मानवसेवा ही सर्वोपरि राजस्थान राज्य भारत स्वीट गाइड। सादडी।

मानवसेवा ही सर्वोपरि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड। सादडी। स्थानीय संघ सादड़ी के द्वारा देसूरी उपखंड स्तर पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित लाभार्थी शिविर एवं राजस्थान दिवस के अवसर पर स्थानीय संघ के स्काउट्स व स्काउटर्स ने निस्वार्थ सेवा कर शिविर में सहभागिता निभाई । वरिष्ठ अध्यापक भानाराम बोरडी ने बताया कि स्थानीय संघ सचिव पुरुषोत्तमपुरी गोस्वामी की जानकारी अनुसार सीबीईओ मोहनलाल बलाई के आदेशानुसार सादड़ी स्थानीय संघ के जंबूरी में भाग लेने वाले दलों ने अपने-अपने स्काउट्स के साथ मिलकर शिविर में लाभार्थियों को मंच व्यवस्था तक लाना, बैठाना, जलपान की व्यवस्था करना, प्रशासन द्वारा दिए गए सभी कार्यों का निष्पादन करना एवं सभी स्काउटर्स के द्वारा भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर सेवा भावना के साथ निस्वार्थ कार्य किया। इस हेतु उपखंड अधिकारी महोदया द्वारा सभी संस्था प्रधानों , स्काउटर्स व स्काउट्स एवं स्थानीय संघसादड़ी के पदाधिकारियों का आभार प्रदर्शित किया। बलाई ने बताया कि 29 मार्च को दिए गए शॉर्ट नोटिस के आधार पर आज 67 स्काउट्स एवं 12 यूनिट लीडर्स ने इसमें भाग लेकर इस कार्यक्रम को आशातीत ...