संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मानवसेवा ही सर्वोपरि राजस्थान राज्य भारत स्वीट गाइड। सादडी।

चित्र
 मानवसेवा ही सर्वोपरि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड। सादडी। स्थानीय संघ सादड़ी के द्वारा देसूरी उपखंड स्तर पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित लाभार्थी शिविर एवं राजस्थान दिवस के अवसर पर स्थानीय संघ के स्काउट्स व स्काउटर्स ने निस्वार्थ सेवा कर शिविर में सहभागिता निभाई । वरिष्ठ अध्यापक भानाराम बोरडी ने बताया कि स्थानीय संघ सचिव पुरुषोत्तमपुरी गोस्वामी की जानकारी अनुसार सीबीईओ मोहनलाल बलाई के आदेशानुसार सादड़ी स्थानीय संघ के जंबूरी में भाग लेने वाले दलों ने अपने-अपने स्काउट्स के साथ मिलकर शिविर में लाभार्थियों को मंच व्यवस्था तक लाना, बैठाना, जलपान की व्यवस्था करना, प्रशासन द्वारा दिए गए सभी कार्यों का निष्पादन करना एवं सभी स्काउटर्स के द्वारा भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर  सेवा भावना के साथ निस्वार्थ कार्य किया। इस हेतु उपखंड अधिकारी महोदया द्वारा सभी संस्था प्रधानों , स्काउटर्स व स्काउट्स एवं स्थानीय संघसादड़ी के पदाधिकारियों का आभार प्रदर्शित किया। बलाई ने बताया कि 29 मार्च को दिए गए शॉर्ट नोटिस के आधार पर आज 67 स्काउट्स एवं 12 यूनिट लीडर्स ने इसमें भाग लेकर इस कार्यक्रम को आशातीत ...

ढालोप गांव मे रामनवमी धुमधाम से मनाई।

चित्र
 ढालोप गांव मे रामनवमी धुमधाम से मनाई। ढालोप। ढालोप गांव में प्रथम बार रामनवमी मनाई गई। अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा वरिष्ठ नेता मोहनसिंह नाडोल ने बताया कि ढालोप मे ब्रह्माजी भगवान मंदिर चौक में महामण्डलेश्वर रामाभारतीजी महाराज प्राणी सेवा आश्रम करणवा के सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर एवं अंतर्राष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा वरिष्ठ नेता मोहनसिंह नाडोल ने श्रीराम का पूजन आरती कर एवं विशाल रैली शोभायात्रा को झंडी दीखाकर शुभारंभ किया। ढालोप गांव के ब्रहाजी मंदिर से बस स्टैंड व गांव के बीच मे से होते हुए चौधरियो के बास होते हुए गाजेबाजे, डीजे, कार मोटरसाइकिल, ओपन जीप एवं ट्रेक्टरो मे सवार होकर सभी रामभक्त भाई बहने पुर्ण जोश के साथ गिराली, पदमपुरा,  विरमपुरा माताजी एवं कोटडी गांव से होते हुए रघुनाथपीर धुणी होते हुए वापस ब्रहमाजी मंदिर प्रांगण मे महाआरती एवं प्रसाद वितरण कर जयश्रीराम जयश्रीराम के गगनभेदी नारो की गुंजायमान के साथ मोहनसिंह राजपुरोहित जोशिले उद्बोधन के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह को महिपाल प्रजापत, गोविंद र...

रामनवमीं की पूर्व सन्ध्या पर पीले चावल व पत्रिका वितरण कर शोभायात्रा का निमंत्रण दिया।

चित्र
 रामनवमीं की पूर्व सन्ध्या पर पीले चावल व पत्रिका वितरण कर शोभायात्रा का निमंत्रण दिया। हिन्दू महोत्सव समिति व विश्व हिंदू परिषद के तत्वधान में निकलने वाली रामनवमी शोभा यात्रा की पूर्व संध्या पर कार्यकर्ताओं के द्वारा शोभायात्रा मार्ग में आने वाले समस्त व्यापारी बंधुओं को निमंत्रण दिया । जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर कार्यकर्ता लगे हुए है शोभायात्रा के निमंत्रण हेतु सभी कार्यकर्ता रघुनाथ जी मंदिर से शोभा यात्रा के पूरे मार्ग में ढोल नगाड़े के साथ सभी व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने हेतु आमंत्रण व पिले चावल दिये । रामनवमी की पूर्व संध्या पर रघुनाथ मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया । इस बार की शोभायात्रा में 1000 kg गुलाब के फूलो से  दर्शकों पर दाधीच समाज की तरफ से पुष्प वर्षा की जाएगी । साथ ही इस बार शोभायात्रा में बाहुबली हनुमान जी की 10 फ़ीट के हुनमान की झांकी विशेष रहेगी साथ ही शोभायात्रा में नासिक ढोल, अश्व वाहिनी, ऊँट, 4 अखाड़े, घेर दल, 5 बेंड, सहित 151 के लगभग झांकिया रहेगी । शोभायात्रा सुबह 9:00 बजे रगुनाथ जी मन्दिर से प्रार...

शोक सभा में नाडोल पहुंचे बाली विधायक राणावत। नाडोल (पाली)

चित्र
 शोक सभा में नाडोल पहुंचे बाली विधायक राणावत। नाडोल (पाली) नाडोल कस्बे में गत दिनों दिवंगत समाजसेवी रतनदास वैष्णव को श्रद्धांजलि अर्पित करने को बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत नाडोल स्थित दिवंगत वैष्णव के निवास पर पहूंचे। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को समाजसेवी स्व.श्रीवैष्णव की आमेट स्थित लोडरक्रेन द्वारा कुचलने से दर्दनाक हादसे में मृत्यु हो गई थी। दिवंगत रतनदास वैष्णव की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजनों को ढांढस बंधाया तथा वैष्णव की आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन व्रत रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शोकाकुल परिवार के रमेश कुमार रामढाणी, राजेश वैष्णव, देसूरी उपप्रधान मानवेन्द्रसिंह,  बाली वकील मंडल के हीरसिंह राजपुरोहित, नाडोल व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीशसिंह राजपुरोहित, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल मेवाडा, समाजसेवी विजयराज घाँची, राजेश बोहरा, अशोक जणवा, मेघाराम मेघवाल, भूराराम चौधरी, किरणसिंह बडगुर्जर, सुरेश शर्मा, शिवलाल माली, उम्मेद जोया, मोहन भटनागर, जुगलकिशोर बावल, महेश बोहरा, अशोकपुरी, जीवंदकला पूर्व सरपंच विश्वपालसिंह मेडतिया, प्रवीण ...

सड़क दुर्घटना में कमी के लिए जागरूकता अविष्यक है : एडीएम श्री भाटी

चित्र
  सड़क दुर्घटना में कमी के लिए जागरूकता अविष्यक है : एडीएम श्री भाटी जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक   , 29 मार्च।   जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर के निर्देश में एडमिनिस्ट्रेशन श्री चंद्रभान सिंह भाटी की अध्यक्षता में हुई। प्रारंभ में सदस्य सचिव एवं अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री अन्य वागेला ने गत बैठक कार्रवाई विवरण से अवगत हुए जुड़े प्रस्तुत किए। एडम श्री भाटी ने जिले में हुए सड़क हादसों, उनमें मरने वालों की संख्या, हादसों वाले शहरों की समीक्षा करते हुए कहा कि वैसे भी हर तरह की मौत दुर्घटना में कमी लाने के लिए ग्रेब्रिएट्स से काम करने की संभावना है। लोगों को अधिक से अधिक यातायात सूचनाओं के प्रति जागरूक होना चाहिए। इसके लिए टालम नाके, स्कूल व हाजत स्थलों तथा पंचायत स्तरों पर व्यापक प्रचार प्रसार की जरूरत है। स्कूलों में प्रार्थना के समय यातायात के प्रति सूचना देने के लिए प्रचार सामग्री वितरित करने के साथ ही संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। टोल नाके पर साउण्ड सिस्टम रिसने से वाहन चालकों को आवागमन की जानकारी दी जाती है। उन...

शिवसेना ने जलाया राहुल गांधी का पुतला राहुल गांधी मुर्दाबाद के लगाए नारे

चित्र
 शिवसेना ने जलाया राहुल गांधी का पुतला राहुल गांधी मुर्दाबाद के लगाए नारे वीर सावरकर जी के खिलाफ गलत बयान को लेकर शिवसेना में गहरा आक्रोश *महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे साहेब एवं राजस्थान राज्य प्रमुख लखन सिह पवार के निर्देशानुसार आज शिवसेना पाली जिला प्रमुख तख्तसिंह सोलंकी के नेतृत्व में हृदय स्थल सूरजपोल पर आज राहुल गांधी का पुतला फुंककर राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए* *जिला प्रमुख सोलंकी ने बताया कि शिवसेना पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को शिवाजी सर्कल पर एकत्रित होकर वहां से रैली के रूप में सभी* *शिवसैनिक राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हृदय स्थल सूरजपोल पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया की हर बार कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर जी के खिलाफ गलत बयान बाज़ी की जाती है कभी अपने बयान में कहते हैं कि वीर सावरकर जी को अंग्रेजों की और से पेंशन मिलती थी तो कभी कहते हैं उन्होंने जेल यात्रा के दौरान माफी नामा लिखकर दिया था वीर सावरकर जी किसी एक राज्य के नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत के लिए आदर्श है कांग्रेस हमेशा से ...

युवाओं ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।

चित्र
 कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करने के विरोध में शनिवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष किशोर चौधरी, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणपत पटेल के नेतृत्व में युवाओं ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस भवन से कलेक्ट्रेट, सुरजपॉल चोराहा, लोढ़ा स्कूल से होते हुए वापस कांग्रेस कार्यालय पहुंची। इस मोके पर प्रदेश सचिव गणपत पटेल ने बताया कि वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने पर लगी हुई है। वो कांग्रेस के नेताओ को टारगेट कर रही है। लेकिन कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में सड़क पर विरोध करेगा। और केंद्र सरकार की नाकामयों को आमजन तक लेकर जाएगा। इस मोके पर जिलाध्यक्ष किशोर चौधरी ने कहा कि अब युवा कार्यकर्ता प्रत्येक गांव ढाणी तक जाकर हकीकत जनता के सामने लाएंगे। राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस एकजूट है। और लोकतंत्र के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। इस मोके पर पंस़ सदस्य विजय जोशी, बांगड़ महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष नरेंद्र राठाैड़, जैतारण काॅलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष गजेंद्र गुर्जर, छात्रसंघ उपाध्यक्ष...

