स्काउट आन्दोलन की सर्वोच्च योग्यता प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे स्काउटर सोलंकी:

 स्काउट आन्दोलन की सर्वोच्च योग्यता प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे स्काउटर सोलंकी: 

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ सादड़ी से रमेश कुमार सोलंकी , स्काउट मास्टर का हिमालय वुड बैज प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ । स्थानीय संघ सादड़ी के सचिव पुरुषोत्तम पुरी गोस्वामी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वारा सोलंकियान में कार्यरत स्काउटर रमेश कुमार सोलंकी ने पुष्कर घाटी अजमेर में स्थित मंडल मुख्यालय प्रशिक्षण केंद्र, अजमेर में राज्य स्तरीय हिमालय वुड बैज प्रशिक्षण दिनांक 26 फरवरी से 4 मार्च तक प्रशिक्षण प्राप्त किया । सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर सोलंकी का सचिव, प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी, ए.एल.टी. जीवाराम, अध्यापक भानाराम बोरडी एवं सहायक सचिव हेमन्त गर्ग द्वारा स्थानीय संघ स्तर पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर पुरुषोत्तम पुरी ने बताया कि हमारे स्थानीय संघ के लिए गर्व की बात है कि हमारे यहां से एक स्काउटर द्वारा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया और उनके अनुभव का लाभ आगे भी स्थानीय स्काउट शिविरों में प्राप्त होगा | सचिव द्वारा आगे बताया गया कि इस प्रशिक्षण में  पाली जिले से मात्र दो स्काउटर का चयन हुआ। पाली स्काउट सी.ओ. गोविन्द मीणा ने दूरभाष पर सचिव व स्काउटर सोलंकी को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीपल रोड स्थित गोपालवाड़ी मोड पर फिसलने से सदक दुर्घटना हो गई।

डायलाना खुर्द की महिलाओं ने स्कूल क्रमोन्नत को लेकर स्थानीय विधायक खुशीवर सिंह को ज्ञापन सौंपा

आज रानी पर भगत की कोठी पुणे एक्स प्रेस का ठहराव हुआ

ईमानदारी आज भी जिन्दा हैं। नाडोल।

नाड़ोल में मातारानी भटियाणी पंचम वर्षगांठ महोत्सव आज से तैयारियां जोरों पर

गहलोत सरकार का बजट

बेड़ा गांव देवासी समाज के लोग भगवान द्वारिकाधीश की परिक्रमा कर आज महाप्रसादी मे उमड़े लोग प्रसादी का आयोजन हुआ

अनैतिक देह व्यापार व मानव दुराचार मे लिप्त संगठित गिरोह का मुख्या भगवान सैनी गिरफतार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त केलिए बाली क्षेत्र नाना, बेडा, से सैकड़ों कार्यकर्ता बधाई दी .

2 किलो अवैध अफीम का दुध बरामद मय एक मोटर साईकिल व दो मुलजिम गिरफ्तार