महंगाई राहत कैंप का हुआ आयोजन

रानी-निकटवर्ती ग्राम बूसी में महंगाई राहत एवं प्रशासन गांवों के संग केम्प मे कई वर्षो से चले आ रहे मनमुटाव व विवाद को उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण व जनप्रतिनिधियों के सहयोग व समझाइश से रताराम पुत्र केसाराम,भानाराम पुत्र किस्तूर जाति माली सहित कुल 46 शामलाती कृषि खातेदारों की संयुक्त कृषि भूमि का मौके पर खाता विभाजन कर सभी 46 खातेदारों को राहत प्रदान की गई। उक्त कृषि भूमि के संयुक्त विवाद के सुलझने पर सभी खातेदार परिवारों ने मुंह मीठा कर खुशी व्यक्त की ।महंगाई राहत कैंप में बूसी ग्राम पंचायत में अब तक 736 परिवारो ने अपना पंजीयन कराया। मौके पर सुबोध सिंह चारण उपखण्ड अधिकारी रानी,भूराराम सीरवी सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,शिमला चौधरी सरपंच बूसी ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए।प्रशासन गांवों के संग कैंप में 10 बंटवारे 50 नामांतरण 110 खातो मे शुद्धि,10 सीमाज्ञान सहित विभिन्न राजस्व से सम्बंधित कार्य हुए !कृषि विभाग द्वारा 50 मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषकों को वितरित किए गए ! फूलाराम सहायक निदेशक कृषि विस्तार बाली के द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई ! इसअवसर पर शीलासिंह उपप्रधान रानी, शिशुपालसिंह राजपुरोहित निम्बाड़ा, जितेन्द्रसिंह राठौड तहसीलदार रानी , जितेन्द्रसिंह राजावत विकास अधिकारी रानी, नैनाराम घांची हरिशंकर मेवाड़ा पूर्व प्रधान सुमेरपुर, करणसिंह मेडतिया चाणौद, भीमराज भाटी पूर्व विधायक पाली एवं समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