महंगाई राहत कैंप का हुआ आयोजन

महंगाई राहत कैंप का हुआ आयोजन




रानी-निकटवर्ती ग्राम बूसी में महंगाई राहत एवं प्रशासन गांवों के संग केम्प मे कई वर्षो से चले आ रहे मनमुटाव व विवाद को उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण व जनप्रतिनिधियों के सहयोग व समझाइश से रताराम पुत्र केसाराम,भानाराम पुत्र  किस्तूर जाति माली सहित कुल 46 शामलाती कृषि खातेदारों की संयुक्त कृषि भूमि का मौके पर खाता विभाजन कर सभी 46 खातेदारों को राहत प्रदान की गई। उक्त कृषि भूमि के संयुक्त विवाद के सुलझने पर सभी खातेदार परिवारों ने मुंह मीठा कर खुशी व्यक्त की ।महंगाई राहत कैंप में बूसी ग्राम पंचायत में अब तक 736 परिवारो ने अपना पंजीयन कराया। मौके पर सुबोध सिंह चारण उपखण्ड अधिकारी रानी,भूराराम सीरवी सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,शिमला चौधरी सरपंच बूसी ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए।प्रशासन गांवों के संग कैंप में 10 बंटवारे 50 नामांतरण 110 खातो मे शुद्धि,10 सीमाज्ञान सहित विभिन्न राजस्व से सम्बंधित कार्य हुए !कृषि विभाग द्वारा 50 मृदा स्वास्थ्य कार्ड  कृषकों को वितरित किए गए ! फूलाराम सहायक निदेशक कृषि विस्तार बाली  के द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई ! इसअवसर पर शीलासिंह उपप्रधान रानी, शिशुपालसिंह राजपुरोहित निम्बाड़ा, जितेन्द्रसिंह राठौड तहसीलदार रानी , जितेन्द्रसिंह राजावत विकास अधिकारी रानी, नैनाराम घांची  हरिशंकर मेवाड़ा पूर्व प्रधान सुमेरपुर, करणसिंह मेडतिया चाणौद, भीमराज भाटी पूर्व विधायक पाली एवं समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार