मिलने पर मुलजिम 1. हरिदास पुत्र बालुदास जाति वैष्णव उम्र 30 साल निवासी ऐमडी पीएस कांकरोली जिला राजसमंद राज0 2. गोपाल पूर्विया पुत्र शांतिलाल जाति पूर्बिया ब्राहम्ण उम्र 28 साल निवासी कांकरोली पीएस कांकरोली जिला राजसमंद राज० से बरामद कर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जाकर उक्त मुलजिमानो के खिलाफ जुर्म धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण पंजिबद्ध किया गया।
टिप्पणियाँ