पुलिस थाना सदर व साईबर सैल पाली की कार्यवाही ।

चित्र
 पुलिस थाना सदर व साईबर सैल पाली की कार्यवाही । • ग्राम मण्डियां में चौधरियों के बास मे हुई बड़ी नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश । > नकबजनी की वारदात में मुख्य अभियुक्त सुरेन्द्र प्रजापती व माल कय विक्रय करने वाले सोनी सहित 03 मुलजिमानों को किया दस्तयाब । डॉ. श्री गगनदीप सिंगला आई.पी.एस जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि जिले मे हो रही लूट, नकबजनी चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए श्री प्रवीण नूनावत अति. पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशन एवं श्रीमती मंगलेश चुण्डावत उप अधीक्षक पुलिस वृत ग्रामिण के सूपरविजन मे जशवंत सिंह नि.पु. थानाधिकारी सदर व श्री गौतम आचार्य मुआ प्रभारी साईबर सैल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर विशेष निर्देश दिये गये। जिस पर टीम द्वारा मुखबिर तंत्र, व आसूचना संकलन कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए ग्राम मडिया में चौधरियों के बास में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुये नकबजनी की वारदात को अजाम देने वाले सुरेन्द्र प्रजापति पुत्र श्री पुखराज जाति प्रजापत उम्र 20 साल निवासी ग्राम नथावड़ा पुलिस थाना पादूकला जिला नागौर राज हाल बी-128 द्वितिय तल, मानसर...
चित्र
 कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता निलंबित करने के विरोध में  पाली के कांग्रेसजनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यास सर्किल से अम्बेडकर सर्किल तक विरोध मार्च निकाला उसके पस्चात कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।  शनिवार को पाली के पूर्व सांसद  बद्रीराम जाखड़ की ओर से पूर्व निर्धारित होली स्नेह मिलन व पाली को संभाग बनाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करने का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन शुक्रवार को राहुल गांधी की संसद सदस्यता निलम्बित करने के मामले को लेकर ये आयोजन केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन व आक्रोश रैली में तब्दील होगया। लंबे समय बाद जिला मुख्यालय पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता एकजुट नजर आए व भारी संख्या में एकत्रित होकर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। इससे पहले शहर के सुमेरपुर रोड़ स्थित एक गार्डन में जिले भर के सैकड़ों कांग्रेसजन इकट्ठे हुए यँहा पर वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया। यँहा से सभी कांग्रेसजन रैली के रूपमे व्यास सर्किल, अहिंसा सर्किल, नेहरू...

राज्य निर्वाचन आयोग ने निभाया दायित्वः राज्य निर्वाचन आयुक्त

चित्र
  राज्य निर्वाचन आयोग ने निभाया दायित्वः राज्य निर्वाचन आयुक्त दयामूलक अनुग्रह अनुदान के तहत 20 लाख रूपए का चेक सौंपा पाली, 22 मार्च। पंचायतीराज चुनाव 2020 में चुनाव ड्यूटी के दौरान 14वी आरएसी बटालियन के हैडकांस्टेबल श्री भोमाराम (113) का निधन होने पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दयामूलक अनुग्रह अनुदान (एक्स-ग्रेसिया) के तहत स्वीकृत 20 लाख रूपए की राशि का चैक बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री मधुकर गुप्ता ने बुधवार को पाली कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की उपस्थिति में हुए सादे कार्यक्रम में मृतक के आश्रित पुत्र श्री गणेशलाल को सौंपा। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि चुनाव कार्य में ड्यूटी के दौरान हुई वह घटना काफी दुःखद है। परिवार को संबल देना राज्य निर्वाचन निर्वाचन आयोग का दायित्व था, जिसका आज निर्वहन किया गया। आयुक्त ने कहा कि चुनाव अब पहले की तुलना काफी सरल हुए हैं, बावजूद चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों को एहतियात बरतनी होगी। आयोग समय-समय पर स्पष्ट कर चुका है कि चुनाव कार्य के दौरान जहां कानून व्यवस्था संबंधी समस्या हो वहां ...

रावल जोजावर व्यापार संघ अध्यक्ष मनोनीत -

चित्र
 रावल जोजावर व्यापार संघ अध्यक्ष मनोनीत - खिवाड़ा 21 मार्च - निकटवर्ती जोजावर कस्बे के व्यापार एसोसिएशन का चुनाव पांच वर्षो बाद मंगलवार क़ो पूर्व अध्यक्ष घिसूलाल जैन व पूर्व उपाध्यक्ष नाथूसिंह की अध्यक्षता मे सर्वसमिति से सम्पन्न हुए, जिसमे शिवलाल रावल अध्यक्ष, महिपाल सिंह उपाध्यक्ष, गुलाब सिंह राजपुरोहित कोषाध्यक्ष, नरपत जिनगर सचिव,व हीराराम देवासी मंत्री पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए, साथ ही आनंद सोनी, मुलसिह,लक्ष्मण सिँह, मुरलीदास, मुकेश मेघवाल, गणेश चौधरी, देवाराम सुथार, श्रवण अरोड़ा, लाबुराम देवासी, सुरेश चौधरी व रमेश कुमार क़ो सदस्य के रूप मे मनोनीत किए गए, इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि राकेश जैन, व्यापारियों व सहित हिन्दुवीर कार्यकर्त्ताओ ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीओ का माला व साफा पहनाकार स्वागत किया,

रानी-कार्यकाल बढ़ाने के लिए मूख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

चित्र
 कार्यकाल बढ़ाने के लिए मूख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन रानी ब्लॉक के समस्त नर्सिंग कर्मियों ने दिनांक 20/03/2023 को रानी उपखंड अधिकारी को अपने कार्यकाल बढ़ाने ओर संविदा केडर में शामिल करने की माँग के साथ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा ब्लॉक के समस्त यु टी बी नर्सिंगकर्मियों ने गौरव सोनल नर्सिंग ऑफ़िसर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खिंवाडा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया

