अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार
अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार
रानी पाली
मुख्या भगवान सैनी देह व्यापार के लिए किशनगढ़ से सिरोही तक करता था लड़कियों की सप्लाई ।
संगठित गिरोह द्वारा बावजुद सख्ताई के हाईवे पर स्थित होटल ढाबों में चोरी छिपे करवाया जा रहा था अनैतिक देह व्यापार ।
> भगवान सैनी अपने भाईयो के मिलकर चलाता के देह व्यापार जिससे भाई लक्ष्मण सैनी को किया गिरफतार । > अनैतिक देह व्यापार हेतु उपयोग में लाये जा रहे ढाबो / होटलों व ढाबा मालिको के विरूद्ध की जायेगी
सख्त कार्यवाही ।
डॉ गगनदीप सिंगला आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 19.10.2022 को श्रीमान आईजी साहब रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार हाईवे पर स्थित होटल ढाबो पर हो रहे अनैतिक कार्यों के विरूद्ध ढाबों पर दबिश देकर अनैतिक कार्यों में लिप्त लडकीयो को गिरफ्तार किया गया था जिसमें प्रकरण स. 188/22 धारा 3,4,5,6 पीटा एक्ट मे पंजीबद्ध किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली श्री प्रवीण नुनावत आईपीएस के निर्देशन में व मंगलेश चुण्डावत आरपीएस वृताधिकारी पाली ग्रामीण के सुपरविजन में श्री प्रेमप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी गुडाएंदला द्वारा सारगर्भित अनुसंधान कर संगठित गिरोह के मुख्या भगवान सैनी पुत्र श्री गंगाराम जाति माली उम्र 45 साल निवासी पीथावास पुलिस थाना नरैना जिला जयपुर व सदस्य लक्ष्मण सैनी पुत्र गंगाराम जाति माली निवासी पीथावास पुलिस थाना नरैना जिला जयपुर को दस्तयाब किया जाकर बाद पुछताछ के जुर्म धारा 34.5.6 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व 370, 120बी भादस का अपराध कारित करना प्रमाणित पाया जाने पर दिनांक 26.04.2023 को गिरफतार किया गया आरोपी द्वारा प्रलोभन देकर लडकियों को देह व्यापार में धकेला जाता है अनैतिक देह व्यापार में उपयोग में लाये जा रहे ढाबों / होटलो को हटाने व ढाबों के मालिको के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी गिरफतार शुदा मुल्जिमान से संगठित गिरोह मे शामील 1 अन्य व्यक्तियों के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गठित टीम:-
1. श्री प्रेमप्रकाश निःपु थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली । 2. श्री योगेश्वर कानि 540 साईबर सैल पाली ।
3. श्री रामनिवास कानि न. 1315 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली । 4. श्री हनुमानराम कानि न 1281 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली।
5. श्री रवि कुमार कानि न. 1728 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली ।
6. श्री सुखराज कानि न. 1636 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
टिप्पणियाँ