थाना जैतारण द्वारा ट्रक में लहसुन के कट्टो के बीच छुपाकर ले जायी जा रही अवैध शराब की कुल 239 पेट्टीया बरामद कर 04 आरोपियो को किया गिरफतार ।
थाना जैतारण द्वारा ट्रक में लहसुन के कट्टो के बीच छुपाकर ले जायी जा रही अवैध शराब की कुल 239 पेट्टीया बरामद कर 04 आरोपियो को किया गिरफतार ।
• एस्कोर्ट में प्रयुक्त वाहन केटा व अवैध शराब से भरे कंटनेर ट्रक को किया जब्त ।
पुलिस थाना जैतारण
ईमेल आईडी [ps.Jaitaranpal@gmail.com
जिला पाली
पीएच.- 02939-222232
हाँ
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ० श्री गंगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया की जिले में चलाये गये अवैध शराब के धरपक्कड़ अभियान के तहत श्री प्रवीण नायक नूनावत आई.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, श्री सुखाराम विश्नोई वृताधिकारी वृत जैतारण के निकटतम सुपरविजन में श्री रविन्द्रपाल सिंह उ0नि० थानाधिकारी पुलिस थाना जैतारण के नेतृत्व में आज दिनांक 28.04.2023 को एनएच 25 पर नाकाबंदी के दौरान श्री रविन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली को मिली ईल्लानुसार श्री प्रकाश कुमार उनि थाना जैतारण मय जाब्ता द्वारा एक आईसर ट्रक न० जीजे 23 एटी 3233 पीछे की बॉडी बन्द कन्टेनरनुमा को रूकवाकर चैक किया तो ट्रक में लहसुन कचरे के कट्टों के नीचे अग्रेंजी में McDowells No1 के कुल 197 कार्टुन तथा MAGIC MOMENTS के 42 कार्टुन, कुल 239 पंजाब निर्मित बरामद किये गये व एस्कोर्ट में प्रयुक्त केटा कार न० जीजे 09 बीके 3447 को जब्त किया।
गिरफ्तार आरोपीगण का विवरण निम्नानुसार है -
01. ट्रक चालक सुरेश कुमार पुत्र श्री गोमाराम जाति ओड उम्र 30 साल पैशा ड्राईवरींग निवासी झाब पुलिस थाना झाब जिला जालौर ।
02. घेवरचन्द्र पुत्र श्री हरमलराम जाति गोदारा विश्नोई उम्र 28 साल निवासी उमरलाई पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बाडमेर।
टिप्पणियाँ