सामाजिक समरसता क़ो स्थापित करने के लिए बच्चों क़ो विद्या मंदिर मे भेजना चाहिए - सखा महाराज

चित्र
 सामाजिक समरसता क़ो स्थापित करने के लिए बच्चों क़ो विद्या मंदिर मे भेजना चाहिए - सखा महाराज   खिवाड़ा 21 मार्च - आदर्श विद्या मंदिर खिंवाड़ा का वार्षिक उत्सव  संत श्री 1008  सखा महाराज कैलाश आश्रम डायलाना  के सानिध्य मे आयोजित किया गया बताया कि जाति वर्ग में बंटा हिंदू समाज धर्म को कमजोर कर रहा है अतः सामाजिक समरसता को स्थापित करने के लिए अपने विद्यार्थियों को आदर्श विद्या मंदिर में पढ़ने भेजना चाहिए,  समारोह के अध्यक्ष कनकराज जैन ने कहा कि व्यक्ति शिक्षा कहीं भी पा सकता है किंतु राष्ट्रप्रेम , राष्ट्रभक्ति का भाव जगाने के लिए विद्यार्थियों के लिए एक मात्र स्थान आदर्श विद्या मंदिर ही है वार्षिक उत्सव में भगवान श्री राम के जन्म पर आधारित लघु नाटिका , सरस्वती वंदना एवं सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर आधारित नाटकों और नृत्यों का आयोजन किया गया प्रधानाचार्य  अर्जुन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे, तथा इस कार्यक्रम की सराहना की, इस अवसर पर  छोगाराम चौधरी अध्यक्ष स्थानीय प्रबंध समिति, श्रीपाल  वैष्णव सरपंच खिंवाड़ा, ...

तखतगढ़ में सुमेरपुर ब्लॉक के 301 बालक-बालिकाओं को चश्मे वितरित*

चित्र
  नेत्रज्योति अभियान से विद्यर्थियों के जीवन में लौट रही शिक्षा की ज्योति* *- स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय के तहत नेत्रज्योति अभियान* *- तखतगढ़ में सुमेरपुर ब्लॉक के 301 बालक-बालिकाओं को चश्मे वितरित* पाली, 18 मार्च। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के नवाचार स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय अभियान का नेत्रज्योति प्रकल्प दृष्टिदोष से ग्रसित विद्यार्थियों के जीवन मे एक बार शिक्षा की ज्योति जगा रहा है।  नेत्रज्योति प्रकल्प के तहत जिले के विभिन्न ब्लॉक में चिंहित बच्चों को चश्मा वितरण कार्यक्रमो की शृंखला में शनिवार को सुमेरपुर ब्लॉक के तखतगढ़ नगर में निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी श्री हरिसिंह देवल ने की। विशिष्ट अतिथि तखतगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष श्री ललित रांकावत, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी श्री टीमाराम मीणा एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री मनोज नामा रहे। कार्यक्रम में सुमेरपुर ब्लॉक के 301 बच्चों को चश्मे वितरित किये गए।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्री मेहता ने रा...

घाणेराव विद्यालय में शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

चित्र
 घाणेराव विद्यालय में शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित। घाणेराव। घाणेराव विद्यालय में  शांतिलाल सोलंकी उपप्राचार्य, मास्टर ट्रेनर ने बताया कि घाणेराव के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे तीन दिवसीय  शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालाराम प्रजापत द्वारा नई शिक्षा नीति, मास्टर ट्रेनर शांतिलाल सोलंकी द्वारा समावेशी शिक्षा , मास्टर ट्रेनर एवं विशेष शिक्षक बाबूलाल महावर द्वारा सार्वभौमिक शिक्षा, मास्टर ट्रेनर श्रीमती कविता बडगूजर द्वारा दिव्याग  छात्र छात्राओं को राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता बालिकाओं को स्टाईपेन्ड भत्ता, रीडर भत्ता, एस्कॉर्ट भत्ता की जानकारी दी गई, मुकेश कुमार  C. I. साहब देसूरी द्वारा साइबर क्राइम मुक्त समाज का निर्माण होने की जानकारी दी गई, राजाराम चोधरी प्रधानाध्यापक द्वारा दृष्टि बाधित छात्र-छात्राओं को ब्रेललिपि की जानकारी दी गई, तरुणप्रसाद प्रधानाचार्य बालिका विद्यालय घाणेराव द्वारा गुणवत्तायुक्त शिक्षण कार्य की जानकारी दी गई एवं  व्यवस्था में विशेष शिक्षक छगनलाल...

रानी में रोडवेज बस शुरू होने पर लोगों ने जताई खुशी

चित्र
 रानी में रोडवेज बस शुरू होने पर लोगों ने जताई खुशी खुशवीर सिंह जिंदाबाद के लगाए नारे *रानी उपखंड मुख्यालय पर रोडवेज बस आज शुरू हो गई है जिसका भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर प्रातः 7:40 पर रोडवेज पहुंचने पर फालना डिपो मैनेजर जगदीश जी एवं भवानी सिंह जी खींची एवं समाजसेवी राजेंद्र सिंह जी वागोल, ड्राइवर माधव सिंह और संजय जी का नगर वासियों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर भगवान किया गया इस मौके पर महा उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं लोगों ने मारवाड़ क्षेत्रीय विधायक खुशवीर सिंह जी जोजावर के अथक प्रयासों से बस शुरू होने पर खुशवीर सिंह जिंदाबाद खुशवीर सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए गए। वही विधायक ने उपस्थित लोगों से दूरभाष पर बात की तथा आश्वासन दिया कि और भी बसें शुरू कराने का मेरा पूरा प्रयास रहेगा।  *इस मौके पर धर्मेंद्र जैन,बाबूलाल जांगिड़, कपूराराम प्रजापत, रेखा माली, छगन माली, भोमाराम मालवीय, प्रताप मीणा, मालाराम राठौड़ राजेंद्र अग्रवाल, इंदर सिंह राजपुरोहित, हरीश सोनी, कानाराम मेघवाल,भैराराम बंजारा, हिमांशु भाई, सुरेश संघवी, घीसूलाल चितारा, बदरुद्दीन , रमजान भाटी, गणपत मालवीय, निशार डायर, भ...

जिला कलक्टर शुक्रवार को रहे जिले के रानी क्षेत्र के दौरे पर

चित्र
  जिला कलक्टर शुक्रवार को रहे जिले के रानी क्षेत्र के दौरे पर *उपखण्ड ,तहसील कार्यालय व पुलिस थाने का किया औचक निरीक्षण*,*विभिन्न प्रकरणों से जुड़ी फाइलों की जांच कर त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश* *ग्राम पंचायत इटन्दरा चारणान व चाचोड़ी में बरगद के पेड़ के नीचे की जनसुनवाई, ग्रामीणों की परिवेदनाओं के मोके पर ही निस्तारण के दिए निर्देश*, * जिला कलक्टर श्री नमित मेहता शुक्रवार को जिले के रानी क्षेत्र के दौरे पर रहे । जिला कलक्टर ने रानी उपखण्ड व तहसील कार्यालय एवं पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने उपखण्ड व तहसील कार्यालय में राजस्व व भू-आवंटन सहित विभिन्न प्रकरणों से जुड़ी फाइलों व दस्तावेजों की गहनता से जांच की । उन्होंने लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए । श्री मेहता ने निर्देश दिए कि कृषि भूमि पर गैर कृषि उपयोग कार्य करते पाये जाने पर कार्रवाई करे । उन्होंने कहा कि कोर्ट के प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण करें साथ ही उपखंड व ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई प्रभावी रूप से नियमित अंतराल में करे । जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को 31 मार्च से पूर्व शत प्रतिशत राजस्व वसूली करना स...

जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

चित्र
  त्रिस्तरीय जिला स्तर जनसुनवाई आयोजित, 72 से ज्यादा प्रकरणों की हुई सुनवाई जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई को प्रभावी रूप से आयोजित कर परिवादियों को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुँचाने के दिए निर्देश पाली, 16 मार्च। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने निर्देश दिए कि उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई प्रभावी रूप से हो एवं सभी विभागीय अधिकारी जनसुनवाई में मौजूद रहे ताकि परिवादियों व आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुँच सके। जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशीलता वातावरण में आमजन की परिवेदना समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए जिला कलक्टर श्री नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला की मौजूदगी में त्रिस्तरीय जिला जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी कक्ष में वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजन हुआ। जनसुनवाई में 72 से ज्यादा प्रकरणों की सुनवाई हुई। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने जनसुनवाई शिविर में आये आमजन की परिवेदनाएं व समस्याएं सुनी, साथ ही जिला जन अभाव अभियोग व सतर्कता समि...

बजट घोषणाओं की क्रियान्विति व फ्लैगशिप योजनाओं की अधिकारी स्वयं करें मॉनिटरिंग- जिला कलेक्टर

चित्र
  बजट घोषणाओं की क्रियान्विति व फ्लैगशिप योजनाओं की अधिकारी स्वयं करें मॉनिटरिंग- जिला कलेक्टर पाली, 13 मार्च। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति एवं फ्लैगशिप योजनाओं की मॉनिटरिंग संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं करें जिससे कि प्रभावी रिजल्ट आये। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा से संबंधित भूमि आवंटन सहित अन्य कार्यों से जुड़े प्रकरण लंबित नहीं रहे साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए जिससे कि आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। श्री मेहता ने विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभागीय योजनाओं में पाली जिले की रैंकिंग बेहतर रहे । जिला कलक्टर श्री मेहता ने संपर्क पोर्टल, सीएमओ के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी ,जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

स्काउट आन्दोलन की सर्वोच्च योग्यता प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे स्काउटर सोलंकी:

चित्र
 स्काउट आन्दोलन की सर्वोच्च योग्यता प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे स्काउटर सोलंकी:  राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ सादड़ी से रमेश कुमार सोलंकी , स्काउट मास्टर का हिमालय वुड बैज प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ । स्थानीय संघ सादड़ी के सचिव पुरुषोत्तम पुरी गोस्वामी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वारा सोलंकियान में कार्यरत स्काउटर रमेश कुमार सोलंकी ने पुष्कर घाटी अजमेर में स्थित मंडल मुख्यालय प्रशिक्षण केंद्र, अजमेर में राज्य स्तरीय हिमालय वुड बैज प्रशिक्षण दिनांक 26 फरवरी से 4 मार्च तक प्रशिक्षण प्राप्त किया । सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर सोलंकी का सचिव, प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी, ए.एल.टी. जीवाराम, अध्यापक भानाराम बोरडी एवं सहायक सचिव हेमन्त गर्ग द्वारा स्थानीय संघ स्तर पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर पुरुषोत्तम पुरी ने बताया कि हमारे स्थानीय संघ के लिए गर्व की बात है कि हमारे यहां से एक स्काउटर द्वारा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया और उनके अनुभव का लाभ आगे भी स्थानीय स्काउट शिविरों में प्राप्त होगा | सचिव द्वारा आगे बताया गया कि इस...
चित्र
  पाली 10 मार्च,। महर्षि गौतम सुत सेवा समिति हार नगर, पाली के चुनाव शक्ति नगर स्थित निर्वाचन अधिकारी कैलाश त्रिवेदी एवं छगनलाल भारद्वाज के नेतृत्व में सिद्ध करवाए गए। जिसमें मुख्य न्यायाधीश के पद पर अशोक सिवाल, महामंत्री के पद पर योगेशचन्द्र त्रिवेदी एवं कोषाध्यक्ष के पद पर अशोक कुमार व्यास को समाज बंधुओं की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने तीन निर्वाचित निर्वाचितों को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक सिवाल ने उपस्थित सभी समाज बन्धुओं को जय जयकार एवं कहा कि अध्यक्ष पद पर बने हुए वर्तमान में निमार्ण अधीनता के कार्य को प्राथमिकता से पुरा विवरण जाएगा एवं जल्द ही भगवान महर्षि गौतम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ समाज श्रेष्ठ के कार्य को अपनी पहली प्राथमिकता के साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में आने वाले गौतम जयंती पर्व को धुमधाम से मनाए जाने के लिए कानूनी विचार विमश कर गौतम जयंती को हर्षोउल्लास से मनाए जाने का फैसला लिया गया। दुर्गाशकर शर्मा, घनश्याम रोइसवाल, हेमशकर शर्मा, मानकलाल शर्मा, मोटाराम शर्मा, भरत शर्मा, श्रवण कुमार, सूर्य प्रकाश शर्मा, नं...

जिला कलेक्टर ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारियों की ली बैठक

चित्र
  जिला कलेक्टर ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारियों की ली बैठक आपसी सामंजस्य रखते हुए विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण कर बेहतर गुणवत्ता युक्त सड़के बनाने के दिए निर्देश पाली, 08 मार्च। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बुधवार को सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक ली । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपसी सामंजस्य रखते हुए  सड़क निर्माण से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को त्वरित दूर कर बेहतर गुणवत्ता युक्त सड़कें बनाई जाए जैसे कि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।  जिला कलक्टर ने निर्माणाधीन सड़क कार्यो की समीक्षा करते हुए पीएचईडी के अधिकारियों से कहा कि सड़क निर्माण से पूर्व विभिन्न लीकेज की जांच करें एवं लीकेज मिलने पर सड़क निर्माण से पूर्व त्वरित रिपेयर किया जाए । उन्होंने रुडीप के अधिकारियों से सीवरेज कनेक्शन की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सीवरेज कनेक्शन के चेंबर व्यवस्थित हो व आमजन की इससे जुड़ी शिकायतों का समय पर निस्तारण करें । उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि रोड़ रेस्टोरेशन के कार्य हेतु कमेटी का गठन कर जल्द से जल्द स...

बांडी नदी के पास गोदाम में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया पर्दाफाश

चित्र
 बांडी नदी के पास गोदाम में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया पर्दाफाश  मृतक का जीजा ही निकला हत्यारा  हत्याकांड के दोनो आरोपीओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार  पाली  जिला मुख्यालय पर बांडी नदी के पास एक गोदाम में ब्लाइंड मर्डर का पुलिस द्वारा आज पर्दाफाश किया गया  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने मीडिया को बताया कि मृतक राणाराम का जीजा ही मास्टरमाइंड हत्यारा निकला।  म्रतक  के जीजा ने  अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या एवं वारदात को अंजाम दिया  जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के निर्देश से उक्त हत्याकांड को  को गंभीरता से लेते हुए गठित टीम द्वारा गहन अनुसंधान एवं जांच में 30 घण्टे में उक्त आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी पाई।  पुलिस द्वारा इस ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए मृतक के जीजा एवं उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया और इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया ।

धूमधाम से मनाई गई होली के बाद धुलण्डी,कपड़ा फाड़ खेली होली

चित्र
 धूमधाम से मनाई गई होली के बाद धुलण्डी,कपड़ा फाड़ खेली होली जिले के रानी उपखंड सहित जीवन्द कला व आस पास के गांवो में रंगों के त्यौहार होली पर्व को लेकर होली दहन के बाद दूसरे दिन आज गैरियो ने एक दूसरे के घर जाकर रंग बिरंगी गुलाल व रंगों से होली खेलते हुए ढूंढो उसत्व मनाया। तथा एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली खेली। ढूंढो उत्सव का भी हुआ आयोजन प्राचीन परंपरा के अनुसार होली के दूसरे दिन नन्हे दूल्हों को घर घर जाकर गैरियो ने बच्चो को छोटी छोटी लकड़ियां लेकर हरि हरि में हरिया डोल के गीत के साथ बच्चो को ढूंढा। । कपड़ा फाड़ होली का हुआ आयोजन जीवन्द कला में आज धुलण्डी को लेकर कपड़ा फाड़ होली का आयोजन हुआ ,जिसमे सभी लोगो ने एक दूसरे के कपड़े फाड़ते हुए प्राचीन परंपरागत होली खेली। तथा ढोल नगाड़ों के साथ नाचते झूमते नजर आए तथा घर घर जाकर पानी डालकर भव्य होली खेली। सवांददाता जुगल किशोर बावल

मौसम ने बदला मिजाज रानी क्षेत्र हुई बारिश

चित्र
 मौसम ने बदला मिजाज रानी क्षेत्र हुई बारिश जिले के रानी उपखंड क्षेत्र के जीवन्द कलां व आस पास क्षेत्र में आज शाम ढलते ढलते अचानक हुए मौसम के बदलाव के कारण ओलो के साथ तेज़ हवाएं ओ के साथ बारिश हुई है। जिसके कारण आज होने वाले होलिका दहन के समय में भी देरी  हो रही है। तो वही हुई बारिश के कारण ठिठुरन भी शुरू हो गई है। रिपोर्ट जुगल किशोर बावल

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार

चित्र
 2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया कि पुलिस थाना सिरियारी क्षेत्र के करमाल नाका पर दिनांक 05.03.2023 को शाम के समय एक अपाचे मोटरसाईकिल रजि. नं. आरजे 30 एसएन 0659 पर सवार दो व्यक्तियो से तलाशी के दौरान 2 किलो अवैध अफीम का दुध मिलने पर दो मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। घटना :- दिनांक 05.03.2023 को शाम के समय मुखबीर इत्तला पर कामली घाट जिला राजसमंद की ओर से आ रही एक अपाचे मोटरसाईकिल रजि. नं. आरजे 30 एसएन 0659 पर 02 पर सवार दो व्यक्तियो से तलाशी के दौरान 02 किलो अवैध अफीम का दुध मिलने पर मुलजिम 1. हरिदास पुत्र बालुदास जाति वैष्णव उम्र 30 साल निवासी ऐमडी पीएस कांकरोली जिला राजसमंद राज0 2. गोपाल पूर्विया पुत्र शांतिलाल जाति पूर्बिया ब्राहम्ण उम्र 28 साल निवासी कांकरोली पीएस कांकरोली जिला राजसमंद राज० से बरामद कर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जाकर उक्त मुलजिमानो के खिलाफ जुर्म धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण पंजिबद्ध किया गया।

ग्राम चेण्डा व माण्डावास में दिनदहाड़े घर में घुस कर चोरी करने की वारदात का खुलासा ।

चित्र
 ग्राम चेण्डा व माण्डावास में दिनदहाड़े घर में घुस कर चोरी करने की वारदात का खुलासा । चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार। जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया कि प्रार्थी श्री अम्बाराम पुत्र चेनाराम जाति पटेल उम्र 27 साल निवासी नया चेण्डा पुलिस थाना रोहट जिला पाली ने दिनांक 21.02.2023 को उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस मजमून की पेश की कि मैं दिनांक 19.02.2023 को मै रामा गाँव गया हुआ था व मेरे घर के सदस्य खेत में गये हुए थे। घर पर कोई नही था पीछे अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर का ताला तोडकर नगदी व गहने चुराकर ले गये। वगैरा पर प्रकरण संख्या 52 दिनांक 21.02.2023 धारा 454380 भादस में दर्ज कर श्री प्रवीण नायक नूनावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मंगलेश चुण्डावत पुलिस उपधीक्षक पाली ग्रामीण के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी उदयसिह निपु थानाधिकारी रोहट के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी के आधार पर दिन दहाड़े चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्तियों की पहचान कर मुलजिम लक्ष्मणराम पुत्र दलाराम जाति पटेल उम्र 23 साल निवासी घाणा पुलिस थाना...

343 किलो अवैध डोडा पोस्त से भरी एम्बुलेंश ईनोवा जब्त अवैध डोडा पोस्त कि किमत करीब 09 लाख रूपये

चित्र
 343 किलो अवैध डोडा पोस्त से भरी एम्बुलेंश ईनोवा जब्त अवैध डोडा पोस्त कि किमत करीब 09 लाख रूपये जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया कि पुलिस थाना देसूरी क्षेत्र के देसूरी घाणेराव रोड पर दिनांक 04.03.2023 को रात्री में एक ईनोवा एम्बुलेंश को सदेह के आधार पर पीछा कर इनोवा एम्बुलेंश से 343.750 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद मुलजिम अन्धेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घटना :- दिनांक 04.03.2023 को रात्री में अगामी त्यौहारों के मध्य नजर थानाधिकारी पुलिस थाना देसूरी मय जाब्ता के रात्री गस्त कर रहे थे कि देसूरी नाल कि तरफ से एक एम्बुलेंश ईनोवा तेज गति आती हुई नजर आई जो सदिग्ध प्रतित होने पर उसे रोकने का ईशारा किया लेकिन पुलिस जाब्ते को देखकर उक्त एम्बुलेंश इनोवा के चालक द्वारा एम्बुलेंश ईनोवा को तेज गति से भगाकर घाणेराव सादडी के रास्ते ले जाने लगा जिसका थानाधिकारी मय जाब्ता लगातार पीछा किया गया तो उक्त एम्बुलेंश ईनोवा वाहन रेड चिल्ली होटल के पास निर्माणाधीन पुलिये के पास पड़े मिटटी के ढेर में फंस जाने से मुलजिम उक्त एम्बुलेंश ईनोवा वाहन को छोड़कर अन्धेरे में खेतो म...

जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने ली वीडियो कांफ्रेन्स

चित्र
  मुख्यमंत्री बजट घोषणा विकास कार्यां की भूमि आवंटन के प्रस्ताव एक सप्ताह में भेजें : जिला कलेक्टर जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने ली वीडियो कांफ्रेन्स पाली, 04 मार्च।  जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियां तथा सभी उपखण्ड अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बैठक ली। इसमें मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के विकास कार्यों की भूमि आवंटन के प्रस्ताव आगामी सप्ताह में तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष से सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि यह सर्वाधिक प्राथमिकता का कार्य है। राज्य सरकार ने आगामी 16 मार्च तक सभी कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर श्री मेहता ने सभी भू आवंटन अधिकारियों को यह कार्य पूर्ण गंभीरता से लेने तथा अगले सप्ताह के अंत तक हर हाल में प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि समय पर भू आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जा सकें। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने विभाग एवं उपखण्ड वार बजट घोषणा के एक-एक विकास कार्यों के ल...

पाली 3 मार्च। एस.एम.जे.बी.राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय हाउसिंग बोर्ड मे शुक्रवार को रोटरी क्लब पाली की ओर से विभिन्न प्रकार की सामग्री का वितरण किया गया।

चित्र
  पाली 3 मार्च। एस.एम.जे.बी.राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय हाउसिंग बोर्ड मे शुक्रवार को  रोटरी क्लब पाली की ओर से विभिन्न प्रकार की सामग्री का वितरण किया गया।     प्राचार्य श्रीमती शान्ति चौहान ने बताया कि क्लब की ओर से विधालय परिवार को म्यूजिक सिस्टम, पानी की टंकी एवं शिक्षण सामग्री दी गई। इस मोके पर क्लब  अध्यक्ष रोटेरियन राजकुमार मेडतिया ने कहा कि क्लब हमेशा शिक्षा व विधालय विकास के कार्यो के लिए सर्मपित रहा है। उनका प्रथम उद्देश्य ही शिक्षा को बढावा  देने के साथ ही सामाजि सरोकार निभाना है। कार्यक्रम को सचिव वर्धमान भंडारी,पूर्व प्रान्तपाल मनोज सोमाई, पूर्व सह प्रान्तपाल अमरचंद बोहरा, कल्याण जैन,विकास जैन, मूलचंद संकलेचा, नीलकमल दायमा आदि ने भी संबोधित किया। इस मोके पर जूंजाराम पटेल, मीठालाल, वीणा हरवानी,सरिता राजपुरोहित, भगवान दास बाबानी, दर्शना शेखावत, जया कर्मचंदानी, स्नेहा चौधरी, राजकुमारी, कल्पना भंडारी , सोना सिंधी, तेज कंवर, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, अनिता, संजय कुमार सैन समेत विधालय स्टाफ मौजूद रहा। संचालन चन्द्र प्रकाश अगनानी ने किया।

गांधी जी के विचारों में निहित है हर चुनौती का समाधानः जिला कलेक्टर

चित्र
 देश को आजादी दिलाने वाली मजबूती का नाम है महात्मा गांधीः निदेशक गांधी जी के विचारों में निहित है हर चुनौती का समाधानः जिला कलेक्टर जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ पाली, 03 मार्च। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी देश को आजादी दिलाने वाली और हर चुनौती के सामने चट्टान बनकर खडी रहने वाली मजबूती का नाम है। श्री शर्मा शुक्रवार को शांति एवं अहिंसा निदेशालय के तत्वावधान में जाडन मार्ग स्थित जय अंबे फार्म एवं रिसोर्ट परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान पहला राज्य है जहां गांधीजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभाग संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार निदेशालय प्रदेश भर में 2500 वाचनालय शुरू करेगा। साथ ही 50 हजार प्रेरक भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी समय में गांधी दर्शन प्रशिक्षण उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजित होंगे। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांध...

फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित पानी की अवैध डिस्चार्ज की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

चित्र
 फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित पानी की अवैध डिस्चार्ज की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक  जॉइंट एनफोर्समेंट टीमें गठित कर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश पाली, 03 मार्च। फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषित पानी की अवैध स्थानों पर डिस्चार्ज की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली । जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जल्द ही जॉइंट एनफोर्समेंट टीमें गठित करें एवं फैक्ट्रियों से निकलने वाले अवैध प्रदूषित पानी को टैंकरों के माध्यम से नदी व अन्यत्र अवैध स्थानों पर डिस्चार्ज करने पर कड़ी निगरानी रखें। श्री मेहता ने निर्देश दिए कि एनफोर्समेंट टीमें देर रात्रि तक गश्त करें एवं मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर टैंकरों की जांच करें उन्होंने लिप्त पाए जाने पर टैंकर को जब्त कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को कहा कि वे फैक्ट्री संचालकों से दूषित पानी को तय स्थान पर ही डिस्चार्ज करवाना सुनिश्चित करवाये । बैठक में पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण श्...

आयुर्वेद नर्सेज, एएनएम व आशा सहयोगियों का प्रशिक्षण

चित्र
 आयुर्वेद नर्सेज, एएनएम व आशा सहयोगियों का प्रशिक्षण पाली -आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के परिक्षेत्र में कार्यरत आयुर्वेद नर्स, कम्पाउंडर, एएनएम एवं आशा सहयोगियों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को अग्रसेन भवन पानी दरवाजा, पाली में शुरू हुआ। प्रारंभ में उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ योगेंद्रकुमार दीक्षित ने भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। विभाग के सहायक निदेशक डॉ.बजरंगलाल शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित आयुर्वेद नर्स/कंपाउंडर, चिकित्सा विभाग के ए.एन.एम. एवं आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की उपादेयता तथा शिविर अवधि में विषय विशेषज्ञ द्वारा दिये जाने वाले व्याख्यान के विषय में जानकारी दी। ंआयुर्वेद-विभाग की योजनाओं व आयुर्वेद के सिद्धांतों का प्रचार प्रसार कर अधिक से लोगों तक लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। प्रशिक्षण के संयोजक जिला चिकित्सालय पाली के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवकुमार शर्मा, रिसोर्स पर्सन डा चन्द्रप्रकाश सेन, डॉ. वेदप्रकाश कौशिक, डॉ...